Realme 7, Realme 7 Pro हुए 64MP क्वैड कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इसी साल मार्च महीने में कंपनी ने Realme 6 सीरीज के साथ मार्किट में 64MP क्वैड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन लांच किया था और इसी क्रम में कंपनी ने आज इस सीरीज के अपग्रेड मॉडल Realme 7 Pro 65W सुपरफ़ास्ट चार्जिंग और Realme 7 को 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 64MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच कर दिया है। तो चलिए नज़र डालते है इन दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर:

Realme 7 Pro के फीचर

फ़ोन में सामने की तरफ 6.6-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले पंच होल के साथ दी गयी है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.6% है जो Realme 6 Pro के जितना ही है। Realme ने फोन के स्प्लैश-रेसिस्टेंट होने के भी दावा किया है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है।

पीछे की तरफ आपको वर्टीकल डायरेक्शन में 64MP Sony IMX682 सेंसर के साथ 8MP 119-अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP B&W पोर्ट्रेट तथा 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिए गये है। Realme ने कैमरा एप्लीकेशन में आपको AI, नाईटस्केप, क्रोमा बूस्ट और ब्यूटी मोड का भी सपोर्ट दिया है। पंच होल में आपको 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें आपको लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए 4-इन-1 पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा EIS, AI ब्यूटीफीकेशन, और HDR जैसे फीचर भी शामिल है।

परफॉरमेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट के साथ आपको LPDDR4X रैम (6GB/8GB) और UFS2.1 (128GB) स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके साथ डिवाइस में डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसमे आप 256GB मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है। गेमिंग के लिए भी रियलमी फोन में गेम बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन के लिए हीट-कण्ट्रोल फीचर भी दिए है।

7 Pro में 4,500mAH की बड़ी बैटरी 65W VOOC SuperDart फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो फ़ोन एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर रन करता है। अन्य फीचर में USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, और सभी बेसिक सेंसर दिए गये है।

Realme 7 के फीचर

सीरीज के स्टैण्डर्ड मॉडल Realme 7 में आपको FHD+ रेज़ोलुशन और ड्राप-नौच के साथ 6.5-इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गयी है। सामने 16MP का सेल्फी कैमरा तथा पीछे की तरफ क्वैड-कैमरा सेटअप ही देखने को मिलता है। कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी सेंसर है जिसके साथ 8MP वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP b&W पोर्ट्रेट लेंस दिए गये है।

Realme 7 में आपको पहली बार MediaTek Helio G95 चिपसेट देखने को मिलती है। फोन में 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के ऑप्शन भी दिए गये है। इसके अलावा इसमें आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन में USB टाइप C पोर्ट के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

फोन को मार्किट में Mist White और Mist Blue कलर के साथ लांच किया गया है।

Realme 7 और Realme 7 Pro की कीमत और उपलब्धता

Realme 7 की कीमत:

  • 6GB+128GB: 14999 रुपए
  • 8GB+128GB: 16999 रुपए

Realme 7 Pro की कीमत:

  • 6GB+128GB: 19999 रुपए
  • 8GB+128GB: 21999 रुपए

दोनों ही फ़ोनों को क्रमश: आप 10  और 14 सितम्बर से Flipkart और Realme.कॉम से खरीद सकते है। इसके अलावा जल्द ही दोनों ही डिवाइस ऑफलाइन मार्किट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageRealme 6 Pro और Realme 6 हुए इंडिया में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

पिछले साल Realme ने Realme 5 Pro के साथ मार्किट में 48MP क्वैड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन लांच किया था और इसी क्रम में कंपनी ने आज इस सीरीज के अपग्रेड मॉडल Realme 6 Pro और Realme 6 को 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 64MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच कर दिया है। तो …

ImageRealme 5i हुआ स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

आज अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को इंडियन मार्किट में लांच करने के साथ ही कंपनी ने किफायती कीमत के साथ अपने पहले क्वैड कैमरा सेटअप सीरीज Realme 5 सीरीज के और मॉडल Realme 5i को भी लांच कर दिया है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 665 AIE, 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5,000mAH की …

ImageOppo Reno5 Pro 5G और Reno5 5G हुए 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo ने आज कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ Reno सीरीज के 2 स्मार्टफोन Oppo Reno5 5G और Reno5 5G Pro को लांच कर दिया है। दोनों फ़ोनों को एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया है। 64MP क्वैड कैमरा के साथ यहाँ पर दोनों फ़ोनों में 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। तो …

ImageOppo F17, F17 Pro हुए इंडिया में क्वैड कैमरा और 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo F17 और F17 Pro आज इंडिया में लांच कर दिए गये है। दोनों ही फ़ोनों में आपको क्वैड कैमरा सेटअप के साथ साथ 30W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। दोनों फोन अलग अलग चिपसेट के साथ लांच किये गये है जिसमे F17 में आपको स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मिलती है वही F17 Pro में …

Discuss

Be the first to leave a comment.