Samsung A9 Star पिछले काफी दिनों से अफवाहों और लीक्स के माध्यम से इन्टरनेट पर दिखाई देता ही रहता है, जो यह बताता है की डिवाइस जल्द ही लांच होने वाली है। लीक हुए पोस्टर में आपको डिवाइस का डिजाईन तो दिखाई देता ही है उसके अलावा फोन की लांच डेट (7 जून) और स्थान (चीन) भी दिखाई देता है। नए A-सीरीज फोन A9 के साथ आपको इसका एक थोडा छोटा वर्जन A9 Star Lite भी पेश किया जायेगा।
फोन लांच होने के बाद यह दोनों ही डिवाइस प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएँगी जो 14 जून तक उपलब्ध होगी, डिवाइस की बिक्री 15 जून से चीन में शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़िए: Lenovo Z5 में स्क्रीन के नीचे बेज़ेल में मिलेगी सेल्फी कैमरे को जगह
फोन की बात करे तो, Galaxy A9 Star को हाल ही में TENAA साईट पर G8850 कोडनेम के साथ देखा गया था। फोन में 6.28-इंच की AMOLED स्क्रीन (2220X1080 पिक्सेल) 18.5:9 रेश्यो के साथ दी जा सकती है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया जा सकता है।
A9 Star में रियर साइड पर 24MP + 16MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 24MP का ही सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
फोन के लांच के साथ आपको कुछ प्रमोशनल ऑफर भी दिए जायेंगे। इन ऑफर के माध्यम से कुछ ग्राहकों को JBL हैडफ़ोन, 64GB मेमोरी कार्ड, स्क्रीन रिप्लेसमेंट के अलावा और भी सुविधाएँ मिलेंगी।
MadSimar! का इस जानकारी देने के लिए शुक्रियाँ!!!