Samsung Galaxy A21, Galaxy A11 और Galaxy A01 एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर और किफायती कीमत के साथ हुए लांच: जाने कीमत और प्राइस

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung ने आज अपनी Galaxy A-सीरीज के तहत 5 नए स्मार्टफोन लांच किये है जिसमे Galaxy A71 और Galaxy A51 को 5G सपोर्ट के साथ पेश करने के अलावा Galaxy A01, A11 और A21 को भी US मार्किट में पेश किया है। तीनो ही स्मार्टफोन आपको एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, पंच-होल डिस्प्ले और ड्यूल/ट्रिपल/क्वैड कैमरा सेटअप के साथ मिलते है। तो चलिए दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Samsung Galaxy A01, Galaxy A11 और Galaxy A21 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने अपने तीनो ही फ़ोनों को काफी किफायती कीमत के साथ पेश किया है। Samsung Galaxy A11 को 179.99 डॉलर की कीमत में जबकि Galaxy A21 249.99 डॉलर की कीमत में पेश किये गये है। इसके अलावा Galaxy A01 को 101.99 डॉलर की एंट्री लेवल कीमत में मार्किट में उतारा गया है।

तीनी ही फ़ोनों मार्किट को जून 2020 के शुरूआती दिनों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।

Samsung Galaxy A21 के फीचर

Galaxy A21 में सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की HD+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गयी है। फोन में ओक्टा-कोर चिपसेट को 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा सकते है।

Galaxy A21

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो यहाँ पीछे की तरफ 16MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 8MP का वाइड एंगल लेंस वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने की तरफ पंच होल कट-आउट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित Samsung One UI 2.0 पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ में 4,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Samsung Galaxy A11 के फीचर

Galaxy A11 में सामने की तरफ आपको 6.4-इंच की HD+ इनफिनिटी-O TFT डिस्प्ले दी गयी है। फोन में 1.8Ghz ओक्टा-कोर चिपसेट को 2GB/3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दिया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो यहाँ पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी सेंसर, 5MP वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने की तरफ पंच होल कट-आउट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित Samsung One UI 2.0 पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, फेस अनलॉक का सपोर्ट, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ में 4,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Samsung Galaxy A01 के फीचर

Galaxy A01 में सामने की तरफ आपको 5.7-इंच की HD+ इनफिनिटी-V TFT डिस्प्ले V शेप नौच के साथ दी गयी है। फोन में ओक्टा-कोर चिपसेट को 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दिया गया है।

Samsung Galaxy A21 a11 a01 a71 a51 5g smartphone launched specs price sale

फोटोग्राफी के लिए की तरफ 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने की तरफ V नौच के तहत 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित Samsung One UI 2.0 पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ पर फेस अनलॉक, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ में 3,000mAh की बड़ी बैटरी 10W के चार्जर के साथ दी गयी है।

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageSamsung Galaxy A21s हुआ 48MP क्वैड कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Galaxy S20 सीरीज के बाद कंपनी ने आज इंडिया में अपनी A-सीरीज के तहत Galaxy A21s को लांच कर दिया है। यह फोन साफ़ तौर पर Galaxy A21 का ही एक अपग्रेड वरिएत्न है। फोन में आपको 48MP क्वैड कैमरा के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों …

ImageSamsung Galaxy M01 Core हुआ एंड्राइड 10 गो सॉफ्टवेयर के साथ लांच, कीमत 5499 रुपए से शुरू

Samsung ने आज इंडियन मार्किट में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy M01 Core को लांच कर दिया है। यह डिवाइस हाल ही में लांच किये Galaxy A01 Core का ही एक रिब्रांड वर्जन लग रहा है। यह डिवाइस एंड्राइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फ़ोन में आपको एक एंट्री लेवल चिपसेट के साथ बड़ी …

ImageSamsung Galaxy A71 और Galaxy A51 हुए पंच-होल डिस्प्ले, क्वैड कैमरा सेटअप और एंड्राइड 10 के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 को आज लांच कर दिया गया है। दोनों ही फ़ोनों को सैमसंग की नेक्स्ट जेन यानि की Galaxy 2020 सीरीज के का हिस्सा कहा जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन आपको एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, पंच-होल डिस्प्ले और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ मिलते है। इस से पहले पंच होल …

ImageSamsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक

Samsung ने आज अपनी Galaxy M-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन फिलहाल ब्राज़ील में पेश किया गया है और आने वाले दिनों में ये भारत में भी दस्तक देगा। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.