Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 हुए इंडिया में लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

सैमसंग ने आज इंडियन मार्किट में अपनी किफायती कीमत वाली M-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Galaxy M11 और M01 को लांच कर दिया है। एक तरफ Galaxy M11 मुख्य रूप से M10 का एक अपग्रेड वरिएन्त है वही पर M01 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है।

Samsung आने वाले दिनों में यानि 4 जून को Galaxy A31 को भी लांच करने वाला है जिसका फ्लिप्कार्ट पर टीज़र भी लाइव कर दिया गया है। Galaxy A31 भी साफ़ तौर पर A30 का अपग्रेड मॉडल होने के साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग और 5,000 mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ पेश किया जायेगा।

Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी M11 को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के वरिएन्त ऑप्शन को 10,999 रुपए में तथा 4GB रैम +  64GB स्टोरेज वरिएन्त को 12,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। फोन में ब्लू, ब्लैक और वायलेट कलर ऑप्शन दिए गये है।

Galaxy M01 को सिर्फ 8,999 रुपए की एंट्री लेवल कीमत के साथ 3GB+32GB ऑप्शन के साथ उतारा गया है। कलर ऑप्शन यहाँ ब्लू, ब्लैक और रेड दिए गये है। इंडिया में दोनों ही मॉडल सेल के लिए फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और सैमसंग शॉप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M11 और M01 के फीचर

सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy M11 में आपको सामने की तरफ इनफिनिटी O डिस्प्ले 6.4-इंच साइज़ और HD+ रेज़ोलुशन के साथ दिया है। प्रोसेसर के तौर पर, यहाँ स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

पीछे की तरफ आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP के अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के रूप में दिया है। सामने की तरफ आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी आपको विडियो कालिंग के लिए दिया गया है। इस मिड रेंज फ़ोन में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

वही Galaxy M01 में आपको सामने की तरफ 5.71-इंच की IPS LCD डिस्प्ले इनफिनिटी V नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर यहाँ स्नैपड्रैगन 439, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ मिलती है। पीछे की तरफ 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया है जबकि 5MP का सेल्फी कैमरा सामने नौच में दिया है।

पॉवर के लिए फोन में आपको 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी यहाँ मिलती है। दोनों ही फ़ोनों में आपको ड्यूल सिम 4G सपोर्ट, WiFi, माइक्रोSD कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गये है। दोनों ही फ़ोन आपको एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर पर रन करते मिलते है। फिंगरप्रिंट सेंसर आपको सिर्फ Galaxy M11 में देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 स्पेसिफिकेशन

मॉडल Galaxy M11 Galaxy M01
डिस्प्ले 6.4 इंच, 720 x 1560 पिक्सेल, पंच होल डिस्प्ले 5.71 इंच, 720 x 1560 पिक्सेल डिस्प्ले, वाटर ड्राप नौच
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450 स्नैपड्रैगन 439
रैम + स्टोरेज 3GB + 32GB / 4GB + 64GB 3GB + 32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित OneUI 2.0 एंड्राइड 10 आधारित OneUI 2.0
सेल्फी कैमरा 8MP सेंसर 5MP सेंसर
रियर कैमरा 13MP प्राइमरी सेंसर (f/1.8) + 5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर (f/2.2) + 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.2) 13MP प्राइमरी सेंसर (f/1.8) + 2MP डेप्थ सेंसर
बैटरी 5000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग 4000mAh
सिम ड्यूल सिम ड्यूल सिम
कनेक्टिविटी 4G, VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.0, WiFi, 3.5mm ऑडियो जैक, और माइक्रो USB पोर्ट 4G, VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.0, WiFi, 3.5mm ऑडियो जैक, और माइक्रो USB पोर्ट
बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर फेस अनलॉक
कलर ब्लू, ब्लैक और वायलेट ब्लू, ब्लैक एंड रेड
इंडिया प्राइस 10,999 रुपए 8,999 रुपए

 

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageSamsung Galaxy M01s हुआ सिर्फ 9,999 रुपए की कीमत में लांच, जाने स्पेसिफिकेशन

Samsung ने आज इंडियन मार्किट में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy M01s को लांच कर दिया है। यह डिवाइस पिछले महीनेपेश किये गये Galax M01 का ही एक अपग्रेड मॉडल है। Galaxy M01s में आपको एक एंट्री लेवल चिपसेट के साथ बड़ी बैटरी बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के …

ImageSamsung Galaxy A31 हुआ AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

कल इंडियन मार्किट में Galaxy M01 और M11 को लांच करने बाद कंपनी ने आज अपनी A-सीरीज के तहत Galaxy A31 को लांच कर दिया है। यह फोन साफ़ तौर पर Galaxy A21 का ही एक अपग्रेड वरिएत्न है। फोन में आपको बड़ी बैटरी के साथ 48MP क्वैड कैमरा सेटअप भी दिया गया है। तो …

ImageSamsung Galaxy M55 5G Vs Nothing Phone (2a): 26,999 में कौन सा फ़ोन चुनेंगे आप ?

25-26,000 रुपए के बजट में भारत में बाज़ार में काई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में आया Nothing Phone (2a) इसी बजट में एक अलग डिज़ाइन के साथ प्रचलित हो रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। अब Samsung ने भी Galaxy M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ इस बजट में वापसी की …

ImageSamsung Galaxy M55 vs OnePlus Nord CE4, फीचर्स के मामले में कौन है आगे

हाल ही में सैमसंग का Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसे फ़ोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। 30,000 की कीमत वाले इस फ़ोन में कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें Super AMOLED display और  Snapdragon 7 Gen 1 SoC भी शामिल हैं। 50 मेगापिक्सल …

Discuss

Be the first to leave a comment.