Xiaomi कल 21 सितंबर, 2023 को अपनी नयी स्मार्टफोन Redmi Note 13 सीरीज़ को अपने देश यानि चीन में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ शामिल हो सकते हैं। लॉन्च से एक दिन पहले, आज ही इस सीरीज़ के हाई-एन्ड स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro+ के डिज़ाइन की झलक कंपनी ने पेश की है। इसके अलावा Note 13 Pro को भी Geekbench बेंचमार्किंग साइट के साथ साथ BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) पर देखा गया है। इससे साफ़ है कि चीन के बाद ये नयी स्मार्टफोन सीरीज़ भारत में भी जल्दी ही लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज़ के Pro मॉडल को कंपनी Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ पेश करने वाली है और ये इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा Note 13 Pro+ में Dimensity 7200 चिपसेट आने के आसार हैं।
ये पढ़ें: 21 सितम्बर को लॉन्च होने वाले Moto Edge 40 Neo की कीमत लीक – इन स्मार्टफोनों से होगी टक्कर
Redmi Note 13 Pro+ में मिलेगा नया डिज़ाइन
Redmi Note 13 Pro+ में तीन रंग आएंगे, जिनकी झलक सामने आ चुकी है। इनमें सबसे ख़ास है वो जिसकी तस्वीर आप ऊपर देख चुके हैं। इसमें लैदर बैक के साथ रियर पैनल पर चार रंग नज़र आते हैं, जिनमें ये काफी प्रीमियम और आकर्षक दिख रहा है। इसके अलावा सफ़ेद (Porcelain White) और काले (Midnight Black) रंग के विकल्पों में भी इसकी तस्वीर सामने आयीं हैं।
गीकबेंच और BIS पर दिखा Redmi Note 13 Pro
Redmi Note 13 Pro को मॉडल नंबर 2312CRAD3C के साथ गीकबेंच पर देखा गया। इस लिस्टिंग से ये साफ़ है कि इसमें Android 13 होगा और 16GB तक की रैम मिलेगी। स्कोर की बात करें तो, इस बेंचमार्किंग साइट पर इसका सिंगल कोर स्कोर 1012 पॉइंट्स और मल्टी कोर स्कोर 2943 पॉइंट्स है।
ये फ़ोन Snapdragon 7s Gen 2 के साथ आएगा जिसमें ओक्टा कोर चिप है। इसके 4 Cortex A78 कोर की क्लॉक स्पीड 2.4GHz है और बाकी 4 Cortex A55 कोरों को 1.96GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। इसमें UFS 4.0 और LPDDR5 रैम सपोर्ट भी मिलेगा और इस CPU के साथ Adreno 710 GPU फ़ोन में होगा।
इसके अलावा Redmi ब्रैंड के दो स्मार्टफोनों को BIS पर भी देखा गया, जिनके मॉडल नंबर 2312DRAABI और 2312FRAFDI हैं। रिपोर्टों के अनुसार इनमें से एक बेस मॉडल Redmi 13 भी हो सकता है।
Redmi Note 13 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 13 Pro+ में 200MP का कैमरा आएगा और इसमें OIS सपोर्ट भी होगा। इसके अलावा कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि रात के समय में इसके साथ फोटोग्राफी बेहतर होगी। वहीँ अन्य दो मॉडलों के कैमरा डिटेल अभी सामने नहीं आये हैं। साथ ही ये Pro+ मॉडल IP68 सर्टिफिकेशन से भी लैस होगा। इस फ़ोन में Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर मिलेगा।
ये पढ़ें: 30,000 रुपए में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन 2023
रिपोर्ट कहती हैं कि इन Pro मॉडलों में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी और सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मौजूद होगा। इन तीनों स्मार्टफोनों में 8GB / 12GB तक की रैम और 512GB तक की इंटरनल मेमोरी आने के आसार हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में यहां Android 13 आधारित MIUI 13 मिलेगा। तीनों Redmi Note 13 मॉडलों में 16MP का सेल्फी सेंसर आने की भी खबरें हैं। Redmi Note 13 और Note 13 Pro में 5120mAh की बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। वहीँ Note 13 Pro+ में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के आसार हैं और बैटरी भी 5,000mAh की हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।