Samsung ने Galaxy Z Fold 6 Special Edition (SE) को अक्टूबर में दक्षिणी कोरिया में लॉन्च किया और अब कंपनी ने इस फ़ोन को चीन में Samsung W25 के नाम से पेश किया है। 7 नवंबर के लॉन्च के बाद आखिरकार ये फ़ोन वहाँ लोगों के हाथों में नज़र आया और ये वाकई Fold 6 से पतला है और इसकी क्रीज़ लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही है, क्योंकि Galaxy Z Fold 6 SE जुलाई में आये Fold 6 के मुकाबले में हुए भी कम दिखती है।
ये पढ़ें: ये पढ़ें: 20,000 से कम में AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले फ़ोन
प्रचलित टिपस्टर Ice Universe ने फ़ोन के लॉन्च से पहले ही इसकी क्रीज़ को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि सैमसंग ने Fold 6 SE मॉडल में क्रीज़ को कम करने में काफी अच्छा काम किया है (they have done a good job in crease control, better than ever)। इसके बाद अब इन्होंने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसकी क्रीज़ पहले कुछ सेकेंडों में तो दिखती ही नहीं है, केवल किसी किसी एंगल से नज़र आ रही है। इस वीडियो में इस स्पेशल एडिशन फ़ोन में साधारण Fold 6 के मुकाबले क्रीज़ को काफी कम करने की सैमसंग की कोशिश साफ़ दिखती है।
ये पढ़ें : Mediatek Dimensity 7300 के साथ आने वाले मोबाइल फ़ोन
इसके अलावा Ice Universe ने Galaxy Z Fold 6 SE को अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ रखकर भी दिखाया है, जिसमें स्क्रीन ऑफ करने पर इसकी क्रीज़ थोड़ी नज़र आती है, लेकिन फिर भी अपने प्रतियोगी OnePlus Open से काफी बेहतर नज़र आ रहा है। नीचे मौजूद वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों स्मार्टफोनों की स्क्रीन ऑफ है और इसमें OnePlus Open की क्रीज़ Galaxy Z Fold 6 SE की क्रीज़ के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा दिख रही है।
Galaxy Z Fold 6 SE को कंपनी कोरिया और चीन में लॉन्च कर चुकी है, लेकिन इस स्मार्टफोन के भारत में आने का अंदेशा नहीं है, मगर ये उम्मीद की जा सकती है कि अगले साल Galaxy Z Fold 7 में हमें ऐसी ही या इससे भी बेहतर क्रीज़ देखने को मिले।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।