Realme C12 और Realme C15 हुए इंडिया में 6,000mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ लांच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme C12, C15 के साथ रियलमी ने इंडियन मार्किट में अपनी 2 बजट डिवाइसों को लांच कर दिया है। C सीरीज फ़ोनों के अलावा लांच इवेंट में Realme Buds Classic को भी पेश किया गया है। बड्स में आपको 14.2mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गये है। जहाँ तक स्मार्टफोन की बात है तो डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी और Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के अन्य फीचरों पर:

Realme C12, C15 की कीमत और उपलब्धता

Realme C12 को सिर्फ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन की कीमत 8999 तय की गयी है जबकि इसकी ऑनलाइन सेल 24 अगस्त से शुरू होगी और ऑफलाइन मार्किट में फोन 31 अगस्त से उपलब्ध होगी।

Realme 15 को 3GB और 4GB रैम के दो ऑप्शनों में पेश किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: 9999 रुपए तथा 10999 रुपए तय की गयी है। डिवाइस की सेल 27 अगस्त से शुरू होगी जबकि ऑफलाइन सेल 3 सितम्बर से शुरू होगी।

Realme Buds Classic की कीमत 399 रुपए रखी गयी है जिनकी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी।

Realme C15 के फीचर

Realme C12 को बाज़ार में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है लेकिन चार्जिंग के लिए सिर्फ C15 की तुलना में यहाँ 18W का चार्जर बॉक्स में दिया गया है। सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की HD+ वाटरड्राप नौच डिस्प्ले मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP के रेट्रो लेंस और 2MP के मोनो लेंस वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने नौच में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर आता है।

इसके अलावा फोन में आपको WiFi, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल सिम, VoLTE, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर दिए गये है।

Realme C12 के फीचर

Realme C12 को बाज़ार में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है लेकिन चार्जिंग के लिए सिर्फ 10W का चार्जर बॉक्स में दिया गया है। सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की HD+ वाटरड्राप नौच डिस्प्ले मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP के मोनो लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने नौच में आपको 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर आता है।

इसके अलावा फोन में आपको WiFi, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल सिम, VoLTE, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर दिए गये है।

Realme C12 vs Realme C15 की स्पेसिफिकेशन

फ़ोन Realme C12 Realme C15
डिस्प्ले 6.5 इंच; 720 x 1600 px, 88.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 6.5 इंच; 720 x 1600 px, 88.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो
बैटरी 6000 mAh, 10W चार्जर 6000 mAh, 18W चार्जर
प्रोसेसर MediaTek Helio G35 MediaTek Helio G35
मेमोरी 3GB LPDDR4x + 32GB (डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट) 3GB/4GB LPDDR4x + 32GB/64GB (डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट)
रियर कैमरा 13MP प्राइमरी सेंसर + 2MP मैक्रो (4cm) लेंस + 2MP B&W लेंस; रिकॉर्डिंग: 1080p @ 30fps तक 13MP प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रावाइड + 2MP रेट्रो लेस + 2MP B&W lens; रिकॉर्डिंग: 1080p @ 30fps तक
फ्रंट कैमरा 5MP 8MP
वजन 209g 209g
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Realme UI एंड्राइड 10 आधारित Realme UI
कनेक्टिविटी ड्यूल सिम, VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 5., USB OTG, माइक्रो USB पोर्ट ड्यूल सिम, VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 5., USB OTG, माइक्रो USB पोर्ट
कलर पॉवर ब्लू, पॉवर सिल्वर पॉवर ब्लू, पॉवर सिल्वर

 

 

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageRealme C12 और Realme C15 होंगे 18 अगस्त को इंडिया में लांच, जाने स्पेसिफिकेशन

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme भारत में दो नए स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 लॉन्च करने के लिए तैयार है। इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 18 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे होगी। Realme की तरफ से मीडिया इनविटेशन भी भेजने शुरू कर दिए है। कंपनी ने कंफर्म किया कि दोनों नए स्मार्टफोन में 6000mAh की …

ImageRealme C15 रिव्यु

Realme ने हाल ही में इंडियन मार्किट में अपने C12 और C15 के रूप में दो अफोर्डेबल स्मार्टफोनों को लांच किया है। हमने हाल ही में Realme C12 को रिव्यु किया था और अब हम आपके लिए लाये है C12 से 1000 रुपए महँगे Realme C15 का डिटेल्ड रिव्यु। इसमें आपको 8MP का एक्स्ट्रा वाइड एंगल …

ImageRealme 12+ और 12 भारत में 16,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

Realme अपनी नयी नंबर सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन लेकर आयी है। Realme 12 Pro और 12 Pro+ के बाद आज कंपनी ने भारत में Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को लॉन्च कर दिया है। इनमें Realme 12+ जहां Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आया है, वहीँ बेस मॉडल Realme 12 में Dimensity चिपसेट है। …

Imageएक्सक्लूसिव: Samsung Galaxy Z Flip 6 के 5K रेंडरों में देखें इसके आकर्षक डिज़ाइन की पहली झलक

हमने पिछले कुछ दिनों में आपके साथ Nothing Phone (2a), Google Pixel Fold 2 और Samsung Galaxy Z Fold 6 के 5K रेंडर शेयर किये हैं। इस बार हम @OnLeaks के साथ साझेदारी में आपके लिए Samsung के नए फ्लिप फ़ोन Samsung Galaxy Z Flip 6 की पहली झलक लाये हैं। यहां हम इसकी 360 डिग्री …

Discuss

Be the first to leave a comment.