Home डिवाइसों की तुलना Realme 10 4G Vs Realme 9 4G : इस सक्सेसर में क्या...

Realme 10 4G Vs Realme 9 4G : इस सक्सेसर में क्या अपग्रेड मिलेंगे ?

0

Realme ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में Realme 10 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन Realme 10 4G लॉन्च किया है। जल्दी ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जायेगा। ये फ़ोन इस साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च हुए Realme 9 4G का सक्सेसर है, लेकिन क्या वास्तव में एक सक्सेसर के तौर पर इसमें Realme 9 (रिव्यु) के फीचरों पर आपको अच्छा अपग्रेड मिला है ? आइये इन दोनों स्मार्टफोनों ( Realme 10 4G Vs Realme 9 4G ) की तुलना में जानते हैं, कि इस बार आये नए फ़ोन Realme 10 4G में क्या बेहतर है।

ये पढ़ें: Realme 9 4G रिव्यु: एक अच्छा किफ़ायती, लेकिन 4G फ़ोन

Realme 10 4G Vs Realme 9 4G : कौन बेहतर है ?

डिस्प्ले

Realme 10 और Realme 9 की डिस्प्ले में कोई अंतर नहीं है, यहां तक की स्क्रीन साइज़ भी एक ही है। इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। दोनों में पंच-होल कटआउट भी स्क्रीन में ऊपर बायीं तरफ ही है। दोनों स्मार्टफोनों की डिस्प्ले में 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। हालांकि यहां आपको कोई अपग्रेड नहीं मिला है, लेकिन डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है, AMOLED स्क्रीन भी है और 90Hz रिफ्रेश रेट भी, तो कोई कमी नहीं है।

चिपसेट

Realme 10 को MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, लेकिन वहीँ Realme 9 में Qualcomm का Snapdragon 680 चिपसेट मौजूद है। अब परफॉरमेंस की बात करें तो, Helio G99 एक ओक्टा कोर चिपसेट है, जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना है और इसका AnTuTu स्कोर 370650 पॉइंट्स है। वहीँ Snapdragon 680 का AnTuTu स्कोर 250053 है। तो कह सकते हैं कि चिपसेट आपको यहां थोड़ा और बेहतर मिल रहा है। साथ ही Realme 10 में 8GB तक की रैम के साथ 8GB तक वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिल रहा है, तो ज़रुरत पड़ने पर आप अपने इस फ़ोन की रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा Realme 10 4G में आपको पांच स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे, जबकि Realme 9 को केवल दो स्टोरेज मॉडलों में ही रिलीज़ किया गया था।

ये पढ़ें: Amazon Prime Video Mobile प्लान लॉन्च, मात्र 50 रूपए प्रति महीने होगी कीमत

कैमरा

कैमरा सेक्शन में ही यहां एक बड़ा अंतर है और वो ये कि Realme 9 4G में 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप था। वहीँ Realme 10 में 50MP का प्राइमरी कैमरा है और यहां केवल दो ही कैमरे आपको मिलेंगे। Realme 9 में जहाँ मुख्य रियर कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड कैमरा, पोर्ट्रेट सेंसर और डेप्थ सेंसर भी मौजूद हैं, वहीँ इस नए फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ केवल एक 2MP का डेप्थ सेंसर ही दिया गया है। इस फ़ोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी नहीं है।

वहीँ सेल्फी कैमरा दोनों में 16MP रेज़ॉल्यूशन का ही है, लेकिन जहां Realme 9 में इसमें Sony IMX471 सेंसर है, वहीँ Realme 10 में सेल्फी कैमरा में OV16A1Q सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी

इन दोनों ही स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी दी गयी है और दोनों में ही 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यहां बैटरी को लेकर कोई बदलाव नहीं है। Realme 9 के रिव्यु में हमने आपको बताया था कि फ़ोन के साथ आने वाले चार्जर से बैटरी 0 से 55% तक मात्र आधे घंटे में चार्ज हो गयी और 100% तक चार्ज होने में इसे लगभग 1 घंटे 15 मिनट का समय लगा।लगभग Realme 10 में भी ऐसी ही फ़ास्ट चार्जिंग आपको मिलेगी।

ये पढ़ें: Nothing Ear Stick TWS रिव्यु

कीमतें

Realme 10 4G पाँच स्टोरेज मॉडलों में अंतराष्ट्रीय बाज़ार में लॉन्च हुआ है। भारत में ये पाँचों मॉडलों में आ सकता है, जबकि Realme 9 4G के केवल दो स्टोरेज वैरिएंट भारत में उपलब्ध हैं। आये हैं। इसे आप काले और सफ़ेद रंगों में खरीद सकते हैं।

Realme 10

  • 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल – 230 USD (18,700 रूपए)
  • 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 250 USD (20,300 रूपए)
  • 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 270 USD (21,900 रूपए)
  • 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 280 USD (22,700 रूपए)
  • 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल – 300 USD (24,393 रूपए)

Realme 9

  • 6/128GB – 15,999 रूपए
  • 8/128GB – 16,999 रूपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version