Home न्यूज़ Realme Narzo10, Narzo 10A हुए MediaTek चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ...

Realme Narzo10, Narzo 10A हुए MediaTek चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

आज आखिरकार दो बार की गयी देरी के बाद Realme की Nazro सीरीज को इंडिया में ऑनलाइन इवेंट के जरिये लांच कर दिया गया है। जैसा की पहले ही साफ़ कर दिया था इस सीरीज में Narzo 10 और 10A को पेश किया गया। यह सीरीज एंट्री लेवल सेगमेंट में युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए आकर्षक प्राइस और फीचर कॉम्बिनेशन के साथ मार्किट में उतारी गयी है।

दोनों ही डिवाइस काफी दिनों से सोशल मीडिया पर कंपनी द्वारा टीज़ किये जा रहे थे जिसके चलते इनके काफी फीचर पहले ही साफ़ हो चुके थे तो चलिएय डिवाइस के फीचरो और प्राइस पर निअज़र डालते है:

Realme Narzo 10, 10A की कीमत और उपलब्धता

Narzo 10 ग्रीन और वाइट कलर में जबकि Narzo 10A को ब्लू और वाइट कलर में पेश किया है।

कीमत देखते तो Narzo 10A और Narzo 10 को क्रमशः 8,499 रुपए तथा 11,999 रुपए की कीमत में लांच किया है।

Realme Narzo 10 की सेल 18 मई को शुरू होगी जबकि Narzo 10A 22 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Realme Narzo 10 के फीचर

कंपनी ने फोन को 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले वाटर-ड्राप नौच के साथ पेश की है। नौच में यहाँ पर 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है।

पीछे की तरफ फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP और 2MP के क्रमशः मोनोक्रोम और मार्को लेंस दिए गये है। यह क्वैड कैमरा सेंसर LED फ़्लैश और नाईट मोड के सपोर्ट के साथ आता है।

डिवाइस में इंटरनल हार्डवेयर के तौर पर MediaTek Helio G80 चिपसेट के इस्तेमाल किया गया है। फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किए है जिसमे आपको डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

Narzo 10 आपको एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर रन करता हुआ मिलेगा। पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जर के साथ मिलेगा जो इस कीमत में काफी अच्छा फीचर है।

अन्य फीचरों में, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, USB टाइप C पोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0 आदि को शामिल किया गया है।

Realme 10A vs Realme 10: क्या है दोनों में अन्तर

सीरीज का कम कीमत वाला मॉडल यानि Nazro 10A में आपको MediaTek Helio G70 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जायेगा।

Narzo 10 से अलग यहाँ 10A में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 12MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP के पोर्ट्रेट लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ मिलता है। इसके अलावा यहाँ माइक्रो USB पोर्ट दिया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version