Samsung ने आज बजट स्मार्टफोन बाज़ार में मौजूद अन्य स्मार्टफोनों से टक्कर लेने के लिए, अपना एक नया स्मार्टफोन Galaxy A14 लॉन्च किया है। Galaxy A-सीरीज़ में आये इस नए डिवाइस में आपको फुल एचडी+ डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मिलेंगे। आइये जानते हैं कि ये स्मार्टफोन आपको किन फीचरों के साथ मिलेगा।
ये पढ़ें: Flipkart से हुई बड़ी गलती, लॉन्च से पहले ही खोल डाला इस स्मार्टफोन का ये राज़
Samsung Galaxy A14 4G कीमतें और उपलब्धता
Samsung Galaxy A14 को दो स्टोरेज वैरिएंट में आप खरीद सकते हैं। साथ ही ये तीन हरे (Light Green), काले (Black) और सिल्वर (Silver) रंगों में उपलब्ध होगा।
- 4GB+64GB – 13,999 रूपए।
- 4GB+128GB – 14,999 रूपए।

Samsung Galaxy A14 स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A14 सैमसंग के ही चिपसेट Exynos 850 पर काम करता है। फ़ोन में आपको 6.6-इंच की फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है, लेकिन कीमतों को देखते हुए यहां आपको हाई रिफ्रेश रेट नहीं मिलेगी। हालांकि 60Hz रिफ्रेश रेट है, जिसके साथ आप रोज़मर्रा के काम, कंटेंट स्ट्रीमिंग और हल्के गेम आराम से खेल सकते हैं। स्क्रीन के ऊपर वॉटरड्रॉप नौच है, जिसमें 13MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में आपको 6GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गयी है। साथ ही डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी है, जिसके साथ आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। ये फ़ोन फुल चार्ज हो जाने पर पूरा दिन 5000mAh की बैटरी के साथ आराम से चल सकता है। लेकिन इसमें भी कंपनी ने केवल 10W चार्जिंग सपोर्ट ही दिया है, जो कि काफी कम है।
ये पढ़ें: देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च हुआ, केवल 5,999 रूपए में हो जायेगा आपका
यहां भी आपको सैमसंग का One UI 5.0 इंटरफ़ेस मिलता है, जो इस्तेमाल में आसान और यूज़र-फ्रेंडली है। साथ ही कंपनी ने दो Android सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा भी किया है, जिसके साथ फ़ोन तीन से चार साल तक आराम से चलेगा। इसके अलावा फ़ोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर है और साथ ही 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर भी रियर पैनल पर शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।