Realme ने आज भारत में Narzo सीरीज़ का एक नया स्मार्टफोन Realme Narzo N61 लॉन्च किया है। ये एक 4G फ़ोन है, जो काफी कम बजट में आया है। फ़ोन में Unisoc चिपसेट, 32MP का प्राइमरी सेंसर, एचडी+ डिस्प्ले, और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद है और ये सब कंपनी, भारतीय बाज़ार में मात्र 7,499 रुपए की कीमत पर लेकर आयी है।
Realme Narzo N61 की कीमत और उपलब्धता
Realme Nazo N61 काले और नीले रंगों में उपलब्ध है। फ़ोन आपको दो स्टोरेज मॉडलों में मिलेगा और इसकी बिक्री 6 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे आप Amazon और Realme.com से खरीद सकते हैं।
- 4+64GB – 7,499 रुपए।
- 6+128GB – 8,499 रुपए।
इस कीमत के बाद भी इन मॉडलों पर ग्राहकों को 500 रुपए की छूट मिलेगी।
Realme Narzo N61 स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo N61 में 6.74-इंच एचडी+ डिस्प्ले है। इस कीमत पर भी कंपनी यहाँ 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रही है और साथ ही इसमें 560 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। परफॉरमेंस की बात करें तो, ये फ़ोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसके साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज है। वहीँ सॉफ्टवेयर साइड पर इसमें Realme UI है, जो Android 14 पर आधारित है।
इसके अलावा फ़ोन में रियर पैनल पर एक ही कैमरा है, जो 32MP रेज़ॉल्यूशन के साथ आता है। अच्छी बात ये है कि कंपनी ने यहां नाम के लिए कोई सेकेंडरी कैमरा न देकर, प्राइमरी सेंसर 32MP का दिया है। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें मात्र 5MP का सेंसर है, हालांकि ये बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन कीमतों को देखते हुए, ये उचित है। फ़ोन में बैटरी भी 5000mAh की बैटरी है, जो पूरा दिन आपका साथ दे सकती है, लेकिन वहीँ चार्जिंग स्पीड मात्र 10W की है, जो कि काफी कम है। लेकिन इस कीमत पर इतना ही उम्मीद की जा सकती है। अन्य फीचरों में 4G स्टैंडबाई, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, इत्यादि।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।