Realme Narzo 30 सीरीज हुई मीडियाटेक चिपसेट और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

काफी दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद आज कंपनी ने Realme Narzo 30 सीरीज को पेश कर दिया है। Realme 30 Pro और Realme 30A के तौर पर कंपनी ने काफी किफायती कीमत पर 5G कनेक्टिविटी को पेश किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ Realme Buds Air 2 को भी पेश किया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:

Realme Narzo 30 Pro और Narzo 30A की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Narzo 30 Pro

  • 6GB + 64GB – 16,999 रुपए
  • 8GB + 128GB – 19,999 रुपए

Narzo 30A

  • 3GB + 32GB – 8,999 रुपए
  • 4GB + 64GB – 9,999 रुपए

Realme Narzo 30 Pro के फीचर

Realme Narzo 30 Pro में आपको सामने 6.5-इंच की FHD+ IPS पैनल दिया गया है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिवाइस का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 परसेंट है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर MediaTek की चिपसेट Dimensity 800U देखने को मिलती है। फोन को 6GB और 8GB रैम के दो विकल्प में पेश किया है। स्टोरेज के तौर पर इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड तथा 2MP के एक्स्ट्रा सेंससों के साथ इस्तेमाल किया गया है। सामने आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Narzo 20 प्रो में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी 30W के फ़ास्ट चार्जर के साथ दी गयी है। बायोमेट्रिक अनलॉक के लिए साइड फिंगरप्रिंट भी दिया गया है।

Realme Narzo 30A के फीचर

Realme Narzo 30A में आपको सामने 6.5-इंच की HD+ IPS पैनल दिया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7 परसेंट है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर MediaTek की गेमिंग चिपसेट Helio G85 देखने को मिलती है। फोन में 3GB/4GB रैम के विकल्प के साथ स्टोरेज के तौर पर 64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 13MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड के साथ इस्तेमाल किया गया है। सामने आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Narzo 30A में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी 18W के फ़ास्ट चार्जर के साथ दी गयी है। बायोमेट्रिक अनलॉक के लिए रियर फिंगरप्रिंट भी दिया गया है।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageRealme Narzo 10A का 4GB + 64GB मॉडल हुआ इंडिया में लांच, जाने प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

Realme ने आज इडियन मार्किट में Realme Narzo 10A का 4GB+64GB मॉडल लांच कर दिया है। कंपनी ने मई महीने में Narzo सीरीज इंडिया में लांच की थी। यह डिवाइस कंपनी ने 9,999 रुपए की कीमत में पेश की है जिसको आप 3GB रैम वरिएन्त के जैसे ही फ्लिप्कार्ट और Realme.com से खरीद सकते है। …

ImageRealme Narzo10, Narzo 10A हुए MediaTek चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

आज आखिरकार दो बार की गयी देरी के बाद Realme की Nazro सीरीज को इंडिया में ऑनलाइन इवेंट के जरिये लांच कर दिया गया है। जैसा की पहले ही साफ़ कर दिया था इस सीरीज में Narzo 10 और 10A को पेश किया गया। यह सीरीज एंट्री लेवल सेगमेंट में युवा वर्ग को ध्यान में …

ImageRealme Narzo 30 5G हुआ मीडियाटेक चिपसेट और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme ने आज यूरोप में अपनी Realme Narzo 30 सीरीज के 5G मॉडल को पेश कर दिया है। यह फोन सबसे किफायती 5G फ़ोनों में से एक साबित होता है। यहाँ आपको MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, 90Hz FHD+ डिस्प्ले. 48MP ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलते है। तो चलिए नज़र डालते है फोन …

ImageRealme Narzo 30 हुआ मीडियाटेक चिपसेट और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

काफी दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद आज कंपनी ने Realme Narzo 30 को मलेसिया के मार्किट में पेश कर दिया है। Realme 30 के तौर पर कंपनी ने काफी किफायती कीमत पर ट्रिपल कैमरा और हेलिओ G95 चिपसेट को पेश किया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर: Realme …

Discuss

Be the first to leave a comment.