Redmi K20 Pro और K20 स्नैपड्रैगन 855 के साथ इंडिया में लांच: कीमत 21,999 रुपए से शुरू

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Redmi India ने आज इंडिया में अपनी फ्लैगशिप K-सीरीज के तहत Redmi K20 और K20 Pro को इंडिया में लांच कर दिया है जो पिछले महीने चीन में भी पेश किये गये थे। इसलिए स्पेसिफिकेशन और फीचर लगभग सभी पहले से ही पता थे। Redmi K20 Pro को पिछले काफी महीनो से Flagship Killer 2.0 के तौर पर पेश किया जा रहा था। वही K20 का स्टैण्डर्ड वर्जन साफ़ तौर पर हाल ही में लांच किये गये Realme X को टक्कर देने के लिये पेश किया गया है।

तो चलिए दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर नजर डालते है तथा जानते है की स्पेशल एडिशन की क्या कीमत रखी गयी है।

यह भी पढ़िए: Realme X के साथ Realme 3i भी हुआ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Redmi K20 Pro, K20 की कीमत और उपलब्धता

मॉडल Redmi K20 Redmi K20 Pro
6+64GB 21,999 रुपए
6+128GB 23,999 रुपए 27,999 रुपए
8+256GB 30,999 रुपए

दोनों फ़ोनों की पहली सेल 22 जुलाई को 12 बजे शुरू होगी। इसके साथ आप MI 27W Sonic Fast charger को 999 रुपए की कीमत में खरीद सकते है। K20 के केस 499 रुपए, Mi Neckband 5.0 को 1,599 रुपए की कीमत में खरीद सकते है।

Redmi K20 Pro के फीचर

Redmi K20 Pro launched in India

Redmi K20 Pro को एक दम नए डिजाईन के साथ 3 नए कलर Carbon Black, Glacier Blue और Flame Red कलर के साथ 3D ग्लास ग्रेडिएंट बैक के साथ पेश किया गया है। फोन के किनारे थोडा घुमावदार है जिसके साथ आपको गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है।

सामने की तरफ यहाँ 6.39-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले बहुत की पतले बेज़ेल के साथ दी गयी है जिस कारण डिवाइस 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को प्राप्त करती है। डिस्प्ले में आपको 7th जेनरेशन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो काफी तेज़ और सटीक है।

डिस्प्ले HDR, DCI P3 कलर स्पेस, DRM Widevine L1 सपोर्ट, 600 nits ब्राइटनेस, डेडिकेटेड डार्क मोड, TUV सर्टिफाइड रीडिंग और DC Dimming के सपोर्ट के साथ आती है।

सामने मोटोराइज्ड पॉप-अप सेटअप में 20MP का सेल्फी सेंसर मिलता है जो सिर्फ 0.8 सेकंड में ऊपर आ जाता है जिसके साइड में आपको आकर्षक लाइट इफ़ेक्ट भी मिलते है। कंपनी ने इसके 300,00 टाइम टेस्टिंग, सफायर ग्लास प्रोटेक्शन का दावा करती है।

यह भी पढ़िए: Realme, Vivo, BlackShark के साथ Lenovo और Nubia भी जल्द लायेंगे अपने स्नैपड्रैगन 855+ स्मार्टफ़ोन

पीछे की तरफ आपको 48MP सेंसर के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस तथा 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

अन्य कैमरा फीचर में बिल्ट-इन गूगल लेंस, AI-स्काईस्केपिंग, 960fps स्लो-मो रिकॉर्डिंग और UHD 4K@60fps विडियो का सपोर्ट भी मिलता है।

आंतरिक रूप से देखे तो यहाँ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, Adreno 640 GPU, 8-लेयर लिक्विड कुलिंग, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलती है। बैटरी के तौर पर 4000mAh की बड़ी बैटरी 27W सोनिक-फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

Redmi K20 Pro, K20 launched in India

Xiaomi ने यहाँ Game Turbo 2.0 फीचर भी दिया गया है जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए काफी मदद देगा। इसमें आप ऑप्टिमाइज़ परफॉरमेंस, कण्ट्रोल साउंड क्वालिटी, डाटा प्रायोरिटी के साथ और भी काफी गेमिंग ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।

इन सबके अलावा यहाँ LED नोटिफिकेशन लाइट, AI फेस अनलॉक, USB टाइप-C पोर्ट, NFC, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS, P2i स्प्लैश प्रूफ, HiFi ऑडियो और स्मार्ट PA ऑडियो टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गये है।

Redmi K20 vs Redmi K20 Pro: क्या है दोनों में अंतर?

Redmi K20 में आपको मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 73 प्रोसेसर के अलावा सिर्फ 6GB रैम का विकल्प दिया गया है। 27W के चार्जर की जगह 18W फ़ास्ट चार्जर, 48MP के SonyIMX 586 सेंसर की जगह SonyIMX582 लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सभी स्पेसिफिकेशन प्रो मॉडल के जैसा ही है।

Redmi K20 Pro, K20 launched in India

इसके साथ ही आज इवेंट में Redmi K20 Pro के गोल्ड एंड डायमंड एडिशन, LED लैंप, Mi Neckband को भी लांच किया गया है।

Redmi K20 Pro और Redmi K20 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi K20 Pro Redmi K20
प्लेटफार्म एंड्राइड 9 आधारित MIUI 10 एंड्राइड 9 आधारित MIUI 10
स्क्रीन 6.39-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.39-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
बॉयोमीट्रिक्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिक) इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिक)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 स्नैपड्रैगन 730
रैम 6/8GB LPDDR4x 6GB LPDDR4x
स्टोरेज 128/256GB UFS 2.1 64/128GB UFS 2.1
प्राइमरी रियर कैमरा 48MP (f/1.8) Sony IMX586 48MP (f/1.8) Sony IMX582
सेकेंडरी रियर कैमरा 13MP (f/2.4) 13MP (f/2.4)
एक्स्ट्रा सेंसर 8MP (f/2.4) 8MP (f/2.4)
फ्रंट कैमरा 20MP (f/2.2) 20MP (f/2.2)
बैटरी 27W क्विक चार्ज 4+ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 

Related Articles

ImageRealme की नयी P1 सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई – कीमतें 15,999 से शुरू

Realme किफायती दाम में अपनी नयी P सीरीज़ लेकर आयी है। कंपनी ने इस सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G को आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोनों की कीमतें Realme की नंबर सीरीज़ के समान ही हैं। कंपनी के अनुसार इस नयी सीरीज़ को लॉन्च करने …

ImageRedmi K20 Pro, Redmi K20 होंगे 17 जुलाई को इंडिया में लांच: कंपनी ने किया कन्फर्म

Redmi K20 और K20 के इतने दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद आज सामने आ ही गया की ये दोनों फोन इंडियन मार्किट में कब देखने को मिलेंगे। OnePlus 7 सीरीज को टक्कर देने के लिए पेश किये जाने Redmi K20 Pro और Redmi K20 17 जुलाई को इंडियन मार्किट में पेश किये …

ImageRedmi K20 होगा जल्द ही इंडिया में लांच: Xiaomi ने किया टीज़

Redmi के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट युक्त फ्लैगशिप फोन के बारे में काफी दिनों से चर्चा हो रही है और इसके साथ ही कंपनी ने डिवाइस को टीज़ करने के साथ ही इसके नाम की भी पुष्ठी की है। Xiaomi इस लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को Redmi K20 के नाम से पेश करेगा। आज Xioami India के …

ImageRealme P1 Pro Vs Nothing Phone (2a): 24,000 रुपए में किसे खरीदना चाहिए ?

Realme ने हाल ही में Realme P-सीरीज़ लॉन्च की, जिसमें पहले दो फ़ोन हैं Realme P1 और Realme P1 Pro। इसमें Pro वैरिएंट AMOLED 120Hz डिस्प्ले, कर्व्ड डिज़ाइन, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर जैसे फीचरों के साथ आया है। इस फ़ोन की कीमत 21,999 रुपए से शुरू होती है और लगभग इसी कीमत पर भारतीय …

ImageRealme 12+ और 12 भारत में 16,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

Realme अपनी नयी नंबर सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन लेकर आयी है। Realme 12 Pro और 12 Pro+ के बाद आज कंपनी ने भारत में Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को लॉन्च कर दिया है। इनमें Realme 12+ जहां Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आया है, वहीँ बेस मॉडल Realme 12 में Dimensity चिपसेट है। …

Discuss

Be the first to leave a comment.