Redmi 7A vs Realme C2 vs Galaxy M10: एंट्री-लेवल सेगमेंट में कौन है बेस्ट?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

एंट्री लेवल सेगमेंट में यूजर हमेशा से ही अपनी बेसिक जरूरतों से थोडा ज्यादा की उम्मीद रखता है लेकिन कीमत की एक सीमा है जिस से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Redmi ने अपने लेटेस्ट Redmi 7A को इंडिया में लांच कर दिया है जो Redmi 6A का एक अपग्रेड वरिएत्न है। इस नए Redmi 7A में बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरे के साथ नयी चिपसेट भी देखने को मिलती है। सबसे ख़ास है फोन की कीमत क्योकि ये डिवाइस सिर्फ 5,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ पेश की गयी है। लेकिन क्या यही बाते इसको बेस्ट लो-एंड स्मार्टफोन बनाती है?

एंट्री-लेवल सेगमेंट में आपको कुछ अन्य लोकप्रिय अल्टरनेटिव भी देखने को मिलते है। जहाँ Realme ने C2 जैसा परफॉरमेंस और प्राइस कॉम्बिनेशन वाला फोन पेश किया है जबकि Samsung की Galaxy M-सीरीज का M10 भी अपनी ब्रांड वैल्यू औRर बड़ी स्क्रीन के साथ काफी बेहतर नज़र आता है।

माधव सेठ की ट्वीट के बाद हमने सोचा है की एक बाद दोनों फ़ोनों का एक फेस-ऑफ करवाया जाये तो चलिए नज़र डालते है #DeshKaRealChoice vs Desh Ka Smartphone यानि की Realme C2 vs Redmi 7A के बीच एक मुकाबले में Galaxy M10 को भी शामिल करके इसको एक ट्रिपल-थ्रेट मैच बना दिया है। तो चलिए नज़र डालते है इन तीनो ही फ़ोनों के स्पेसिफिकेशन और फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 vs Redmi Y3 vs Realme U1: बेस्ट फोन अंडर 12,000?

Redmi 7A vs Realme C2 vs Galaxy M10: स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Redmi 7A Realme C2 Galaxy M10
डिस्प्ले 5.45-इंच HD+ (720×1440 पिक्सेल) IPS LCD स्क्रीन, 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.1-इंच HD+ (720×1440 पिक्सेल) IPS LCD ड्यू-ड्रापस्क्रीन, 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.2-इंच HD+ (1480×720 पिक्सेल) इनफिनिटी -V डिस्प्ले
प्रोसेसर 12nm ओक्टा-कोर 2.0GHz, स्नैपड्रैगन  439, Adreno 505 GPU 12nm ओक्टा-कोर 2.0GHz, Helio P22,PowerVR GE8320 GPU

 

1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870
रैम 2GB 2GB/3GB 2GB/3GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB, डेडिकेटेड MicroSD कार्ड स्लॉट (256GB) 16GB/32GB, डेडिकेटेड MicroSD कार्ड स्लॉट (256GB) 16GB/32GB डेडिकेटेड microSD कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड पाई 9) Color OS 6.0 (एंड्राइड पाई 9) One UI एंड्राइड पाई 9
रियर कैमरा 12MP (f/2.2) 13MP (f/2.2) +2MP (f/2.4) 13 MP (f/1.9) + 5 MP (f/2.2)
फ्रंट कैमरा 5MP (f/2.2) 5MP (f/2.0) 5MP (f/2.0)
बैटरी 4000mAh, 10W चार्जर 4000mAh, 10W चार्जर 3400 mAh
कीमत 5,999 रुपए / 6,199 रुपए 5,999 रुपए / 6,999 रुपए 7,999 रुपए 6,999 रुपए / 7,990 रुपए / 8,990 रुपए

Redmi 7A vs Realme C2 vs Galaxy M10: डिजाईन और डिस्प्ले

Redmi 7A vs Realme C2 specs comparison

इन् तीनो ही फ़ोनों में से आपको Samsung Galaxy M10 में 6.2-इंच की सबसे बड़ी स्क्रीन इनफिनिटी-V नौच डिस्प्ले के साथ दी गयी है। जबकि इसके बाद Realme C2 में 6.1-इंच की ड्यू-ड्राप नौच वाली डिस्प्ले दी गयी है। दोनों ही फ़ोनों में डिस्प्ले के चारों और पतले बेज़ेल देखने को मिलते है। इसके बिल्कुल अलग Xiaomi के Redmi 7A में आपको 5.45-इंच की छोटी डिस्प्ले मिलती है जिसके चारों ओर पर्याप्त बेज़ेल भी देखने को मिलते है जो इसको एक पुराने डिजाईन वाली डिवाइस बनाती है।

Realme C2 Notch
Realme C2

वही डिजाईन की बात करे तो Galaxy M10 में आपको पीछे ग्लॉसी-पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया गया है जबकि Redmi 7A और Realme C2 में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन Realme C2 में डायमंड कट-बैक बैक इसको तीनो फ़ोनों की तुलना में आकर्षक बनाती है लेकिन Redmi 7A के साथ दी गयी P2i स्प्लैश-रेसिस्टेंट कोटिंग इसको एक अलग खासियत देती है।

Samsung Galaxy M10
Samsung Galaxy M10

तीनो ही फ़ोनों में आपको माइक्रो-USB पोर्ट देने के साथ वॉल्यूम बटन पॉवर बटन के साथ-साथ डेडिकेटेड सिम कार्ड ट्रे दी गयी है। लेकिन Realme C2 और Galaxy M10 में पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है पर Redmi 7A में सिंगल कैमरा सेंसर ही दिया गया है। तीनो ही डिवाइस फिंगरप्रिंट-अनलॉक की सुविधा नहीं देती है। इसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट भी है।

Redmi 7A vs Realme C2 vs Galaxy M10: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

Redmi 7A vs Realme C2 specs comparison
Redmi 7A

ये इन् तीनो ही फ़ोनों में सबसे अलग है इनमे इस्तेमाल की गयी चिपसेट है क्योकि यहाँ तीनो में ही अलग-अलग चिपसेट दी गयी है। Redmi 7A में आपको स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जबकि Realme C2 में भी 12nm आधारित ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 दी गयी है जो काफी एंट्री लेवल फ़ोनों में देखी गयी है। Galaxy M10 में आपको 14nm आधारित Exynos 7870 चिपसेट मिलती है जो सैमसंग की एंट्री लेवल चिपसेट है।

Realme C2 Color OS
Realme C2

तीनो ही फ़ोनों में आपको 16GB/32GB स्टोरेज का ऑप्शन को मिलता है लेकिन Realme C2 और Galaxy M10 की 2GB/3GB रैम के विकल्प के जवाब में Redmi 7A में आपको सिर्फ 2GB रैम का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। अभी के लिए Redmi 7A के परफॉरमेंस को लेकर कुछ ख़ास नहीं कहा जा सकता है लेकिन Aututu स्कोर के मामले में Realme C2 से अन्य दोनों फ़ोन पीछे नज़र आते है। तीनो फोन डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के साथ आता है जिनमे से Galaxy M10 1TB तक का सपोर्ट देता है जो सबसे ज्यादा है जबकि अन्य में 256GB तक का ही सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy M10 Review
Samsung Galaxy M10

सॉफ्टवेयर की बात करे तो तीनो फोन काफी अलग यूजर एक्सपीरियंस देती है। Realme C2 में आपको एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6 दिया गया है। Redmi 7A में आपको काफी लोकप्रिय MIUI 9 एंड्राइड पाई आधारित ही मिलता है जिसमे अभी भी ऐड देखने को मिलते है। इसके बाद नंबर आता है M10 का जिसमे एंड्राइड ओरियो आधारित Experience UI दी गयी है जो एंड्राइड पाई में अपग्रेड की जा सकती है। निजी रूप से कहूँ तो अगर ऐड को थोडा लग रखे तो तीनो UI में से MIUI सबसे बेहतर साबित होती है उसके बाद Color OS और अंत में Experience UI जो सैमसंग OS का थोडा लाइट वर्जन भी कहा जा सकता है।

Redmi 7A vs Realme C2 vs Galaxy M10: कैमरा और बैटरी

Redmi 7A vs Realme C2 specs comparison

कैमरा परफॉरमेंस के लिए सबसे पहले देखते है की कितने मेगापिक्सेल का कैमरा आपको यहाँ मिलता है। तो Realme C2 में पीछे की तरफ 13MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि Galaxy M10 में 13MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है जिसमे एक्स्ट्रा सेंसर के अल्ट्रा-वाइड लेंस है लेकिन Redmi 7A में आपको सिर्फ 12MP का रियर कैमरा सेंसर दिया है। तो पेपर पर Glaaxy M10 बेहतर लगता है लेकिन इस्तेमाल में Realme C2 थोडा ज्यादा अच्छे आउटपुट देता है और Redmi 7A के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Samsung Galaxy M10 camera review
Samsung Galaxy M10

सामने की तरफ तीनो ही फ़ोनों में आपको 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तो इनके बारे में बात करने के लिए कुछ खास नहीं दिखाई पड़ता। तीनो में पीछे की तरफ LED फ़्लैश का सपोर्ट भी दिया गया है। कीमत के हिसाब से हम तीनो ही फ़ोनों के कैमरा परफॉरमेंस से ज्यादा की अपेक्षा नहीं रख सकते है।

Realme C2 camera-mode
Realme C2

बैटरी की जहाँ तक बात है तो Realme C2 और Redmi 7A दोनों में ही 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो लगभग एक जैसा ही बैकअप देती है। यहाँ Galaxy M10 अपनी 3,400mAh की अपेक्षाक्रत छोटी बैटरी के साथ पीछे दिखाई देता है।

Redmi 7A vs Realme C2 vs Galaxy M10: निष्कर्ष / वर्डिक्ट

इस मुकाबले में तीनो ही फोन अपनी-अपनी कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ अच्छा विकल्प साबित होते है इसलिए तीनो में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है।

अगर आप 2GB वरिएन्त को खरीदना चाहते है और बजट बहुत की सीमित है तो Redmi 7A आपके लिए अच्छा फीचर फोन अपग्रेड साबित होगा। लेकिन बजट को थोडा बढ़ा सकते है तो Realme C2 में आपको बेहतर लुक्स और बड़ा डिस्प्ले मिलता है जबकि Galaxy M10 में बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलता है ब्रांड नेम भी।

कीमत में कोई खास बढ़ोतरी तो नही होती इसलिए अगर आप चाहे तो Redmi 7A से आगे बढे हुए 3GB वरिएत्न को भी खरीद सकते है जो डिवाइस को थोडा और लम्बे इस्तेमाल के लिए आदर्श बनाता है।

क्यों खरीदे Redmi 7A?

  • अच्छा यूजर इंटरफ़ेस
  • 10W चार्जर
  • किफायती कीमत

क्यों खरीदे Realme C2?

  • अच्छा चिपसेट
  • डिजाईन
  • बैटरी बैकअप
  • 10W चार्जर

क्यों खरीदे Galaxy M10?

  • बेहतर डिस्प्ले
  • ड्यूल-VoLTE सपोर्ट
  • वाइड एंगल कैमरा

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageRealme C2 का रिव्यु (समीक्षा): बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 6000?

काफी कम समय में भी Realme ने किफायती कीमत के सेगमेंट में अपनी एक अच्छी पकड बना ली है। हाल ही में कंपनी ने Realme C2 को इंडिया में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया था। इस डिवाइस को Realme 3 Pro के साथ एक कॉम्पैक्ट वरिएन्त की तरह पेश किया गया था। (Realme C2 …

Imageआगामी जून महीने में लांच होने वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन: पूरी लिस्ट

हमेशा की तरह आने वाले महीने में पिछले महीने की ही तरह कुछ नए और बेहतरीन स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है जिसमे इस महीने का मुख्य आकर्षण हो सकती है Honor 20-सीरीज या Zenfone 6। फ्लैगशिप ग्रेड के साथ यहाँ कुछ बजट डिवाइस भी पेश की जाएँगी। कुछ डिवाइसों के टीज़र …

ImagePoco X6 Neo vs Realme 12 5G: 15,999 के बजट में कौन है विजेता ?

Poco X6 Neo और Realme 12 5G, दोनों ही हाल ही में भारतीय बाज़ार में आये हैं। Poco और Realme, दोनों प्रतियोगी कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने ये नए फ़ोन किफ़ायती बजट में लॉन्च किये हैं। Realme 12 5G और Poco X6 Neo दोनों ही 15,000 से 17,000 रुपए के बजट में भारत में आये हैं। …

ImageMotorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G कौन हैं बेहतर

हाल ही में भारतीय बाज़ार में  दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro और Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च हुए है। कीमत के मामले में Redmi Note 13 Pro 5G सस्ता है, लेकिन फीचर के मामले में  Motorola Edge 50 Pro आगे है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 6.7-inch 1.5K FHD+ pOLED 144Hz …

Discuss

Be the first to leave a comment.