Realme 5i vs Realme 5 vs Realme 5s vs Realme 5 Pro: क्या है इनमें फर्क?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme ने आज अपनी लोकप्रिय Realme 5-सीरीज के एक और स्मार्टफोन Realme 5i को लांच कर दिया है। यह डिवाइस सिर्फ 8,999 रुपए की कीमत में स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ मार्किट में आई है। मुख्य तौर पर यह डिवाइस अंडर 10,000 सेगमेंट में शाओमी को कड़ी टक्कर देने के लिए ही पेश की गयी है।

लेकिन अगर इस पूरी सीरीज को देखे तो यहाँ Realme 5, 5i, 5s और 5 Pro चार मॉडल लांच किये गये है जिनमे अगर हम Pro मॉडल को एक तरफ रख दे तो बाकि तीनो में बहुत ही कम अंतर दिखता है जिस कारण  यूजर को समझने में कुछ दिक्कत हो सकती है की किस स्मार्टफोन में हमको क्या मिलता है? तो चलिए इन चारो ही फोन में देखते है की कौन किस से कितना अलग और बेहतर है?

यह भी पढ़िए: Realme 5 Pro रिव्यु: बजट सेगमेंट में “रियल” प्रो अपग्रेड?

Realme 5i vs 5 vs 5s vs 5 Pro: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme 5i Realme 5 Realme 5s Realme 5 Pro
माप और वजन 165.4 x 75.6 x 9.3 mm; 198g  164.4 × 75.6 × 9.3mm; 198g  164.4 × 75.6 × 9.3mm; 198g  157 × 74.2 × 8.9mm; 184g
डिस्प्ले 6.5-इंच, HD+ (1600×720 पिक्सेल), 79% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3+ 6.5-इंच, HD+ (1600×720 पिक्सेल), 78% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3+ 6.51-इंच, HD+ (1600×720 पिक्सेल), 78% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3+ 6.3-इंच, FHD+ (2340×1080 पिक्सेल), 90.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3+
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6.1 एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6.0 एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6.0 एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6.0
फ्रंट कैमरा 8MP f/2.0 13MP f/2.0 13MP f/2.0 16MP f/2.0
रियर कैमरा 12MP Sony IMX386 + 8MP + 2MP + 2MP 12MP Sony IMX386 + 8MP + 2MP + 2MP 48MP Samsung GW1 + 8MP + 2MP + 2MP 48MP SonyIMX 586 + 8MP + 2MP + 2MP
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
रैम 4GB 3GB/4GB 4GB 4GB/6GB/8GB
स्टोरेज 64GB 32GB/64GB/128GB 64GB/128GB 64GB/128GB
बैटरी 5,000mAh, 10W 5,000mAh, 10W 5,000mAh, 10W 4,000mAh, 20W VOOC 3.0
प्राइस 8,999 रुपए 9,999 रुपए / 10,999 रुपए / 11,999 रुपए 9,999 रुपए / 10,999 रुपए 13,999 रुपए / 14,999 रुपए /  16,999 रुपए

डिजाईन एंड डिस्प्ले

Realme-5i-vs-Realme-5-vs-Realme-5s-vs-Realme-5-Pro
Realme 5

अगर आप चारों ही फ़ोनों के डिजाईन को देखे तो सभी आपको लेटेस्ट नौच डिस्प्ले के साथ देखने को मिलते है। पीछे की तरफ भी चारो ही फ़ोनों में पॉलीकार्बोनेट बैक का इस्तेमाल किया गया है। एक तरफ Realme 5s, 5 और Realme 5 Pro में आपको डायमंड कट डिजाईन दिया गया है वही दूसरी तरह Realme 5i में Sunrise डिजाईन दिया है जो अन्य तीनो की ही तरह अच्छा नज़र आता है।

Realme-5i-vs-Realme-5-vs-Realme-5s-vs-Realme-5-Pro
Realme 5s

तीनो ही फ़ोनों में कैमरा सेटअप पीछे लेफ्ट साइड में देखने को मिलता है जो थोडा सा उठा हुआ है। कैमरा बम्प को एक समान करने के लिए बॉक्स में प्रोटेक्टिव केस दिया है लेकिन Realme 5i में केस नहीं मिलता है। इसके अलावा Realme 5 Pro को छोडकर बाकी तीनो ही फ़ोनों में माइक्रो USB पोर्ट दिया है।

अगर डिस्प्ले की बात करे तो साफ़ तौर पर Realme 5 Pro इस सीरीज में बेस्ट है कि यहाँ पर आपको FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है जबकि बाकि तीनो ही फोन सिर्फ HD+ यानि 1600×720 पिक्सेल को सपोर्ट करती है। चारो ही फ़ोनों में डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गयी है।

Realme 5 Pro

चारों ही फ़ोनों में बेज़ेल काफी कम दिए गया है तथा पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी चारो की फोन में मिलता है जो तेज़ी से काम करता है। फ़ोनों में कोई आधिकारिक IP रेटिंग नहीं दी गयी है लेकिन कंपनी के हिसाब से चारो ही फ़ोनों में पोर्ट को सील किया गया है ताकि आपको वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट मिल सके।

परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

अगर इस सीरीज के परफॉरमेंस की बात करे तो यहाँ Realme 5i में भी आपको Realme 5 और Realme 5s की ही तरह स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट देखने को मिलती है जो इस प्राइस के हिसाब से अच्छी कही जा सकती है। यह चिपसेट हम और भी स्मार्टफोनों में देख चुके है और किसी भी फोन में दैनिक इस्तेमाल के सामान्य टास्क पुरे करने में कोई दिक्कत नहीं आती है।

Realme 5

स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर आप PUBG जैसे गेम भी खेल सकते है। सिर्फ Realme 5i के 3GB रैम वरिएन्त में आपको थोडा बहुत लेग देखने को मिलता है बाकी तो सामान्य गेमिंग के लिए चिपसेट अच्छी है।

Realme 5 Pro

सीरीज के प्रो मॉडल यानि Realme 5 Pro में स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट दी गयी है जो यूजर को बेहतर गेमिंग देने में सक्षम है। बेहतर चिपसेट के साथ यहाँ 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज इसको गेमिंग के लिए परफेक्ट डिवाइसों में से एक बनाती है।

सॉफ्टवेर के तौर पर तीनो ही फ़ोनों में आपको एंड्राइड पाई आधारित Color 6.0 सॉफ्टवेयर मिलता है। आज लांच किये गये Realme 5i में कंपनी के CEO ने साफ़ किया है की जल्द ही Realme के स्मार्टफोनों में Realme UI देखने को मिलेगी जो स्टॉक-एंड्राइड (लगभग) एक्सपीरियंस देगी जो निजी रूप से मुझे काफी अच्छा कदम लगता है।

Realme 5i

सॉफ्टवेयर के मामले में चारो ही फ़ोनों में कोई अंतर नहीं है सिर्फ परफॉरमेंस में Realme 5 Pro SD712 के साथ अलग लीग में दिखाई देती है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन

कैमरा ऐसा सेगमेंट जहाँ आपको चारों ही फ़ोनों में एक एक अंतर देखने को मिलता है। कंपनी ने यहाँ पर यूजर के लिए विकल्प इतने दे दिए है की आप अपनी पसंद और मर्ज़ी के अनुसार फ्रंट और रियर फ़ोनों में भी चुन सकते है की आपको क्या चाहिए।

Realme 5

सबसे पहले बात करते है आज लांच हुए Realme 5i की, इसमें आपको पीछे की तरफ 12MP Sony IMX386 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जबकि सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा नौच में तहत मिलता है। इसके बाद नंबर आता है Realme 5 का क्योकि इसमें पीछे तो 12MP Sony IMX 386 सेंसर ही मिलता है लेकिन सामने की तरफ आपको 5i की तुलना में बड़ा 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme-5i-vs-Realme-5-vs-Realme-5s-vs-Realme-5-Pro
Realme 5 Pro

तीसरा नंबर आता है Realme 5s का जिसमे रियर साइड में 48MP का Samsung GM1 सेंसर दिया गया जबकि सामने आपको Realme 5 वाला 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। अब लास्ट में आता है सीरीज का प्रो वरिएन्त जिसमे पीछे 48MP का ही सेंसर मिलता है लेकिन यह Sony IMX 586 सेंसर है जबकि सामने सीरीज में सबसे ज्यादा यानि 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है जो इसको सही मायने में प्रो वरिएन्त साबित करता है।

इसके अलावा Realme 5 सीरीज एक क्वैड कैमरा सीरीज है तो रियर साइड प्राइमरी कैमरा सेंसर में किये बदलाव के अलावा आपको सभी चारो फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर तथा 2MP माँ मैक्रो लेंस (4cm) दिए गये है।

बैटरी और चार्जिंग

अगर बात करे बैटरी की तो Realme 5i, Realme 5 और Realme 5s अपनी कीमत के हिसाब से अच्छी कही जा सकने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme 5 Pro में आपको बैटरी कैपेसिटी वैसे तो सिर्फ 4,035mAH की मिलती है लेकिन 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसको इस सेगमेंट में भी बेहतर साबित करता है।

इसके अलावा प्रो वरिएन्त में USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है जबकि बाकि तीनो फ़ोनों में आपको माइक्रो USB पोर्ट ही दिया गया है।

कीमत और कलर

अब आती है असली चीज यानि की कौन सी डिवाइस कितने प्राइस में मार्किट में उपलब्ध है तो यहाँ पर चारो ही डिवाइस अलग-अलग रैम और स्टोरेज वरिएन्त के साथ मार्किट में उपलब्ध है जिनकी कीमत इस प्रकार है:

मॉडल वरिएन्त प्राइस कलर
Realme 5i 4GB + 64GB 8999 रुपए Aqua Blue, Forest Green
Realme 5 3GB + 32GB 9999 रुपए Crystal Blue, Crystal Purple
4GB + 64GB 10999 रुपए
4GB + 128GB 11,999 रुपए
Realme 5s 4GB + 64GB 9,999 रुपए Crystal Blue, Crystal Purple, Crystal Red
4GB + 128GB 10,999 रुपए
Realme 5 Pro 4GB + 64GB 13,999 रुपए Sparkling Blue, Crystal Green
6GB + 64GB 14,999 रुपए
8GB + 128GB 16,999 रुपए

निष्कर्ष

साफ़ तौर पर यहाँ पर किसी तरह की तुलना नहीं की जा रही है क्योकि हर सीरीज का प्रो वरिएन्त ही उसका बेस्ट मॉडल होता है। यहाँ मुख्य तौर पर चारों फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन के आधार पर उनमे अंतर बताया गया है ताकि आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार किसी एक फोन का चयन कर सके।

चारों ही फ़ोनों से मुख्य रूप से Realme 5, Realme 5i और Realme 5s के बीच में अंतर देखने वाली बात है क्योकि Realme 5 Pro में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले साफ़ तौर पर तीनो से ही अलग है।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageRealme 5i: हैंड्स ऑन

पिछले साल की ही तरह Realme ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी एक और किफायती डिवाइस Realme 5i को लांच कर दिया है। यह कंपनी की सबसे सफल सीरीज के तहत पेश किया गया स्मार्टफोन है क्योकि Realme के 5-सीरीज के इंडिया में 5 मिलियन से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। Realme 5i …

ImageRealme 5i और Realme C3 हो सकते है रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन: होंगे साल 2020 में लांच

हाल ही में इंडियन मार्किट में Realme X2 Pro और Realme X2 को लांच करने के बाद से ही कंपनी काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रही है। इसके अलावा कंपनी ने चीन में भी जल्द ही अपने पहले 5G स्मार्टफोन को भी लांच करने वाली है। Realme X50 नाम से यह डिवाइस जल्द ही इंडिया …

ImageRealme 12+ और 12 भारत में 16,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

Realme अपनी नयी नंबर सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन लेकर आयी है। Realme 12 Pro और 12 Pro+ के बाद आज कंपनी ने भारत में Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को लॉन्च कर दिया है। इनमें Realme 12+ जहां Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आया है, वहीँ बेस मॉडल Realme 12 में Dimensity चिपसेट है। …

ImageRealme GT 5 Pro लॉन्च; मिलेंगे ये 5 ख़ास फ़ीचर

Realme GT5 Pro आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इस फ़ोन के लिए चीन में एक इवेंट होस्ट किया, जहां इसके सभी फ़ीचर विस्तार से बताये हैं। अपने अनोखे फीचरों के कारण ये फ़ोन एक फ्लैगशिप किलर के रूप में सामने आया है, जिसने काफी हलचल मचाई हुई है। साथ ही …

Discuss

Be the first to leave a comment.