Samsung Galaxy S25 Series की एंट्री भारतीय बाज़ार में होने ही वाली है। इसके लॉन्च से पहले ही आसार लगाए जा रहे हैं कि इस बार इन फोनों की कीमतों में बढ़ोतरी दिखेगी। लेकिन अगर आप सस्ते दामों में Samsung के प्रीमियम फ्लैगशिप फोनों का मज़ा उठाना चाहते हैं, तो जान लीजिये कि इस सीरीज़ के लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही Samsung ने अपने एक अन्य फ्लैगशिप फ़ोन की कीमतों को काफी कम कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24 की, जो इस समय 29,000 रुपये की छूट के साथ आपको मिल सकता है।
यह पढ़ें: एक्सक्लूसिव – देखें Samsung Galaxy S25 Slim का अल्ट्रा थिन डिज़ाइन
Samsung Galaxy S24 29,000 रुपए सस्ता हुआ
Samsung Galaxy S24 भारत में 79,999 रुपए की कीमत पर आया था और अब ये Amazon व Flipkart पर 29,000 रुपए की छूट के साथ 50,999 रुपए में उपलब्ध है। साथ ही अगर आप किसी अन्य फ़ोन को एक्सचेंज में दें तो आप इसे और भी कम लगभग 45,000 रुपए के आस – पास पा सकते हैं। इस कीमत पर इससे अच्छी डील मिलना मुश्किल है।

Samsung Galaxy S24 स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 में 6.2-इंच LTPO Dynamic AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फ़ोन Exynos 2400 प्रोसेसर पर काम करता है और साथ में 8GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 10MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं बैटरी इसमें 4000mAh की है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हमारी राय
Samsung Galaxy S24 का रिव्यु हमने किया है और हम ये ज़रूर कहेंगे कि लगभग 30,000 के डिस्काउंट के साथ इस फ़ोन आयी ये डील बेहद अच्छी है। इसमें आपको 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे, जिनके साथ ये फ़ोन 2031 तक अपडेटेड रहेगा। अगर आप कम दाम में एक भरोसेमंद ब्रैंड के फ्लैगशिप फ़ोन का अनुभव चाहते हैं, तो इस डील को हाथ से न जाने दें। इस फ़ोन का 256GB वैरिएंट भी इस समय 55,250 रुपए का मिल रहा है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।