Samsung ने आज अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Galaxy Unpacked Event में इस बार 7 डिवाइस लॉन्च किये हैं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण है Galaxy Z Fold 6। Z Fold 6, का डिज़ाइन जहां पिछले साल के Z Fold5 से काफी मिलता-जुलता है, वहीँ ये Galaxy AI के साथ आने वाला पहला फोल्डेबल फ़ोन भी हैं। आज के चलन को देखते हुए Galaxy AI के साथ नया Fold 6 काफी चर्चा में हैं। Galaxy AI के बेहतरीन और उपयोगी फीचरों के अलावा इस फ़ोन में बेहतर हिन्ज मेकैनिज़्म, एक पावरफुल चिपसेट और सैमसंग की बेहतरीन LTPO AMOLED डिस्प्ले हैं। आइये Galaxy Z Fold 6 के फर्स्ट इम्प्रैशन में इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Galaxy Z Fold 6 में हार्डवेयर अपडेट उतने नहीं है, इसका मुख्य अपडेट और सबसे ख़ास फ़ीचर हैं, इसमें आने वाले Galaxy AI फ़ीचर, जिन्हें डिस्प्ले के अनुसार ऑप्टिमाइज़ किया गया है और जिनके साथ ये डिवाइस आपको एक नया अनुभव देंगे।

डिज़ाइन और डिस्प्ले
डिज़ाइन की बात करें तो, नया Fold 6 काफी हद तक Fold 5 के जैसा ही है। इसमें मुख्य डिस्प्ले वही 7.6-इंच की आएगी, हालांकि काफी छोटे अपग्रेड हैं, जिनसे ये अपने प्रीडिसेस्सर से अलग होता है। ये फ़ोन Z Fold5 के मुकाबले 1.4mm छोटा, 1mm चौड़ा और 1.3mm पतला है। और जब आप इसे खोलते हैं, तो ये 2.7mm चौड़ा और 0.5mm पतला है। इसके अलावा ये प्रीडिसेस्सर से 14 ग्राम हल्का भी है।
Samsung ने कहा है कि उन्होंने हिन्ज में इस बार और सुधार किया है और वाकई में इस डिवाइस में ये दिखता है। Galaxy Z Fold 6 पूरी तरह से बिना किसी गैप के बंद हो जाता है। अगर आप Fold 1 से Fold Z 4 के उपयोगकर्ता रहे हैं, तो आप इस Fold 6 को हाथ में पकड़ते ही अच्छे से समझ आएंगे।

इसके अलावा निचली एज पर स्पीकर ग्रिल का डिज़ाइन भी बदला है और कैमरा रिंग भी Fold 5 की रिंग से थोड़ी बड़ी और अलग हैं। फ़ोन इस बार थोड़ा बॉक्स डिज़ाइन में नज़र आ रहा है, जिसके चारों कोने गोलाई में हैं। इसके अलावा बाहरी डिस्प्ले भी थोड़ी बड़ी 6.3-इंच की है।

इसमें 6.3-इंच Dynamic AMOLED 2X LTPO बाहरी डिस्प्ले है और फोल्ड को खोलने पर 7.6-इंच की Dynamic AMOLED 2X LTPO डिस्प्ले अंदर है। दोनों ही AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएँगी। इसकी दोनों डिस्प्ले काफी वाइब्रेंट और ब्राइट हैं। इस बार ब्राइटनेस 1,750 निट्स से बढ़ाकर 2,600 निट्स कर दी गयी है और दिन की तेज़ धूप में भी आप स्क्रीन को इस्तेमाल कर पाएंगे।
Galaxy AI
इस समय कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है, इस प्रश्न के उत्तर में AI का बहुत बड़ा खेल है। लगभग सभी स्मार्टफोन कम्पनियां अपने स्मार्टफोनों में AI को बहुत बढ़ावा दे रही हैं। लेकिन Samsung Galaxy AI फ़ीचर काफी उपयोगी हैं, जिन्हें हम S-सीरीज़ फोनों में टेस्ट भी कर चुके हैं। अब यही फ़ीचर कंपनी ने अपने फोल्डेबल डिवाइस में दिए हैं। इनमें Circle to Search, Live Translation, AI Interpreter, Composer, AI Image Editor, Photo Assist, इत्यादि शामिल हैं। ये फ़ीचर जहां कैमरा में मस्ती को बढ़ाते हैं, वही आपके फ़ोन को और उपयोगी बनाते हैं और आपके दिन के कई कामों को आसान।
- AI Interpreter – AI Interpreter को Samsung ने फोल्डेबल पर दोनों स्क्रीन पर काम करने के अनुसार कस्टमाइज़ किया है। आप अब अपने Fold6 को बीच में रखकर, किसी से भी अन्य भाषा में बात कर सकते हैं। AI Interpreter दोनों पक्षों के लिए रियल टाइम में दोनों की भाषाओं का अनुवाद करता है। अच्छी बात ये है कि इसे इंटरनेट की ज़रूरत नहीं है, तो आप इसे कहीं भी इस्तेमाल कर पाएंगे। अब ये Galaxy Buds3 और Buds3 Pro के साथ भी काम करेगा।
- Composer – Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 में एक नया AI फ़ीचर – Composer भी है, जो आपके लिए ऑटोमेटिकली टेक्स्ट लिखता है। इसके साथ आप मैसेज के जवाब, सोशल मीडिया पोस्ट या मेल टाइप कर सकते हैं। आप इसे दफ्तर में छुट्टी के लिए मेल लिखने को बोलेन और ये आपके नाम, तारीख़ के साथ मेल ड्राफ्ट कर सकता है।
- PDF overlay translation – इस फ़ीचर के साथ आप लम्बे-चौड़े 50-60 पेज के डॉक्यूमेंट की छोटी समरी तैयार कर सकते हैं। ऑफिस से आये किसी बड़े PDF डॉक्यूमेंट को एनालाइज़ करके ये उसके महत्वपूर्ण पॉइंट्स को एक छोटी समरी में बदल सकता है।
- Circle to search – Circle to search यहां बहुत ही महत्वपूर्ण फ़ीचर है, जिसके साथ आप किसी भी तस्वीर में किसी भी चीज़ या टेक्स्ट या खाने के आइटम पर गोला बनाएं और बस Google आपको उसकी पूरी जानकारी देता है। इस फ़ीचर को सैमसंग ने इस डिवाइस पर 340,000 बार टेस्ट किया है। साथ ही अब ये तीन भाषाओँ में ट्रांसलेट कर सकता है।
- Draw Assist – ये जेनेरेटिव AI फ़ीचर है, जिसकी मदद से आप S Pen का इस्तेमाल करके, कुछ भी रफ़ स्केच या तस्वीर बना दीजिये और ये उस तस्वीर को बेहतर बनाने का काम खुद करेगा।
- Generative Wallpaper – इस फ़ीचर के साथ आप खुद नए और अलग वॉलपेपर बना सकते हैं। आप बस ऑप्शन चुनें और अपने अनुसार उन्हें कस्टमाइज़ करें।
- Live Effects – Live Effects एक नया फ़ीचर है, जो आपके फोटो को और बेहतर बनाता है। ये फोटो को देखकर उसे एनीमेशन इफ़ेक्ट के साथ 3D या लाइव जैसी दिखने वाली फोटो तैयार करता है।
इसके अलावा Record & Transcribe, Sketch to Image, Portrait Studio, Auto Zoom, Photo Ambient , इत्यादि भी Galaxy AI का हिस्सा हैं।
परफॉरमेंस
Galaxy Fold 5 के Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले नया Samsung Galaxy Z Fold 6 Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आया है। ये 4nm प्रोसेस पर डिज़ाइन किया गया है। इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले ये एक अच्छा अपग्रेड है। इस चिपसेट की परफॉरमेंस हम इसी साल की शुरुआत में आये Galaxy S24 सीरीज़ फोनों में देख चुके हैं और ये हैवी गेम हो या मल्टी-टास्किंग काफी स्मूथ परफॉरमेंस परफॉरमेंस देता है।

कैमरा
इस फ़ोन के और Fold 5 के कैमरा एक जैसे ही हैं। इसमें भी 50 MP प्राइमरी सेंसर, 12 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10 MP 3x टेलीफ़ोटो लेंस है। इसके अलावा 10MP का कवर कैमरा बाहरी स्क्रीन पर है और अंदर की स्क्रीन पर भी 4MP का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी सेंसर है। इसका कैमरा परफॉरमेंस काफी अच्छा है, जैसे कि हमने Fold 5 में देखा भी है। लेकिन इस बार नए Galaxy AI फीचरों के साथ कैमरा की क्षमता और बढ़ गयी है।
हालांकि इस फ़ोन में कैमरापरफॉरमेंस परफॉरमेंस की पूरी जानकारी हम आपको रिव्यु में देंगे।

बैटरी
बैटरी के मामले में भी यहां ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। Galaxy Z Fold 6 में भी 4400mAh की बैटरी है और ये भी 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही आएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।