अभी कुछ दिनों से realme P3 Pro के लॉन्च की खबरें सामने आ रही थी, और अब कंपनी ने इस सीरीज के एक और मॉडल realme P3x 5G से पर्दा हटा दिया है। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च की तारीख और कलर ऑप्शंस की जानकारी साझा की है। चलिए एक नजर realme P3x 5G लॉन्च की तारीख और कलर ऑप्शंस पर डालते हैं।
ये पढ़ें: JioHotstar लॉन्च टीजर सामने आया, जल्द इन सुविधाओं के साथ होगा लॉन्च
realme P3x 5G लॉन्च की तारीख
कंपनी ने P3x 5G स्मार्टफोन का टीजर साझा किया है, जिसमें इसके कलर ऑप्शन के अतिरिक्त लॉन्च की तारीख भी बताई भी बताई गई है। टीजर के अनुसार कंपनी इस फोन को भी 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है। लॉन्च के बाद ग्राहक इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
realme P3x 5G कलर ऑप्शन और डिजाइन
इस फोन को Lunar Silver, Stellar Pink और Midnight Blue इन तीन रंगों में पेश किया जाएगा। डिजाइन की बात करें, तो फोन 7.94mm पतला होने वाला है। फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल पोजिशन में बाईं ओर ऊपर की तरफ कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें LED फ्लैश के साथ तीन कैमरा नजर आ रहे हैं।
Lunar Silver में प्रीमियम टेक्सचर पैनल दिया है, जो सिल्की फील देता है, वहीं अन्य दो में लग्जरी वीगन लेदर फिनिश देखने को मिलने वाला है। फ़िलहाल इस फोन से संबंधित अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है, पर जल्द ही इससे संबंधित जानकारी देखने को मिल सकती है।
ये पढ़ें: realme P3 Pro इस यूनिक डिजाइन के साथ रात को करेगा ग्लो, 18 फरवरी को हो रहा लॉन्च, देखें तस्वीर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।