Samsung Galaxy M35 रिव्यु: क्या ये किफ़ायती स्मार्टफोन बाज़ार में होगा सबसे आगे ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung ने पिछले महीने ही Galaxy M35 को भारत में लॉन्च किया है और ये फ़ोन Amazon Great Freedom Festival Sale में पहली बार लोगों तक पहुंचा। ये बजट फ़ोन 17,999 की शुरूआती कीमत पर आया है और इसकी बड़ी 6000mAh बैटरी और इस कीमत पर NFC सपोर्ट जैसे फीचरों ने भी लोगों को फ़ोन की तरफ आकर्षित किया। हालांकि इसमें M34 वाला ही बेसिक कैमरा सेटअप है, लेकिन वहीँ चिपसेट को अपग्रेड किया गया है। अब इन सब स्पेसिफिकेशनों के साथ क्या ये फ़ोन अपने फैंस का दिल जीत पायेगा, वो भी तब जब इसी कीमत पर iQOO Z9, OnePlus Nord CE4 जैसे स्मार्टफोन पहले से उपलब्ध हैं? आइये इस Samsung Galaxy M35 रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।  

खूबियाँ

  • अच्छी AMOLED डिस्प्ले
  • इस बजट में स्मूथ परफॉरमेंस
  • 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • NFC सपोर्ट

कमियाँ

  • साधारण डिज़ाइन
  • फ़ोन थोड़ा भारी है
  • चार्जिंग स्पीड धीमी है
  • कैमरा और बेहतर हो सकता था

Samsung Galaxy M35 की कीमतें

  • 6+128GB – 19,999 रुपए
  • 8+128GB – 21,499 रुपए
  • 8+256GB – 24,499 रुपए

Samsung Galaxy M35 रिव्यु- डिज़ाइन और बिल्ड

Galaxy M35 5G के डिज़ाइन में ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। कंपनी इस साल के सभी Samsung फोनों में वही डिज़ाइन की परिभाषा इस्तेमाल कर रही है, जो पहले आये Samsung Galaxy S-सीरीज़ फोनों में है। इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले में भी इसमें बहुत छोटे बदलाव ही नज़र आते हैं। 

फ़ोन हाथ में पकड़ने पर मुझे काफी चौड़ा लगा, लेकिन शायद मैं इससे पहले थोड़े छोटे साइज़ का फ़ोन इस्तेमाल कर रही थी, इसीलिए। लेकिन वज़न में ये वास्तव में थोड़ा भारी है, इसका वज़न 222 ग्राम है। हालांकि इसमें 6000mAh की बैटरी को देखते हुए, ये समझा जा सकता है। मुझे ये फ़ोन नीले रंग में मिला है और प्लास्टिक पैनल पर एक टेक्सचर जैसी फिनिश दिखती है, लेकिन हाथ लगाने पर ये स्मूथ है। ऊपर की ओर तीन कटआउट में तीन कैमरे हैं और उनके ठीक सामने एक फ़्लैश लाइट है। वहीँ निचले हिस्से पर काफी सफाई से Samsung का लोगो है। इस पर फिंगरप्रिंट बहुत आसानी से नहीं लगते हैं, लेकिन थोड़े समय के इस्तेमाल के बाद आपको कुछ दिखाई देंगे। बुरी बात ये है कि इनसे बचाव के लिए कवर फ़ोन के साथ नहीं मिलेगा और आपको ख़रीदना पड़ेगा। 

इसमें सामने की तरफ 6.6-इंच की डिस्प्ले है और उसमें आपको पंच-होल कैमरा मिलेगा रियर पैनल और स्क्रीन के बीच में प्लास्टिक फ्रेम है, जिसके दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं और ये पावर बटन कपैसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर का काम भी करता है। बायीं तरफ आप सिम लगा सकते हैं। वहीँ नीचे माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर हैं और ऊपर की एज पर सेकेंडरी माइक्रोफोन है। 

फोन का ये रंग युवाओं के लिए काफी आकर्षक हो सकता है, लेकिन अगर आपको ये गहरा रंग पसंद नहीं आता, तो इसमें हल्का नीला और ग्रे रंग के विकल्प भी उपलब्ध हैं। 

कुल मिलाकर, फ़ोन का डिज़ाइन साधारण है और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है, लेकिन ये थोड़ा वज़नी और 9.1mm के साथ थोड़ा मोटा है। वहीँ इस कीमत पर Nord CE4 Lite और iQOO Z9 जैसे फ़ोन, थोड़े ज़्यादा स्टाइलिश और स्लिम प्रोफाइल के साथ बेहतर दिखते हैं।

Samsung Galaxy M35 रिव्यु- डिस्प्ले

इस फ़ोन में 6.6-इंच की फुल एचडी+ इनफिनिटी-ओ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फ़ोन में 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस है और इसके साथ ये  ब्राइट लगती है। बाहर की रौशनी में आप फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बहुत तेज़ धूप में थोड़ी मुश्किल होती है, हालांकि ये आम बात है। AMOLED पैनल के साथ स्क्रीन पर रंग अच्छे नज़र आते हैं और आप इसमें गहरे काले रंगों को साफ़ पहचान पाएंगे। 

डिफ़ॉल्ट सेटिंग में ये Vivid कलर प्रोफाइल पर आएगा, जिसमें रंग थोड़े वाइब्रेंट हैं, अगर आपको बिलकुल प्राकृतिक रंग चाहिए, तो Natural कलर प्रोफाइल चुन सकते हैं और इनमें वाइट बैलेंस को सेट कर सकते हैं।  एक अच्छा अपग्रेड जो इसमें मिलता है, वो ये है कि M34 के मुकाबले कंपनी ने इसमें से नौच को हटा दिया है। साथ ही फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी है, जिसके साथ एनीमेशन, स्क्रॉलिंग जैसी चीज़ें काफी स्मूथ लगती हैं। हालांकि गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के  दौरान फ़ोन 60Hz पर चलने लगता है। इसके अलावा इसमें आपको डार्क मोड, Always-On डिस्प्ले मोड भी मिलते हैं। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए सैमसंग ने यहां कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ को चुना है, जिसके साथ मज़बूती बढ़ है और जो इस कीमत पर ज़्यादातर फोनों में नहीं है। लेकिन वहीँ इसमें बेज़ेल अन्य फोनों के मुकाबले थोड़े-से  मोटे हैं, लेकिन साथ ही हम ये भी कहेंगे, कि अन्य फोनों के मुकाबले सैमसंग के फोनों में कलर रिप्रोडक्शन सबसे बेहतर होता है। अगर आप बेज़ेलों को नज़रअंदाज़ करें, तो ये डिस्प्ले आपको ज़रूरी पसंद आएगी।  

Samsung Galaxy M35 रिव्यु- कैमरा

Galaxy M35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और ये भी इस कीमत पर कम ही देखने को मिलता है। 20,000 के बजट में अधिकतर फ़ोन ड्यूल रियर सेंसर के साथ ही आते हैं। Samsung ने अपने इस बजट फ़ोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ आया है, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस (f/2.2) है और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है। वहीँ सेल्फी के लिए 13MP का पंच-होल फ्रंट कैमरा (f/2.2) है। 

इसके प्राइमरी कैमरा से शुरुआत करते हैं, ये दिन के समय में अच्छी फोटो क्लिक करता है, जिनमें डायनामिक रेंज अच्छी और डिटेल काफी अच्छी मिलती हैं, हालांकि रंग थोड़े ज़्यादा चटक या वाइब्रेंट दिखते हैं। जैसे कि आप नीचे लैंप वाली फोटो में देख सकते हैं, इसमें आसमान का रंग वास्तव से बहुत अधिक नीला और पेड़ बहुत ज्यादा हरा है। किसी किसी डिटेल भी सॉफ्ट हो जाती है, जैसे नीचे सफ़ेद फूल का रंग तो सही है, लेकिन थोड़ा ज़ूम करने पर डिटेल में कमी दिखने लगती है।

वहीँ रात के समय प्राइमरी सेंसर रंगों को थोड़ा बदल देता है और  फोटो में नॉइज़ भी दिखती है। साथ ही OIS होने के बाद भी रात में स्टैबिलाइज़ेशन में परेशानी होती है। इसमें Night मोड उपलब्ध है, लेकिन उससे कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता है। कुल मिलाकर इस बजट में प्राइमरी सेंसर से मुझे कोई शिकायत नहीं है, अगर थोड़ी ठीक रौशनी है, तो आपको अच्छी सोशल मीडिया तस्वीरें देने में सक्षम है। 

सीन के अलावा जब आप इंसानों की फोटो क्लिक करते हैं, तो भी फोटो अच्छी आती है, लेकिन यहां भी अच्छी रौशनी की ज़रुरत है, अच्छी बात ये है कि कैमरा स्किन टोन से कोई छेड़-छाड़ नहीं करता है। 

वहीँ इस फ़ोन के कैमरा में सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें आपको अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल रहा है, जो इस बजट में आप अधिकतर फोनों में से गायब है। इसका 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिन की रौशनी में एवरेज फोटो लेता है, जिनमें रंग अच्छे तो दिखते हैं, लेकिन कई बार प्राइमरी सेंसर से लिए गए कैमरा से थोड़े अलग दिखते हैं, साथ ही इनमें डिटेलिंग भी थोड़ी कम आती है।   

इसके सेल्फी सेंसर की बात करें तो, 13MP का ये कैमरा स्किन टोन को काफी प्राकृतिक ढंग से कैप्चर कर पाता है। अच्छी लाइट में डिटेलिंग भी मिलती है, लेकिन एज डिटेक्शन उतनी अच्छी नहीं है। 

इस फ़ोन के साथ आप फ्रंट और रियर, दोनों कैमरा से आप 30fps पर 4K रेज़ॉल्यूशन में रिकॉर्ड कर सकते हैं। रियर कैमरा के साथ 60fps पर 1080p में भी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीँ अल्ट्रा वाइड में वीडियो शूटिंग करनी है, तो वो भी आप 30fps अपर 1080p में कर पाएंगे। इसमें एक Super steady मोड भी है, जिसके साथ स्टैबिलाइज़ेशन थोड़ा बेहतर होता है। वीडियो बनाते समय आप प्राइमरी से अल्ट्रा वाइड कैमरा में या फ्रंट कैमरा में भी स्विच कर सकते हैं। वीडियो क्वालिटी भी इस कीमत के अनुसार अच्छी मिलती है, हालांकि कॉन्ट्रास्ट इनमें बहुत अच्छा नहीं मिल पाता और लो-लाइट में क्वॉलिटी थोड़ी और कम जाती है।

Samsung Galaxy M35 रिव्यु- सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

Samsung ने इसके प्रीडिसेस्सर M34 (Exynos 1280) के मुकाबले Galaxy M35 में ओक्टा कोर Exynos 1380 चिपसेट दिया है, जो कि एक 5nm प्रोसेस पर डिज़ाइन चिपसेट है। हालांकि इसके साथ कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ फ़ोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज उपलब्ध है। इसमें मौजूद माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप स्टोरेज को और भी बढ़ा सकते हैं। 

परफॉरमेंस की बात करें तो, मैं लगभग 10 दिनों से फ़ोन का इस्तेमाल कर रही हूँ और मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं आयी है। ऐप खोलना, बंद करना, कई ऐप्स के साथ मल्टी-टास्किंग, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, WhatsApp, मेल, इत्यादि सब कुछ काफी स्मूथ चला। इसके बेंचमार्क के नतीजे भी इस कीमत पर उपलब्ध OnePlus Nord CE4 Lite से बेहतर हैं।  

अगर आप गेमिंग ज़्यादा करते हैं, तो ज़ाहिर है कि ये फ़ोन आपके लिए नहीं है, हालांकि थोड़ी बहुत गेमिंग इस पर की जा सकती है। मैंने इस पर CoD मोबाइल खेला, जो कि आधे घंटे स्मूथ चला, लेकिन ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट सेटिंग्स में ये दोनों को High पर नहीं रहने देता। जैसे ही आप फ्रेम रेट को Max करते हैं, ग्राफ़िक्स Low हो जाता है और ग्राफ़िक्स को High करेंगे तो फ्रेम रेट लो चला जाता है। मैंने पहले वाली सेटिंग के साथ गेम खेला, और इसमें आधे घंटे तक कोई लैग नहीं दिखा और न ही फ़ोन गर्म हुआ। इस दौरान रिफ्रेश रेट 60Hz ही रहता है।  

इसकी परफॉरमेंस को और बेहतर तरीके से आप इन बेंचमार्क टेस्टों में समझ सकते हैं:

Galaxy M35 5G में Android 14 आधारित One UI 6.1 है  और इसके साथ आपको 4 साल तक एंड्राइड अपडेट और 5 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। आप इस फ़ोन के साथ Android 19 तक जा सकते हैं और इस बजट में और कोई कंपनी इतने समय तक के सॉफ्टवेयर अपडेट का दावा नहीं करती है। 

Samsung Galaxy M35 रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

Galaxy M35 5G में 6000mAh की बैटरी है और बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। हैवी यूसेज के बाद भी फ़ोन आराम से एक दिन से ज़्यादा चलता है। मैंने फ़ोन पर 4-5 बेंचमार्क टेस्ट किये, आधे घंटे से ज़्यादा की गेमिंग की, इसके अलावा सोशल मीडिया, WhatsApp, वीडियो स्ट्रीमिंग, के बाद भी इसमें दिन के अंत में 30% बैटरी बाकी थी। हालांकि इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले में ये थोड़ी कम चलती है। 

फ़ोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही है, और यही इस फ़ोन की एक बड़ी कमी है। साथ ही चार्जर भी आपको अलग से खरीदना पड़ेगा। आज कल घर में मौजूद कोई भी चार्जर 25W चार्जिंग स्पीड तो देता ही है और इस स्पीड के साथ इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज होने में लगभग 1 घंटा और 30 मिनटों का समय लगता है, जो कि आज के समय में काफी ज़्यादा है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Samsung Galaxy M35 खरीदना चाहिए?

SmartPrix रेटिंग: 7.5/10

डिज़ाइन:

डिस्प्ले:

कैमरा:

परफॉरमेंस:

बैटरी:

7/10

8/10

7/10

8/10

7.5/10

मात्र 17,999 रुपए की कीमत को ध्यान में रखें तो, रोज़ के लिए ये एक अच्छा बजट फ़ोन है, ख़ासतौर से अगर बैटरी लाइफ आपको लम्बी चाहिए। इसके अलावा इसमें एक बेहतरीन AMOLED स्क्रीन है और सबसे ख़ास है 4 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा, जो कि इस बजट में और कोई फ़ोन नहीं देता। इसमें मौजूद Exynos 1380 की परफॉरमेंस भी काफी स्मूथ है, जो आपको लो ग्राफ़िक्स के साथ लम्बे समय तक हैवी गेम खेलने की भी अनुमति देती है। फ़ोन का एक और फ़ीचर जो काफी अच्छा है, वो है NFC सपोर्ट, जो अक्सर इस बजट में देखने को नहीं मिलता। 

वहीँ कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग परफॉरमेंस को अगर यहां कंपनी थोड़ा बेहतर करती, तो ये बेहतरीन अफोर्डेबल फ़ोन हो सकता था। इसके अलावा फ़ोन का वज़न भी लगभग 222 ग्राम है, जो कि वास्तव में थोड़ा ज़्यादा हो जाता है। अगर इसी बजट में बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग और कैमरा आपकी प्राथमिकता है तो iQOO Z9 एक अच्छा विकल्प है। 

सबसे पहला रिव्यु अगस्त 2024 में।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageएक्सक्लूसिव: OxygenOS 15 में होगा iOS जैसा नया लुक और शानदार फीचर्स

OxygenOS के नए वर्ज़न Oxygen OS 15 में हमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस बार ये काफी हद तक iOS जैसा होगा। OnePlus, Oxygen OS 15 की बीते टेस्टिंग कर रही है और हमें इसमें आने वाले कुछ बदलावों को देखने का मौका मिला। इस लेख में, हम आपको उन सभी …

ImageSamsung Galaxy Watch 4 रिव्यु

Samsung और Google, दोनों ने वियरेबल (पहनने वाले डिवाइस) प्रोडक्ट में Apple को चुनौती देने की पूरी कोशिश की है, लेकिन पूरे तरीके से दोनों में सफल कोई नहीं हो पाया है। Samsung अभी तक अपनी सभी लॉन्च हुई स्मार्टवॉचों में TizenOS के साथ दूसरे स्थान पर ही रहा है। वहीँ Google ने भी अपने …

ImageRealme Narzo N61 मात्र 7,499 रुपए में लॉन्च; क्या पहली बार स्मार्टफोन लेने वालों की बनेगा पसंद ?

Realme ने आज भारत में Narzo सीरीज़ का एक नया स्मार्टफोन Realme Narzo N61 लॉन्च किया है। ये एक 4G फ़ोन है, जो काफी कम बजट में आया है। फ़ोन में Unisoc चिपसेट, 32MP का प्राइमरी सेंसर, एचडी+ डिस्प्ले, और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद है और ये सब कंपनी, भारतीय बाज़ार में मात्र 7,499 …

ImageSamsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Vs Google Pixel 8 Pro – स्मार्टफोन बाज़ार के टॉप 3 दावेदारों में सबसे बेहतर कौन ?

आखिरकार Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra भारतीय बाज़ार में आ चुका है। इस मॉडल में सबसे ख़ास हैं कैमरा, एक फ़ास्ट प्रोसेसर और नया Galaxy AI । ये बाज़ार के सबसे प्रीमियम फोनों में से एक है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,50,000 रुपए तक है। लेकिन इसी की तरह बाज़ार में …

ImageSamsung Galaxy M35 हुआ लॉन्च, क्या इन फीचरों के साथ खरीदेंगे आप ?

Samsung की Galaxy M-सीरीज़ के मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G की कई अफवाहों के बाद आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में Galaxy M55 और M15 को लॉन्च किया है। अब इस Galaxy M34 के सक्सेसर को ब्राज़ील में पेश किया गया है और …

Discuss

Be the first to leave a comment.