Samsung Galaxy M02 हुआ 5,000mAh बड़ी बैटरी और मीडियाटेक चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung ने आज अपने एंट्री लेवल Galaxy M02 को इंडिया में लांच कर दिया है। फोन में MediaTek MT6739 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। सामने वाटरड्राप नौच और पॉलीकार्बोनेट बैक के साथ यहाँ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Samsung Galaxy M02 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने डिवाइस (2GB+32GB) को 6,999 रुपए की कीमत में लांच किया है। डिवाइस को मार्किट में ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक कलर में उतारा गया है। इसके अलावा कंपनी ने डिवाइस को 3GB+32GB मॉडल में भी लांच किया है। अभी के लिए फोन को 6,799 की शुरुआती कीमत पर 9 फरवरी से उपलब्ध करवाया जायेगा।

Samsung Galaxy M02 के फीचर

सैमसंग के गैलेक्सी M02 में सामने की तरफ 6.5-इंच की TFT LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। डिस्प्ले पैनल का रेज़ोलुशन HD+ 720×1520 रखा गया है। वाटर ड्राप में ऊपर की तरफ आपको 5MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।

पीछे की तरफ फोटोग्राफी के लिए 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। फ़ोन में 1080p@30fps तक विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

परफॉरमेंस की बात करे तो फोन में आपको MediaTek MT6739 चिपसेट 2GB/3GB रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दी गयी है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की मदद से 512GB तक भी बढाया जा सकता है। Galaxy M02 एंड्राइड 10 आधारित OneUI पर रन करता हुआ मिलता है।

पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी, बायोमेट्रिक के लिए फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। 10W का चार्जिंग सपोर्ट भी फोन के साथ मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, WiFi, माइक्रो USB पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक को भी शामिल किया गया है।

Samsung Galaxy M02 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M02
डिस्प्ले 6.5-inch HD+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर MediaTek Helio P22
रैम 2GB / 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB
सॉफ्टवेयर One UI, एंड्राइड 10
रियर कैमरा 13MP + 2MP
सेल्फी कैमरा 5MP
बैटरी 5000mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS
कीमत 6,990 रुपए से शुरू

Related Articles

ImageSamsung Galaxy M55 5G Vs Nothing Phone (2a): 26,999 में कौन सा फ़ोन चुनेंगे आप ?

25-26,000 रुपए के बजट में भारत में बाज़ार में काई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में आया Nothing Phone (2a) इसी बजट में एक अलग डिज़ाइन के साथ प्रचलित हो रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। अब Samsung ने भी Galaxy M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ इस बजट में वापसी की …

Samsung Galaxy M02 होगा 2 फरवरी को 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच

इस महीने की शुरुआत में Galaxy M02s को लांच करने बाद कंपनी ने अब अपने Galaxy M02 को इंडियन मार्किट में लांच किये जाने की घोषणा कर दी है। फोन को 2 जनवरी को लांच किया जायेगा जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। तो चलिए नज़र डालते …

ImageSamsung Galaxy M02s हुआ स्नैपड्रैगन 450 और 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung ने आज अपने एंट्री लेवल Galaxy M02s को इंडिया में लांच कर दिया है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। सामने वाटरड्राप नौच और पॉलीकार्बोनेट बैक के साथ यहाँ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर: Samsung Galaxy M02s …

ImageSamsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक

Samsung ने आज अपनी Galaxy M-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन फिलहाल ब्राज़ील में पेश किया गया है और आने वाले दिनों में ये भारत में भी दस्तक देगा। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। …

ImageSamsung Galaxy F22 हुआ मीडियाटेक चिपसेट और 5,000mah की बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने आज इंडियन मार्किट में Galaxy F22 स्मार्टफोन को किफायती कीमत में लांच कर दिया है। फोन में आपको MediaTek Helio G80 चिपसेट, 48MP प्राइमरी कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है: Samsung Galaxy F22 के फीचर Galaxy F22 में सामने की …

Discuss

Be the first to leave a comment.