Samsung Galaxy M20 बनाम Asus Zenfone Max Pro M2; कौन बनेगा इस सेगमेंट का बेस्ट फ़ोन?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पिछले कुछ सालों में किफायती कीमत के सेगमेंट में शाओमी सबसे लोकप्रिय ब्रांड साबित होता दिखाई देता था। लेकिन हाल ही के दिनों में Asus, Vivo और Oppo इस सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है जिसको देखते हुए Samsung ने भी इसी कीमत में अपने एक नए स्मार्टफोन Galaxy M20 को लांच किया है। (Read in English)

सैमसंग की इस नयी सीरीज को लांच करने का मुख्य उद्देश्य अपनी पिछली किफायती सीरीज जैसी लोकप्रियता को हासिल करके भारतीय बाज़ार में अपनी पकड बनाना है जिसके लिए इस डिवाइस को Asus के Zenfone Max Pro M2 से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। तो क्या यह डिवाइस इस कीमत में एक आकर्षक विकल्प साबित होता है? क्या सैमसंग वापस से अपनी वही लोकप्रियता हासिल कर पता है जानते है Zenfone Max Pro M2 और Galaxy M20 की तुलना से:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy M20 का रिव्यु: किफायती कीमत में एक और शानदार विकल्प?

Galaxy M20 बनाम Asus Zenfoen Max Pro M2: स्पेसिफिकेशन और कीमत

मॉडल Galaxy M20 Zenfone Max Pro M2
डिस्प्ले 6.3-इंच FHD+ (2280×1080 पिक्सेल) 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो इनफिनिटी-V डिस्प्ले 6.3-इंच FHD+ (2340 x 1080 पिक्सेल) 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर Exynos 7904 ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660, Adreno 512 GPU
रैम 3GB/4GB 3GB/4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB (512GB तक बढ़ा सकते है), डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट

 

32GB/64GB, 2TB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Experience UI एंड्राइड 8.1 ओरियो
रियर कैमरा 13 MP (f/1.9), 5 MP (f/2.2) अल्ट्रा वाइड सेंसर 12 MP f/1.8, 5 MP डेप्थ सेंसर f/2.4
फ्रंट कैमरा 8MP f/2.0 13MP, f/2.0 LED फ़्लैश के साथ
बैटरी 5000 mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh
कीमत 10,990 रुपए / 12,990 रुपए 12,999 रुपए / 14,999 रुपए / 16,999 रुपए

Galaxy M20 बनाम Asus Zenfoen Max Pro M2: डिजाईन और बिल्ड

सबसे पहले बात करते है दोनों डिवाइसों के डिजाईन की। Asus ने यहाँ पर आपको ग्लास-फिनिश वाला बैक-पैनल दिया है जो किनारों पर से थोडा सा घुमावदार है जो फोन को अच्छी पकड प्रदान करता है जबकि Samsung Galaxy M20 में आपको प्लास्टिक बॉडी थोडा ज्यादा चमकदार बैक-पैनल के साथ दी गयी है। दोनों ही फ़ोनों पर पीछे आसानी से उंगलियों के निशान छप जाते है इसलिए हम आपको अच्छे केस-कवर का सुझाव जरुर देंगे।

दोनों ही फ़ोनों में आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है जिसके नीचे कंपनी की ब्रांडिंग भी दिखाई देती है लेकिन सैमसंग में फिंगरप्रिंट सेंसर को सामान्य से थोडा ऊपर की तरफ जगह दी गयी है जिसके इस्तेमाल के लिए आपको थोडा ऊँगली को खीचना पड़ता है। Ausu ने यहाँ पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन आगे और पीछे दोनों तरफ दी है जो इसको काफी सुरक्षित बनाती है।

दोनों ही डिवाइस डिजाईन के मामले में एक दुसरे को कड़ी टक्कर देते है लेकिन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और प्रीमियम लुक इसको Galaxy M20 से थोडा बेहतर साबित करते है। Asus Zenfone Max Pro M2 ब्लू और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध है जबकि Galaxy M20 को आप Ocean Blue और Charcoal Black किसी एक विकल्प में खरीद सकते है।

Galaxy M20 बनाम Asus Zenfoen Max Pro M2: डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करे तो यहाँ आपको दोनों ही फ़ोनों में 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलती है जिनका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है। Asus में आपको आधुनिक ट्रेंड के हिसाब से नौच तो दी गयी है लेकिन उसका आकार थोडा छोटा रखा गया है। यह डिवाइस मार्किट में गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ पेश की गयी है जो इसको अभी तक की सबसे बेहतर प्रोटेक्शन वाली डिवाइस बनाती है।

सैमसंग ने भी अपनी इस किफायती सीरीज में मार्किट की पसंद को देखते हुए इन्फिन्टी-V डिस्प्ले के साथ यह डिवाइस (नौच का सैमसंग वर्जन) पेश किया है जो देखने को काफी आकर्षक लगती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए यहाँ पर कंपनी ने Dragon Trail ग्लास का इस्तेमाल किया है।

Galaxy M20 बनाम Asus Zenfoen Max Pro M2: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

इस कीमत वर्ग में डिवाइस की सबसे बड़ी परीक्षा उसकी परफॉरमेंस ही होती है क्योकि यूजर को किफायती कीमत में अच्छे से अच्छे स्पेसिफिकेशन चाहिए होते है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने यहाँ पर अपनी नयी Exynos 7904 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जबकि Asus Zenfone Max M2 Pro में 1.95GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

बेचमार्क स्कोर्

बेंचमार्क स्कोर Samsung Galaxy M20 Asus Zenfone Max Pro M2
AnTuTu 108443 130837
3D Mark OpenGL ES 3.1 600 1232
3D Mark Vulkan 1096 1173
Geekbench 4 Single-core 1320 1441
Geekbench 4 Multi-core 4036 5522

सैमसंग ने यहाँ पर M20 को 3GB और 4GB रैम विकल्पों के साथ पेश किया है जबकि Asus की डिवाइस Max Pro M2 आपको 6GB के एक अतिरिक वरिएन्त में प्राप्त होती है। स्टोरेज के मामले में दोनों ही डिवाइस में आपको 32GB/64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

हार्डवेयर के बाद बात करते है सॉफ्टवेयर की यहाँ पर Asus ने सबसे सुरक्षित रास्ता अपनाते हुए Zenfone Max Pro M2 में एंड्राइड 8.1 ओरियो स्टॉक एंड्राइड OS दिया है वही दूसरी तरफ सैमसंग ने यहाँ पर एंड्राइड ओरियो आधारित Experience UI के साथ इस डिवाइस को लांच किया है। दोनों ही कंपनियों ने यह कहा है की जल्द ही यहाँ पर एंड्राइड पाई भी देखने को मिलेगा।

Galaxy M20 बनाम Asus Zenfoen Max Pro M2: कैमरा परफॉरमेंस

इस सेगमेंट में लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर आपको कैमरा कीमत के हिसाब से बेहतर ही देने की कोशिश करते है इसलिए आधुनिक ट्रेंड को देखते हुए सैमसंग ने यहाँ पर पीछे की तरफ आपको 13MP का f/1.9 अपर्चर के साथ प्राइमरी सेंसर तथा 5MP का f/2.4 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया है। सामने की तरफ Galaxy M20 में 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसमे लिके फोकस और स्टीकर जैसे फीचर दिए गये है।

दूसरी तरफ Asus के Zenfone Max Pro M2 में 12MP का SonyIMX486 सेंसर के साथ 5MP का डेप्थ सेंसर दिया है। सामने की तरफ आपको Asus Zenfone Max Pro M2 में 13MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है जिसमे आपको LED फ़्लैश की सुविधा के साथ-साथ पोर्ट्रेट मोड और ब्यूटी जैसे फीचर भी दिए गये है।

Galaxy M20 बनाम Asus Zenfoen Max Pro M2: बैटरी और कनेक्टिविटी

यहाँ पर भारतीय यूजर की जरूरत को देखते हुए दोनों ही फ़ोनों में आपको कंपनी के द्वारा 5000mAh की बत्ती दी गयी है लेकिन सैमसंग ने यहाँ पर बेहतर कदम उठाते हुए USB टाइप-C पोर्ट के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है जो इसको काफी बेहतर बनाता है। बॉक्स में भी आपको सैमसंग के द्वारा 15W का फ़ास्ट चार्जर दिया है  जबकि Asus Zenfone MAx M2 Pro में सिर्फ 10W का चार्जर ही देखने को मिलता है।

जहाँ तक कनेक्टिविटी की बात है तो दोनों ही फ़ोनों में आपको ड्यूल 4G ड्यूल VoLTE सपोर्ट दिया गया है। और कॉल करने पर किसी भी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आती है।

Galaxy M20 बनाम Asus Zenfoen Max Pro M2: निष्कर्ष

दोनों ही फ़ोनों की तुलना करने अपर यह तो साफ़ दिखाई देता है की सैमसंग की यह नयी M-सीरीज कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। Samsung Galaxy M20 एक नयी चिपसेट और बेहतर बैटरी बैकअप के साथ आपको सैमसंग के ब्रांड वैल्यू के साथ मिलता है जबकि Asus की डिवाइस बेहतर डिजाईन और कैमरा प्रदर्शन के साथ अपने आप को बेहतर साबित करती है।

क्यों खरीदे Samsung Galaxy M20?

  • इनफिनिटी V डिस्प्ले
  • USB टाइप-C
  • अच्छी ऑडियो क्वालिटी
  • HD स्ट्रीमिंग

क्यों खरीदे Asus Zenfone Max Pro M2?

  • गोरिला ग्लास 6
  • बेहतर डिजाईन
  • बेहतर कैमरा प्रदर्शन

Related Articles

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

ImageSamsung Galaxy M10 बनाम Asus Zenfone Max M2; एंट्री लेवल पर कौन साबित होगा बेहतर

सैमसंग इंडिया ने इस साल अपने स्मार्टफोनों को लेकर अपनी रणनीति थोडा बदली है जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण है एंट्री लेवल सेगमेंट में लांच किया गया Samsung Galaxy M10 (रिव्यु)। इस सेगमेंट में Asus ने अपना Zenfone Max M2 कुछ समय पहले पेश किया था जो काफी लोकप्रिय साबित हुआ है। (Samsung Galaxy M10 vs …

ImageAsus Zenfone Max Pro M2 बनाम Redmi Note 6 Pro; कौन है बेहतर किफायती स्मार्टफोन

Asus ने इसी साल अपने Zenfone Max Pro M1 को लांच करने के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्किट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की थी और उसी क्रम में कंपनी ने कल अपने Max Pro M1 के अपग्रेड Max M2 Pro को लांच कर दिया है। एक दमदार चिपसेट, ड्यूल रियर कैमरा और 5000mAh की …

ImageSamsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Vs Google Pixel 8 Pro – स्मार्टफोन बाज़ार के टॉप 3 दावेदारों में सबसे बेहतर कौन ?

आखिरकार Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra भारतीय बाज़ार में आ चुका है। इस मॉडल में सबसे ख़ास हैं कैमरा, एक फ़ास्ट प्रोसेसर और नया Galaxy AI । ये बाज़ार के सबसे प्रीमियम फोनों में से एक है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,50,000 रुपए तक है। लेकिन इसी की तरह बाज़ार में …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Discuss

Be the first to leave a comment.