Samsung फरवरी में अपनी नयी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज़ लेकर आने वाला है। खबर तो ये थी कि हर बार से अलग इस बार Samsung सभी फोनों में Exynos चिप देगा, लेकिन अब बेस और Plus मॉडल में Samsung का नया Exynos 2500 चिप आने के आसार हैं और Ultra मॉडल को कंपनी Snapdragon 8 Elite के साथ पावर करेगी। दरअसल, खबर ये है की Galaxy S25 और S25 Plus के लिए भरपूर मात्रा में Exynos 2500 चिप बनाने में कंपनी को समस्या आ रही है और कंपनी इसका जो कारण दे रही है, वो भी काफी विचित्र है, आइये जानते हैं कैसे।
ये पढ़ें: Mediatek Dimensity 7300 के साथ आने वाले मोबाइल फ़ोन
दरअसल, खबरें ये हैं कि Samsung को इस नए चिप की प्रोडक्शन में चुनौतियाँ आ रही हैं। सामने आयी नई इंडस्ट्री रिपोर्टों की मानें तो, दक्षिण कोरिया में कर्मचारी के लिए एक हफ्ते में 52 घंटे तक काम करने सीमा है और इस सीमा के चलते कंपनी आने टाइम लिमिटे में इस चिप के प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं कर पा रही है।
Samsung पहले अपने नए चिप Exynos 2500 के साथ ही इस नयी सीरीज़ को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में था, लेकिन अब कंपनी ने Galaxy S25 Ultra के लिए नए Snapdragon 8 Elite को चुनने का निर्णय लिया है। इससे यह साफ होता है कि नए Exynos चिप की परफॉरमेंस 2025 में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोनों के लिए अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा। हालांकि फिर भी बेस और Plus मॉडल में यही देखने को मिल सकता है और इसका भी एक ख़ास कारण है।
दक्षिण कोरिया में एक कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन तक आठ घंटों तक काम करने के अलावा 12 घंटे का ओवरटाइम भी कर सकता है। हमारा कहने का मतलब है कि वहाँ कर्मचारी के लिए 52 घंटे के कार्य-सप्ताह का नियम है, जो Samsung की Exynos बनाने वाली टीम के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा बन गया है। इस सीमा के कारण सैमसंग के इंजीनियरों को इस चिप का विकास करने के अलग अलग चरणों के दौरान काम रोकना पड़ रहा है, जिससे काम अधूरे रह जाते हैं।
लेकिन ऐसे में Galaxy S25 सीरीज़ में कौन से चिपसेट होंगे ?
रिपोर्टों के अनुसार केवल Galaxy S25 Ultra में ही Snapdragon 8 Elite होगा, क्योंकि इसकी लागत लगभग $200 है, जो अन्य मॉडलों के लिए काफी ज़्यादा है। वहीँ Galaxy S25 और Galaxy S25+ में Exynos 2500 या Dimensity 9400 हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।