Samsung Galaxy M30 हुआ ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच; Xiaomi को देगा टक्कर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

सैमसंग ने किफायती कीमत सेगमेंट में शाओमी जैसे चीनी ब्रांड को टक्कर देने के लिए अपनी नयी Galaxy M-सीरीज को लांच किया था उसी सीरीज में आक एक नया स्मार्टफोन M30 को भी इंडिया में लांच कर दिया है। M20 और M10 को आकर्षक कीमत और स्पेसिफिकेशन कॉम्बिनेशन के साथ पेश करने के बाद अब सैमसंग ने Galaxy M30 के रूप में अपने थोडा किफायती कीमत वाली डिवाइस को पेश किया है।

Galaxy M30 के मुख्य आकर्षण:

  • इनफिनिटी-U डिस्प्ले
  • ट्रिपल रियर कैमरा
  • एंड्राइड 9.0 पाई
  • 5000mAh बैटरी

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10+ का फर्स्ट इम्प्रैशन: होगा साल का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M30 की कीमत

Samsung ने अपनी M-सीरीज को कीमत के नजरिये भी काफी बेहतर विकल्प साबित किया है और M20 और M10 की ही तरह यहाँ पर M30 को भी 14,990 रुपए (4GB+64GB) की किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है। शीर्ष वरिएन्त 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए आपको 17,990 रुपए खर्च करने होंगे।

यह डिवाइस 7 मार्च से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी जिसको आप ब्लू और ब्लैक कलर वरिएन्त में खरीद सकते है। यहाँ पर जिओ यूजर के लिए 3,110 रुपए के एक्स्ट्रा ऑफर भी दिए गये है जिनका लाभ आपको 198 या 299 के रिचार्ज के बाद प्राप्त होगा।

Samsung Galaxy M30 में क्या है ख़ास?

Samsung के इस नए Galaxy M30 में आपको सामने की तरफ आकर्षक इनफिनिटी-U डिस्प्ले के साथ 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोलुशन 2280×1080 पिक्सेल तथा आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए सैमसंग ने Dragon Trail ग्लास का इस्तेमाल किया है। डिस्प्ले के चारों और आपको काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है।

प्रोसेसर की बात करे तो डिवाइस में आपको सैमसंग का Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ-साथ आपको 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। स्टोरेज को आप डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट द्वारा 512GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी इस डिवाइस का मुख्य आकर्षण है क्योकि किफायती कीमत में आपको पीछे की तरफ 13MP(प्राइमरी)+5MP(अल्ट्रा वाइड) +5MP(डेप्थ सेंसर) कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ देखने तो सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमेरा दिया गया है। यहाँ पर आपको AR स्टीकर, लाइव फोकस, और ब्यूटी मोड जैसे फीचर दिए गये है।

अन्य फीचर के रूप में, आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी, 4G VoLTE, Wi-Fi, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित एक्सपीरियंस UI सॉफ्टवेयर दिए गये है।

Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M30
डिस्प्ले 6.4-इंच, 1080 x 2280 px, इनफिनिटी-U डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8 GHz, ओक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर
रैम 4GB/6GB, LPDDR4
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0ओरियो, Experience UI
रियर कैमरा 13MP (F1.9) + 5MP (F2.2,अल्ट्रा-वाइड)+ 5MP (f/2.0 डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, GPS,GLONASS
बैटरी 5000mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
प्राइस 14,990 रुपए / 17,990 रुपए

 

Related Articles

ImageiQOO Z9 रिव्यु: 20,000 के बजट में पावरफुल परफॉरमेंस

किफ़ायती स्मार्टफोन के बाज़ार में संघर्ष बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी प्रतियोगी फोनों को पीछे छोड़ते हुए एक ऐसा फ़ोन बाज़ार में लाना जिसमें परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा क्वालिटी और स्टाइलिश डिज़ाइन सब कुछ मिले, ये काफी मुश्किल काम है। हालांकि पिछले कुछ समय से iQOO हर बदलते साल के साथ अपने किफ़ायती और …

Imageलांच से पहले Samsung Galaxy M30 की जानकारी हुई लीक; बड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरे की हुई पुष्ठी

सैमसंग ने पिछले महीने अपने 2 किफायती स्मार्टफोन नयी M-सीरीज के तहत लांच किये थे। लांच से पहले यही उम्मीद थी की कंपनी यहाँ पर एक स्मार्टफोन और लांच करेगी जिसका नाम Samsung Galaxy M30 होगा। अब हाल ही में डिवाइस से जुडी काफी जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार यह डिवाइस सीरीज का हाई वरिएन्त होगा …

ImageSamsung Galaxy A60 और Galaxy A40s हुए ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ चीन में लांच: जाने स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने आज इंडिया में अपने Galaxy A70 को 28,990 रुपए की कीमत में लांच किया था जो ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त है। ठीक इसी के बाद कंपनी ने आज पिछले महीने लांच किये गये A70 और A80 के अलावा चीन में A60 और A40s को भी लांच कर दिया है। …

Image30,000 के बजट में Samsung Galaxy A35: क्या ये फ़ोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं ?

Samsung ने आज भारत में अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किये हैं। ये दोनों ही A-सीरीज़ में आये हैं। Samsung Galaxy A35 और Galaxy A55। Galaxy A35, पिछले साल आये Galaxy A34 का सक्सेसर है और डिज़ाइन में उससे बेहतर है। फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले, 256GB तक की स्टोरेज, 50MP का कैमरा और 5000mAh …

ImageOnePlus Watch 2 भारत में लॉन्च – क्या दे पायेगी Samsung Galaxy Watch 6 को टक्कर

कई टीज़र और अफवाहों के बाद, OnePlus ने MWC में अपनी नयी स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 लॉन्च कर दी है। ये एक हाई-एन्ड स्मार्टवॉच है, जिसे 24,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है और लगभग इसी कीमत पर Samsung Galaxy Watch 6 भी उपलब्ध है। OnePlus Watch 2 को एक रग्गड (किसी भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.