शाओमी ने किया लोकप्रिय Redmi Note 8 Pro के लिए Matte Hard Case लांच: कीमत सिर्फ 499 रूपए

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इंडियन मार्किट में Note 8 Pro को लांच करने के बाद कंपनी ने इसके लिए आकर्षक प्रोटेक्टिव ग्लास केस पेश किया और आज फिर से अपने इस लोकप्रिय स्मार्टफोन के लिए प्रोटेक्टिव मैट हार्ड केसों को लांच किया है जिनकी कीमत सिर्फ 499 रूपए रखी गयी है।

Xiaomi Matte Hard Case की खासियत

जैसा कि नाम से ही साफ है ये केस कवर आपको पीछे की तरफ मैट फिनिश प्रदान करती है जो आज कल काफी ट्रेंड में भी दिखाई पड़ती है। साइड में भी आपको मैट फिनिश की वजह से एक अच्छी ग्रिप तो मिलती ही है, साथ में फोन को भी आल-राउंड प्रोटेक्शन मिलती है।

यह शॉक अब्सॉर्बिंग मटेरियल से बना हुआ है तो आसानी से किसी भी तरह के झटको को झेलने में यह सक्षम है। साइड में मिलने वाली वॉल्यूम बटन भी यहाँ पर कवर किये गए है ताकि फोन पर किसी भी तरह के स्क्रैच ना लगे।

केस का आंतरिक भाग काफी सॉफ्ट मटेरियल से बना है जो फोन के पीछे की तरह किसी तरह के निशान नही लगेंगे। नीचे की तरफ सभी पोर्ट के बेहतर इस्तेमाल के लिए काफी जगह दी गयी है जबकि ऊपर की तरफ IR ब्लास्टर और सेकंड माइक्रोफोन के लिए कट आउट दिए गए है ।

कंपनी के द्वारा यह कवर सिर्फ 499 रुपए की कीमत में ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

Redmi Note 8 Pro के फ़ीचर

Note 8 Pro में आपको सामने की तरफ 6.53-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर आपको MeditaTek Helio G90T का इस्तेमाल करने के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तक का ऑप्शन भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पहली बार आपको वर्टीकल डायरेक्शन में 64MP Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ टीयर ड्राप नौच में 20MP का सेल्फी सेंसर भी दिया है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो इसमें एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 मिलता है जो आने वाले समय में MIUI11 में भी अपग्रेड हो सकता है। इसके अलावा 4500mAh की बड़ी बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किये गये है।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageSamsung Galaxy M10 की सेल हुई शुरू; डिवाइस के साथ खरीदे ये आकर्षक केस-कवर

सैमसंग ने एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी लोकप्रियता को वापस हासिल करने के लिए नयी M-सीरीज के तहत Galaxy M10 को ड्यूल कैमरा सेंसर, फेस-अनलॉक और वाटर-ड्राप डिस्प्ले जैसे आकर्षक फीचर के साथ पेश किया है जो आज से Amaozn India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy M10 में आपको सामने की तरफ …

ImageSamsung Galaxy M20 की बिक्री शुरू; डिवाइस के साथ खरीदे ये केस-कवर

सैमसंग ने 30 जनवरी को इंडिया में अपनी डिवाइस Galaxy M20 को पेश किया था। यह डिवाइस किफायती कीमत के साथ वाटर-ड्राप नौच, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर के साथ आज से Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy M20 में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गयी है जिस पर …

ImageRedmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 हुआ 64MP कैमरा सेंसर और MediaTek Helip G90T चिपसेट के साथ चीन में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

आज शाओमी ने अपने Redmi ब्रांड के साथ लोकप्रिय सीरीज Redmi Note 8 को लांच कर दिया है। पिछले साल पेश किया Note 7 Pro अभी भी अपने प्राइस सेगमेंट में काफी बेहतरीन विकल्प बना हुआ है। तो इसके अपग्रेड वर्जन Note 8 Pro से भी काफी उम्मीद लगाई गयी है। तो चलिए Redmi Note …

ImageRedmi Note 10 सीरीज हुई क्वैड कैमरा सेटअप और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच, कीमत सिर्फ 11,999 रुपए से शुरू

Xiaomi ने आज इंडिया में अपनी लोकप्रिय नोट सीरीज के पहले 108MP स्मार्टफोन सीरीज को लांच कर दिया है। इवेंट में Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 को पेश किया है जिनमे क्रमश स्नैपड्रैगन चिपसेट तथा क्वैड कैमरा सेटअप और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। तो …

Discuss

Be the first to leave a comment.