रिलायंस जिओ गीगा फाइबर हो सकता है 12 अगस्त को लॉन्च; जाने क्या होगा इसमें खास

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जिओ ने पिछले साल अपने जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को कुछ चुनिंदा शहरों में टेस्ट के लिए उपलब्ध कराया था और इसकी सफल टेस्टिंग के बाद कंपनी अब दावा कर रही है कि यह सर्विस 12 अगस्त से कमर्शियल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस ब्रॉडबैंड सर्विस के इस्तेमाल में आपको वन गीगाबाइट पर सेकंड की स्पीड मिलेगी तथा इसमें टेलीविजन लैंडलाइन और स्मार्ट होम प्रोडक्ट का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। तो चलिए देखते हैं  रिलायंस गीगा फाइबर के में क्या खास मिलेगा।

यह भी पढ़िए: Redmi TV जल्द हो सकते है लांच: Weibo पर कंपनी ने दिए संकेत

रिलायंस जिओ गीगा फाइबर में क्या होगा ख़ास?

डेटा प्लान्स

अभी जिओ गीगा फाइबर के डाटा प्लांस के जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगर हम इस चीज को ध्यान में रखें कि जिससे जिओ को एक काफी किफायती टेलीकॉम सर्विस की तरह लांच किया गया था। उसी तरह यहां भी आपको डाटा प्लांस काफी कम कीमत वाले देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद ऐसी भी लगाई जा रही है कि यहां पर सिर्फ ₹500 पर मंथ में आपको अनलिमिटेड डाटा दिया जा सकता है। जिसमें आपको 1gbps की फुल स्पीड भी मिल सकती है। इसके अलावा यहां पर सिर्फ मासिक प्लान के साथ-साथ ही प्लान भी पेश किए जा सकते हैं जिनकी कीमत मासिक प्लान के जैसी होगी

सिक्योरिटी डिपॉजिट

ट्रायल ऑफिस में भी जीवन है यूजर को फ्री में डाटा प्रोवाइड किया था लेकिन इसकी सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले आपको ₹4500 की एक सिक्योरिटी डिपॉजिट देना पड़ा था जो बाद में आपको वापस हो जाएगा। तो हम उम्मीद करते हैं कि लॉन्च के बाद भी यह रिफंडेबल डिपॉजिट की सुविधा रहेगी। जिस वजह से आपको इस्तेमाल करने से पहले ₹4500 की राशि जमा करनी पड़ेगी और कुछ दिन बाद वह आपको वापस मिल जाएगी या वापस होने की जगह है इसमे आपके डाटा प्लांस के अकॉर्डिंग भी कटौती हो सकती है कि जैसे आपको 3 महीने 6 महीने का फ्री डाटा प्रोवाइड किया जा सके।

अन्य सर्विस इन जैसे गीगा टीवी

जिओ गीगा फाइबर के अनाउंसमेंट के समय ही कंपनी ने सब इसके अलावा यहां पर एक्स्ट्रा सर्विसिस जैसे कि जियो गीगा टीवी और होम ऑटोमेशन या लैंडलाइन सर्विस इसके बारे में बताया था। जिओ गीगा टीवी जिओ की तरफ से दी जाने वाली एक डिजिटल टेलिविजन सर्विस है। जिसके हिसाब से गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स आपको इंटरनेट आधारित डिजिटल कंटेंट सर्विस प्रोवाइड करवाएगा। और आप इस सेट टॉप बॉक्स के द्वारा ही वीडियो कॉल भी कर सकते हैं जो आपके टीवी के माध्यम से आपको यूजर देखने में सुविधा देगी।

इसके अलावा गीगा टीवी में आपको वॉइस अनेबल वाला रिमोट भी मिलेगा जैसे आपको ऐमेज़ॉन की एलेक्स फायर टीवी स्टिक में भी मिलता है। इसकी मदद से आप अपने टीवी को वॉइस के द्वारा ही कंट्रोल कर सकते हैं।

अभी के लिए गीगा टीवी के अलावा कंपनी और भी अलग-अलग वॉइस कंट्रोल सर्विसेज पेश करने वाली है। लेकिन उनके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिलती है और गीगा जिओ फाइबर तथा जिओ गीगा टीवी से जुड़ी अन्य जानकारी का पता इनके लांच होने के साथ ही चलेगा कि इनमें किस तरह का आपको डाटा प्लान किया जाता है या कितना आपको इसमें शुल्क देना पड़ेगा। अन्य जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ!!!

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageफ्री में कैसे करे जिओ पोस्टपेड से जिओ प्रीपेड सर्विस में नंबर स्विच

रिलायंस जियो हमेशा से ही आपको काफी अलग-अलग सर्विसेज पेश करता आया है। इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में कंपनी पोस्टपेड और प्रीपेड के अलावा अब फाइबर इंटरनेट सर्विस भी उपलब्ध कराती है। अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए कंपनी काफी अलग -लग रणनीति अपनाती हुई हमेशा दिखाई दी है और इसी कारण से यह इंडिया …

ImageReliance AGM 2022: 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं, जो आपको ज़रूर चाहिएं

Reliance ने आज 45वीं AGM 2022 मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग आज कई ज़रूरी घोषणाएं की गयीं, जिनमें Jio 5G Phone की डेवलपमेंट के बारे में चर्चा और Jio AirFiber को लॉन्च भी शामिल था। इस वर्चुअल मीटिंग को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने कंपनी के सभी डायरेक्टरों के परिचय से शुरू किया …

ImageiQOO Neo 9 Pro: OnePlus 12R का ये प्रतियोगी भारत में इस कीमत पर हो सकता है लॉन्च

iQOO Neo 9 Pro भारत में 22 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। ये फ़ोन चीन में लॉन्च हुए फ़ोन से थोड़ा अलग हो सकता है। भारत में इसे प्री-आर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं और आप इसे लॉन्च के बाद Amazon से खरीद पाएंगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसके बारे …

Imageभारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है OnePlus 12

OnePlus 12 चीन में 5 दिसंबर, 2023 को लॉन्च होने वाला है, लेकिन इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च की तारीख़ भी लीक हो गयी है। OnePlus 11 का ये सक्सेसर चीन में 5 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है, इसकी घोषणा खुद कंपनी द्वारा की गयी थी। फ़ोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.