Samsung ने आज 10 जुलाई 2024 को इस साल का अपना दूसरा Samsung Galaxy Unpacked Event 2024 आयोजित किया है। ये इवेंट पेरिस में हुआ, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है। इस इवेंट में कंपनी के सबसे ख़ास प्रोडक्ट रहे – नए फोल्डेबल फ़ोन Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6। इन दोनों स्मार्टफोनों में हार्डवेयर को लेकर बहुत अधिक अंतर नहीं है, लेकिन इस बार ये नए Galaxy AI हे साथ आये हैं, जिससे फोल्डेबल फोनों में AI का प्रवेश हो गया है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Honor 200 सीरीज़ 18 जुलाई को होगी भारत में लॉन्च – सामने आये मुख्य स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 कीमत
कंपनी द्वारा Galaxy Z Fold 6 को तीन स्टोरेज वैरिएंट्स और Galaxy Z Flip 6 को दों स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है –
Galaxy Z Fold 6 की कीमत
- 12GB + 256GB – EUR 2,200 (लगभग 1,96,000 रुपये)
- 12GB + 512GB – EUR 2,330 (लगभग 2,06,000 रुपये)
- 12GB + 1TB – EUR 2,580 (2,30,000 रुपये)
Galaxy Z Flip 6 की कीमत
- 12GB + 256GB – EUR 1,330 (लगभग 1,18,000 रुपये)
- 12GB + 512GB – EUR 1,450 (लगभग 1,30,000 रुपये)
दोनों फोन की सबसे खास बात है, कि इनमें Galaxy AI Features बंडल मिलने वाला है, जिसमें Gemini, Circle to Search, Interpreter, Live Translate, Photo Assist, Portrait Studio, Instant Slow-mo, Sketch to image, Composer, Note Assist, और PDF overlay translation जैसे AI फीचर्स को शामिल किया गया है। आगे दोनों फ़ोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 7.6 इंच का 2160×1856 (QXGA+) रिजॉल्यूशन वाला डायनेमिक AMOLED 2X LTPO इनर डिस्प्ले और 6.3 इंच का 986 x 2376 पिक्सल्स वाला HD+ फ्रंट डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में LTPO पैनलों के साथ रिफ्रेश रेट को 1-120Hz के बीच कंटेंट के अनुसार इस्तेमाल किये जा सकते हैं। फ़ोन Snapdragon 8 Gen 3 Galaxy प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Adreno GPU का उपयोग किया गया है। इस फ़ोन में 12GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज ऑप्शंस दिए गए हैं।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा, और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, और डिस्प्ले के अंदर f/1.8 aperture के साथ 4 मेगापिक्सल अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 4,400 mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.7 का 2640 x 1080 (FHD+) रिसोल्यूशन वाला Dynamic AMOLED 2X इनर डिस्प्ले, और बैक पैनल पर 720 x 748 रिसोल्यूशन के साथ 3.4 का Super AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फ़ोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, इसके अतिरिक्त इसमें 12GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB, 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें भी ग्राफ़िक्स के लिए Adreno GPU का उपयोग किया गया है।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फ़ोन में 4000 mAh की बैटरी मिल जाती है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, और USB 3.2 Gen 1 जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
ये पढ़े: Xiaomi 10वीं एनिवर्सरी पर कंपनी ने पेश किये 5 शानदार प्रोडक्ट्स; Redmi 13 भी शामिल
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।