Home न्यूज़ Samsung Galaxy S10 सीरीज हुई इंडिया में लांच; Galaxy Watch और Galaxy...

Samsung Galaxy S10 सीरीज हुई इंडिया में लांच; Galaxy Watch और Galaxy Buds भी किये पेश

0

सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप S10-सीरीज स्मार्टफोन को इंडिया में आज आधिकारिक रूप से लांच कर दिए गये है। DJ Koh, सैमसंग मोबाइल डिवीज़न के चीफ ने नयी दिल्ली में Samsung Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e को पेश किया है। साउथ कोरिया की कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ Galaxy Watch Active और Galaxy bud को भी लांच किया है। (Read in English)

Galaxy S10 Plus, S10 और S10e के फीचर

  • नयी इनफिनिटी-O AMOLED स्क्रीन इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण है। सैमसंग ने यहाँ पर ब्लू-लाइट को भी 42% तक कम कर दिया है।
  • Galaxy S10 WiFi 6 के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है।
  • अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर सभी तरह की कंडीशन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह नयी डिवाइस 12GB रैम और 1.5TB स्टोरेज के साथ पेश की गयी है।
  • सैमसंग ने यहाँ पर गेमिंग परफॉरमेंस पर भी काफी काम किया है।
  • फ़ास्ट चार्जिंग 2.0 36% तेज़ी से डिवाइस को चार्ज करती है जिसके साथ आपको बेहतर कनेक्टिविटी, Wi-Fi आदि सुविधाएँ भी दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy A50 का क्विक रिव्यु; किफायती कीमत में काफी आकर्षक फीचर

Samsung Galaxy S10 Plus, S10 और S10e की प्राइस

मॉडल Galaxy S10+ Galaxy S10 Galaxy S10e
12GB रैम + 1TB स्टोरेज 1,17,900 रुपए
8GB रैम + 512GB स्टोरेज 91,990 रुपए 84,990 रुपए
8GB रैम + 128GB स्टोरेज 73,900 रुपए 66,900 रुपए
6GB +  128GB स्टोरेज 55,900 रुपए

Samsung Galaxy S10-सीरीज उपलब्धता और ऑफर

जिन लोगो ने स्मार्टफोन को प्री-बुक कर दिया है उनके लिए डिवाइस की शिपिंग आज 6 मार्च से शुरू हो जाएगी। जबकि सेल 8 मार्च से शुरू होगी।

जिन यूजरों ने Samsung Galaxy S10 को प्री-बुक किया है वो Galaxy Watch और Galaxy Buds को क्रमशः 9,999 रुपए और 2,999 रुपए में खरीद सकते है। अन्य प्री-बुकिंग ऑफर में HDFC बैंक कैशबैक ऑफर के अलावा 15,000 रुपए का अपग्रेड बोनस भी दिया गया है। इसके अलावा EMI ऑप्शन तो है ही।

Samsung S10 सीरीज की सेल Flipkart, Amazon India, Paytm Mall और Tata Cliq पर शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy M30 का हिंदी रिव्यु: Redmi Note 7 Pro को देगा मात?

Samsung Galaxy S10-सीरीज की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy S10 Plus Samsung Galaxy S10 Samsung Galaxy S10E
डिस्प्ले 6.4-इंच, 1440 x 3040 पिक्सेल (QHD+), AMOLED HDR 10, गोरिल्ला ग्लास 6 6.1-इंच, 1440 x 3040 पिक्सेल (QHD+), AMOLED HDR 10, गोरिल्ला ग्लास 6 5.8-इंच, 1080 x 2280 पिक्सेल (QHD+), AMOLED HDR 10, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर
  • Exynos 9820 ओक्टा-कोर (8 nm) 2×2.7 GHz Mongoose M4 + 2×2.3 GHz Cortex-A75 + 4×1.9 GHz Cortex-A55

 

रैम 12GB/8GB 8GB 8GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 1TB, 512GB तक बढ़ा सकते है (हाइब्रिड स्लॉट) 512GB, 512GB तक बढ़ा सकते है (हाइब्रिड स्लॉट) 256GB, 512GB तक बढ़ा सकते है(हाइब्रिड स्लॉट)
सॉफ्टवेयर                                  एंड्राइड 9.0 पाई आधारित One UI
रियर कैमरा
  • प्राइमरी: 12 MP, f/1.5-2.4, 26mm (वाइड), 1/2.55″, 1.4µm, ड्यूल पिक्सेल PDAF, OIS
  • टेलीफ़ोटो: 12 MP, f/2.4, 52mm (टेलीफ़ोटो), 1/3.6″, 1.0µm, AF, OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
  • अल्ट्रावाइड: 16 MP, f/2.2, 12mm
  • प्राइमरी: 12 MP, f/1.5-2.4, 26mm (वाइड), 1/2.55″, 1.4µm, ड्यूल पिक्सेल PDAF, OIS
  • टेलीफ़ोटो: 12 MP, f/2.4, 52mm (टेलीफ़ोटो), 1/3.6″, 1.0µm, AF, OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
  • अल्ट्रावाइड: 16 MP, f/2.2, 12mm
  • प्राइमरी: 12 MP, f/1.5-2.4, 26mm (वाइड), 1/2.55″, 1.4µm, ड्यूल पिक्सेल PDAF, OIS
  • अल्ट्रावाइड: 16 MP, f/2.2, 12mm
फ्रंट कैमरा
  • 10 MP, f/1.9, ड्यूल पिक्सेल PDAF
  • 8 MP, f/2.2, डेप्थ सेंसर
10 MP, f/1.9, ड्यूल पिक्सेल PDAF 10 MP, f/1.9, ड्यूल पिक्सेल PDAF
वजन 175 ग्राम 157 ग्राम 150 ग्राम
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, डॉल्बी अट्मॉस, ड्यूल बैंड Wi-Fi, IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, स्टीरियो स्पीकर, USB 3.1 टाइप-C पोर्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, डॉल्बी अट्मॉस, ड्यूल बैंड Wi-Fi, IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, स्टीरियो स्पीकर, USB 3.1 टाइप-C पोर्ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, डॉल्बी अट्मॉस, ड्यूल बैंड Wi-Fi, IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, स्टीरियो स्पीकर, USB 3.1 टाइप-C पोर्ट
बैटरी 4100mAh, फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग 3400mAh, फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग 3100mAh, फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version