realme P4x इस समय बजट सेगमेंट में उन स्मार्टफोनों में से है, जिसने सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि फीचर्स और हार्डवेयर के कारण भी खूब ध्यान खींचा है। 7,000mAh बैटरी, Dimensity 7400 Ultra चिपसेट, 144Hz-रेटेड डिस्प्ले और फीचर-रिच सॉफ्टवेयर के साथ ये फोन आपको अपने सेगमेंट से ऊपर की कैटेगरी वाला फ़ील देने की कोशिश करता है। लेकिन वास्तव में ये सभी फीचर एक साथ रोज़मर्रा में कैसा अनुभव देते हैं, ये जानने के लिए हमने इसे टेस्ट किया और आप हमारा अनुभव नीचे इस realme P4x रिव्यू में जान सकते हैं।
realme P4x कीमत और उपलब्धता
फोन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – 6GB+128GB (₹15,999), 8GB+128GB (₹17,499) और 8GB+256GB (₹19,499)। बैंक ऑफर्स के बाद शुरुआती कीमत ₹13,499 तक आ जाती है।
पहली सेल 10 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 12 घंटे चलेगी। इसे आप Flipkart, और ऑफलाइन रिटेल स्टोरों से सिल्वर (Matte Silver), गुलाबी (Elegant Pink) और हरे (Lake Green) रंगों में खरीद सकते हैं।
क्यों खरीदें
- प्रीमियम और यूनिक डिज़ाइन
- मजबूत परफॉर्मेंस
- UFS 3.1 स्टोरेज
- स्मूद 120Hz ऐनिमेशन
- बेहतरीन बैटरी लाइफ
- फास्ट 45W चार्जर इन-बॉक्स
- BGMI में 90fps और Free Fire में 120fps
- फीचर-रिच realme UI 6
- दिन की रौशनी में कैमरा का अच्छा परफॉरमेंस
क्यों नहीं
- LCD स्क्रीन + आउटडोर विज़िबिलिटी कमजोर
- मोटे बेज़ल
- HDR प्रोसेसिंग स्लो
- स्पीकर्स में क्लैरिटी की कमी
- लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस कमजोर
- सेल्फी कैमरा एवरेज
- कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स
realme P4x रिव्यू: अनबॉक्सिंग

The realme P4x, like most phones in the segment, comes with a pretty heavy box, and that’s a good thing. You get the phone, a transparent protective case, a 45W fast-charging brick, a USB-C to USB-C cable, and a SIM ejector tool. So, you don’t have to spend more money on essentials, as the company takes care of them.
फोन एक भारी बॉक्स में आता है। इसमें आपको फोन, ट्रांसपैरेंट केस, 45W चार्जर, USB-C टू USB-C केबल और SIM इजेक्टर टूल दिया गया है।यानि कोई ज़रूरी एक्सेसरी अलग से खरीदने की ज़रुरत नहीं है।
realme P4x रिव्यू: डिज़ाइन और बिल्ड

मुझे Lake Green वेरिएंट मिला है, जिस पर दिया गया एनोडाइज़्ड मेटल-लुक बैक इसका सबसे बड़ा हाइलाइट है। इसका ग्रेनी टेक्सचर अलग अलग लाइटिंग परिस्थितियों के हिसाब से अलग अलग शेड में शाइन करता है और देखने में प्रीमियम लगता है।
कैमरा मॉड्यूल में तीन कटआउट हैं लेकिन दो ही लेंस हैं और मॉड्यूल काफी बाहर निकला हुआ है, जिससे बिना केस फोन टेबल पर रखो तो वॉबल होता है।

हालांकि कैमरा मॉड्यूल के किनारों पर भी चमकती हुई फिनिश ही मिलती है, जो रौशनी या धुप पड़ने पर आपका ध्यान खींचती है। साइड फ्रेम प्लास्टिक का है लेकिन टेक्सचर्ड फिनिश इसे प्रीमियम हैंड-फील देता है।
साइडों पर एंटीना बैंड्स दिखाई नहीं देते, जिससे पीछे का डिज़ाइन साफ दिखता है। इसकी मोटाई 8.39mm और वजन 208 ग्राम है, लेकिन वज़न संतुलित है इसलिए फोन हाथ में बैलेंस्ड लगता है।

लेकिन अगर आप इस बजट में Nothing Phone 3a को देखें, तो वो इससे हल्का है, वहीँ Lava Agni 4 का वज़न लगभ. ग यही है। फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले है लेकिन बेज़ल और चिन मोटी हैं, जिससे फोन बजट सेगमेंट की झलक देता है। इस डिस्प्ले पर कंपनी ने KK ग्लास का इस्तेमाल किया है।
फोन हाथ में मज़बूत लगता है। इसके अलावा अन्य फोनों की तरह इसमें भी वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन दायीं साइड पर हैं। ऊपर एक छोटा स्पीकर ग्रिल, और सेकेंडरी माइक्रोफोन है। सिम इजेक्टर, USB-C पोर्ट और प्राइमरी स्पीकर नीचे की तरफ हैं।




इन सबके अलावा ये IP64 रेटिंग के साथ डस्टप्रूफ और स्प्लैश-रेसिस्टेंट भी है। ध्यान रखियेगा कि ये हल्की फुल्की छींटों से सुरक्षित रहेगा, तैराकी इत्यादि के लिए नहीं है।
कुल मिलाकर, फोन मज़बूत है, हाथ में आरामदायक है और बैक पैनल के साथ प्रीमियम-फील देता है, लेकिन डिस्प्ले की तरफ से देखने पर ये अभी भी बजट स्मार्टफोन जैसा दिखता है।
realme P4x रिव्यू: डिस्प्ले

यह फोन FHD LCD स्क्रीन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। हालांकि UI अधिकतम 120Hz पर चलता है। इसमें AMOLED की तरह डीप ब्लैक नहीं मिलते और डार्क मोड में इसका बैकग्राउंड ग्रे फ़ील देता है। वहीँ व्यूइंग एंगल्स भी एवरेज ही हैं। अन्य एलसीडी स्क्रीन्स की तरह, किनारों में इसमें भी ब्राइटनेस का स्तर समान नहीं रहता।
डिस्प्ले में पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक मिलती है, जो इंडोर में तो ठीक है, लेकिन धूप में स्क्रीन पढ़ना या देखना थोड़ा कठिन हो जाता है। आउटडोर विज़िबिलिटी इस स्क्रीन की सबसे बड़ी कमी है।

रिफ्रेश रेट डायनामिकली बदलता है। मैंने जितना देखा, लॉक स्क्रीन पर ये 120Hz पर रहती है। होम स्क्रीन पर 60Hz, ज़्यादातर ऐप्स में 90Hz और स्क्रॉलिंग, सेटिंग्स, कंट्रोल सेंटर इस्तेमाल करने के दौरान 120Hz पर।
हालांकि इसमें HDR10, HDR10+ और HLG सपोर्ट है, और Widevine L1 सपोर्ट भी मिलता है, लेकिन Netflix HDR-सर्टिफाइड नहीं है।

डिस्प्ले सेटिंग्स में ऑटो-ब्राइटनेस, कलर मोड (Vivid/Natural), AI Eye Comfort, फॉन्ट-साइज और रिफ्रेश रेट विकल्प मिलते हैं। इसका AI Eye Comfort फीचर AI की मदद से आपकी आँखों की थकान को डिटेक्ट करके, कलर टेम्परेचर को इसके अनुसार रियल-टाइम में एडजस्ट करता है।
यह स्क्रीन किसी भी लिहाज़ से खराब नहीं है, लेकिन 2025 में, जब कम कीमत वाले फोन भी AMOLED को बेसलाइन बना रहे हैं, ऐसे में LCD पैनल थोड़ा पीछे की तरफ़ कदम जैसा लगता है।

इस स्क्रीन के साथ इसमें डुअल-स्पीकर्स भी हैं। ये स्पीकर 87dB तक वॉल्यूम देते हैं। ये काफी लाउड हैं, लेकिन हाई वॉल्यूम पर क्लैरिटी कम हो जाती है।
realme P4x रिव्यू: परफॉरमेंस

realme P4x में MediaTek Dimensity 7400 Ultra (4nm) प्रोसेसर है, जिसमें 2.6GHz परफॉर्मेंस कोर्स और 2.0GHz बैलेंस्ड कोर्स हैं। ग्राफ़िक्स के लिए GPU Mali-G615 MC2 है। RAM 8GB तक (10GB वर्चुअल के साथ) और स्टोरेज UFS 3.1 तक मिलता है, जो इस प्राइस में बड़ा प्लस है।

ऐप लॉन्च, मल्टीटास्किंग और इंटरफेस इसमें काफी स्मूद लगते हैं। सात–आठ ऐप्स तक बैकग्राउंड में मेमोरी मैनेजमेंट ठीक रहता है। HDR फोटो प्रोसेसिंग धीमी है, इसमें 3-5 सेकंड लग जाते हैं। और बेहतर जानने के लिए हमने इस पर कुछ बेंचमार्क रन किये हैं।
सिंथेटिक बेंचमार्क टेस्ट:


| realme P4x | Moto Edge 60 Fusion | Samsung Galaxy A17 5G | |
| AnTuTu Score | 1,001,028 (v11) | 682,953 (v10) | 613,701 (v10) |
| Geekbench 6 CPU | 1,045 / 2,971 (single / multi-core) | 1,045 / 3,013 (single / multi-core) | 952 / 2,134 (single / multi-core) |
| Geekbench 6 GPU | 3,047 (Vulkan) / 2,930 (OpenCL) | 3,109 (Vulkan) / 3,149 (OpenCL) | 1,314 (Vulkan) / 1,319 (OpenCL) |
बेंचमार्क
- AnTuTu v11: 10,01,000
- Geekbench 6 CPU: 1,045 / 2,971
- Geekbench 6 GPU: 3,047 / 2,930
ये स्कोर Edge 60 Fusion जैसे महंगे फोनों के बराबर हैं।
गेमिंग


BGMI में:
- Super Smooth + Extreme+ = 90fps
- Smooth + Extreme+ = 90fps
- HDR + Ultra = 40fps
90fps गेमिंग में स्टेबल परफॉर्मेंस मिलता है। मैंने 40 से 50 मिनट तक इस पर मैक्सिमम फ्रेम रेट के साथ खेला है, और उस दौरान फ़ोन ज़्यादा गर्म नहीं हुआ। यानि इसमें 5300mm² वेपर चेंबर भी तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है।
Free Fire में भी 120fps सपोर्ट मिलता है।
हालांकि गेमिंग के दौरान कुछ स्टटर हुए हैं, जहां रिफ्रेश रेट गिरी है, लेकिन फिर भी फोन 90 fps के साथ स्मूथ गेमिंग का अनुभव देता है।


कुल मिलाकर, realme P4x की परफॉरमेंस अच्छी है। नेविगेशन, जेस्चर, ऐनिमेशन लगातार फ्लुइड रहते हैं, केवल कुछ हैवी ऐप्स में स्विच करते समय थोड़ा स्लो होता दिखता है।
realme P4x रिव्यू: सॉफ्टवेयर

realme P4x Android 15 आधारित realme UI 6 पर चलता है, और कंपनी दो साल के OS अपडेट व तीन साल की सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से इंटरफ़ेस, ऐनिमेशन और स्क्रॉलिंग स्मूद महसूस होती है।
यूज़र इंटरफ़ेस में इस बार काफी फीचर भी हैं। UI में Flux Theme, वॉलपेपर ब्लर और डेप्थ इफ़ेक्ट, Smart Sidebar, स्क्रीनशॉट/स्क्रीन रिकॉर्डिंग शॉर्टकट्स, तीन-फिंगर जेस्चर, फ्लोटिंग विंडोज़ और मल्टीटास्किंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

इसमें भी स्मार्ट साइडबार है, जो यूज़र को File Dock, Recent Files, हाल ही में लिए गए स्क्रीनशॉट का क्विक एक्सेस देता है। इसके अलावा Glance फीचर भी है, जिसे चाहें तो बंद किया जा सकता है। AI टूल्स भी भरपूर मिलते हैं, इनमें AI Scanner, AI Recording, AI Smart Loop 2.0, AI Gaming Coach, और फोटो एडिटिंग के लिए AI Eraser, Motion Deblur, Glare Remover व Landscape 2.0 जैसी सुविधाएँ हैं।
साथ ही Google Gemini, Gemini Live और Circle to Search भी सपोर्टेड हैं। कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मौजूद हैं, जिन्हें अनइंस्टॉल किया जा सकता है। AMOLED न होने के कारण Always-On Display नहीं मिलता, लेकिन कुल मिलाकर सॉफ्टवेयर अनुभव अपने सेगमेंट में काफी संतुलित और फीचर-रिच है।

इस फीचर रिच UI के साथ, P4x में कई प्री-इंस्टॉलड ऐप्स भी हैं, जिनमें Facebook, Snapchat, PhonePe, and Spotify शामिल हैं।
realme P4x रिव्यू: कैमरा

realme P4x का कैमरा सेटअप देखने में ड्यूल-कैमरा है, लेकिन असली काम इसका 50MP प्राइमरी OV50D40 सेंसर ही करता है। इसके अलावा इसमें 2MP का सेकेंडरी कैमरा है और फ्रंट पर 8MP का सेंसर है।
- प्राइमरी कैमरा: 50MP OV50D40 (f/1.8), 2x लॉसलेस ज़ूम, 4K30 वीडियो
- सेकेंडरी कैमरा: 2MP (f/2.4) मोनोक्रोम सेंसर
- फ्रंट कैमरा: 8MP (f/2.0), 1080p वीडियोज़ @ 30 fps
प्राइमरी कैमरा

realme P4x का कैमरा सेटअप देखने में डुअल-कैमरा जैसा लगता है, लेकिन असल काम केवल इसके 50MP प्राइमरी सेंसर से होता है। यह OV50D40 सेंसर अच्छी रोशनी में काफी शार्प और डिटेल्ड फोटो देता है। कलर्स हल्के वाइब्रेंट हैं और फोकसिंग तेज है, जिससे लैंडस्केप और क्लोज़-अप दोनों तरह के शॉट्स अच्छे आते हैं। इसके अलावा, Hi-Res मोड तस्वीरों में अधिक डिटेल कैप्चर करता है, लेकिन प्रोसेसिंग समय लेती है।
HDR भी यहां काम करता है, लेकिन ये थोड़ा समय लेता है और परफॉर्मेंस मिक्स्ड है। ये सीन में डार्क और ब्राइट हिस्सों को संतुलित करने की कोशिश तो करता है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग इतनी धीमी है कि फोटो क्लिक करने के बाद 3–5 सेकंड तक आपको प्रीव्यू आने का इंतज़ार करना पड़ता है। खासकर बैक-लाइट वाले शॉट्स या मुश्किल लाइटिंग में यह कमी ज्यादा महसूस होती है।
कम रोशनी में कैमरा एक्सपोज़र सही सेट करने में संघर्ष करता है। कई बार फोकस हंटिंग होती है और HDR भी ठीक से काम नहीं कर पाता। शार्पनेस भी गिर जाती है, जिससे नाइट फोटो औसत से नीचे रहती हैं।












2x लॉसलेस ज़ूम
2x lossless zoom असल में प्राइमरी सेंसर की क्षमता का इस्तेमाल करता है। इस ज़ूम लेवल तक डीटेल काफी अच्छी रहती है, बैकग्राउंड ब्लर भी स्वाभाविक लगता है और रंग भी बैलेंस्ड होते हैं। लेकिन 2x से ऊपर ज़ूम करते ही क्वालिटी तेजी से गिरने लगती है, जैसा कि इस प्राइस रेंज में सामान्य है।






सेल्फी कैमरा
फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है, जो अच्छी रोशनी में ठीक-ठाक सेल्फी ले आता है। स्किन टोन सामान्य रहती है लेकिन हाइलाइट कंट्रोल और HDR दोनों ही कमजोर हैं। कम रोशनी में तस्वीरें सॉफ्ट और नॉइज़ी दिखती हैं।







वीडियो रिकॉर्डिंग में 4K 30fps सपोर्ट है, लेकिन OIS न होने के कारण फुटेज उतनी स्टेबल नहीं रहती। चलते हुए शूट करने पर शेक साफ दिखता है। कलर टोन नैचुरल हैं, लेकिन डायनेमिक रेंज वीडियो मोड में भी औसत है।
कुल मिलाकर कैमरा डेलाइट में अच्छा है, जूम usable है, लेकिन लो-लाइट परफॉर्मेंस, HDR स्पीड और वीडियो स्टेबिलिटी में सुधार की जरूरत है।
realme P4x रिव्यू: बैटरी लाइफ और चार्जिंग

realme P4x की 7,000mAh बैटरी इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। यह फोन आसानी से एक दिन से ज़्यादा चल जाता है, चाहे आप सोशल मीडिया, ब्राउज़िंग, वीडियो स्ट्रीमिंग या हल्की-फुल्की गेमिंग करें। औसतन 8 से 10 घंटे तक का Screen-on-Time मिल जाता है, जो इस प्राइस रेंज में कम ही फोनों में देखने को मिलता है।
SIM के साथ भी बैटरी परफॉर्मेंस प्रभावशाली रहती है और लगभग 9 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम आपको आपको आपके बाकी साधारण इस्तेमाल के साथ भी आसानी से मिल पाता है। चार्जिंग स्पीड ठीक-ठाक है। इनबॉक्स 45W चार्जर से फुल चार्ज होने में इसे लगभग 90 मिनट लगते हैं। यह सबसे तेज नहीं है, लेकिन 7,000mAh जैसी बड़ी बैटरी को देखते हुए यह समय संतुलित कहा जा सकता है।
रिव्यू वर्डिक्ट: realme P4x खरीदना चाहिए या नहीं?
realme P4x अपने प्राइस के हिसाब से बहुत मज़बूत पैकेज है। शानदार परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ, तेज UFS 3.1 स्टोरेज, 90fps गेमिंग और फीचर-रिच UI, इसे गेमर्स और हेवी यूज़र्स के लिए बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं। डिज़ाइन भी प्रीमियम-जैसा लगता है।
लेकिन वहीँ LCD डिस्प्ले, स्लो HDR, औसत स्पीकर्स और कैमरा प्रोसेसिंग इसकी कमज़ोरियां हैं। अगर आपका फोकस गेमिंग, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस है, तो ये फोन आपको बेहतरीन वैल्यू देगा। लेकिन वहीँ अगर आपको AMOLED स्क्रीन या शानदार कैमरा परफॉरमेंस चाहिए, तो आपको दूसरे विकल्प देखने चाहिए।



































