Realme 1 के लिए 9 आकर्षक केस, कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Oppo ने मई महीने में अपने ऑफलाइन सब-ब्रांड Realme के तहत Realme 1 को लांच किया था। यह एक मिड-रेंज डिवाइस के रूप में पेश किया गया था जो Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

फोन में आपको 6-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है जिसकी सुरक्षा के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी के केस और कवर की आवश्यकता के साथ स्क्रीन-प्रोटेक्टर की भी जरुरत होगी इसलिए आज हम आपके लिए लिए लाये है कुछ अच्छी क्वालिटी के किफायती केस, कवर और स्क्रीन-प्रोटेक्टर। तो चलिए नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 5Z के लिए 9 आकर्षक केस, कवर और टेम्पर्ड ग्लास

Realme 1 के कुछ बेहतरीन केस और कवर

1.. Matte Red Hard Plastic Back Cover

यह केस आपकी डिवाइस को 360-डिग्री की प्रोटेक्शन देता है. यह कवर आपकी डिवाइस को चारों तरफ से ढक लेता है जिस कारण किनारों पर भी किसी भी तरह के झटको का असर नहीं होता है। किसी भी तरह के धक्कों, झटको या गिरने से यह फोन को सुरक्षा देता है।

कवर पर एक कोटिंग भी दी जाती है जो इसको उंगलियों के निशान से बचाती है। इसके अलावा सभी पोर्ट और बटन के लिए पर्याप्त जगह दी गयी है जिससे यह आपकी डिवाइस पर काफी अच्छे से फिट हो जाता है। ये कवर आपको रेड के अलावा अन्य रंगों के विकल्प में भी उपलब्ध होता है।

यहाँ से खरीदे

2.. Cellmate Matte Fashion Case

अगर आपको एक बेहत सिंपल लेकिन स्टाइलिश कवर चाहिए तो यह कवर आपको काफी पसंद आएगा। यहाँ पर ब्लैक कलर में आपको पीछे की तरफ Oppo की ब्रांडिंग वाला कवर मिलता है जो आपके फोन को काफी अच्छी तरह से कवर करके आपकी डिवाइस को दैनिक परेशानियों और झटकों से बचाता है।

यह कवर स्वेट-रेसिस्टेंट और फिंगरप्रिंट- फ्री भी है। कवर को फोन पर लगाने पर भी फोन हल्का ही बना रहता है और काफी पतला भी दिखाई देता है।

यहाँ से खरीदे

3. Spazy Brushed Armor TPU cover

Realme 1 के लिए सबसे किफायती कवरों में से एक Spazy Brushed Armor में आपको शॉक-प्रूफ किनारे मिलते है। यह कवर काफी पतला है और ECO-फ्रेंडली भी है। यह कवर किनारों पर से थोडा बाहर की तरफ उठा हुआ है जो आपकी स्क्रीन और कैमरा सेटअप को सुरक्षा प्रदान करता है।

केस में आपको एंटी-स्कैच, एंटी-फिंगरप्रिंट फीचर के अलावा आप इस कवर को आरामसे पानी से भी साफ़ कर सकते है। कवर पर दी गयी स्लिक-ब्रश टेक्सचर और कार्बन-फाइबर टेक्सचर इसको काफी प्रीमियम फील देती है।

यहाँ से खरीदे

 4.Litchi Leather Textured Finish TPU back cover

भारत में Realme 1 के लिए उपलब्ध प्रीमियम केस/कवर में से एक Litchi Leather Cover काफी किफायती कीमत में पेश किया गया है। यह एक काफी पतला, और शॉकप्रूफ कवर है जिसके साथ आपको मिलती है एंटी-स्लिप कोटिंग भी।

कवर में दी गयी Heat Dissipation Technology के द्वारा यह आपको डिवाइस को थोडा ठंडा बनाये रखने में भी मदद करता है। अगर आप यह केस खरीदते है तो आपको 4 रंग विकल्पों के अलाव 12 महीने की रेतुर्न वारंटी भी मिलती है।

यहाँ से खरीदे

5.  Printed Hard Plastic Back Cover

अगर आप सुपर हीरो फैन है तो निश्चित रूप से आपको Avenger पसंद होंगे और यह कवर उन्ही के लिए है जिनके इनफिनिटी वॉर मूवी का उत्सुकता से इन्तजार है। यहाँ पर हार्ड प्लास्टिक से बना यह कवर केस आपकी डिवाइस को काफी बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।

Loffar Back Cover for OPPO Realme 1

LOFFAR द्वारा पेश किया गया यह प्रीमियम बेक कवर आपकी डिवाइस को झटकों और बैक पैनल पर लगने वाले निशानों से बचाता है। इसके अलावा कवर में आपको सभी बटन के लिए कट दिए गये है।

यहाँ से खरीदे

6. Kaina Printed Back Cover

हाल ही में खेले गये फुटबॉल वर्ल्ड कप में भले ही अर्जेंटीना ने कोई खास प्रदर्शन ना किया हो लेकिन मेसी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है जिस कारण अगर आपक फुटबॉल फैन है तो यह कवर आपको बहुत ही आकर्षक लगेगा।

Kaina Back Cover for OPPO Realme 1

प्लास्टिक मटेरियल से बना यह कवर आपके फोन की खूबसूरती में इजाफा करने के साथ-साथ दैनिक झटको और खरोचों से आपकी डिवाइस को बचाता है। डिवाइस पर बनी हुई इमेज कभी भी खराब नहीं होगी और यह कवर आपकी डिवाइस के वजन में भी कोई ख़ास इजाफा भी नहीं करता है।

यहाँ से खरीदे

7. Hybrid Jkobi Back Cover

पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बने इस कवर के आपका फोन भले ही थोडा सा भारी दिखेगा लेकिन यह डिवाइस को काफी अच्छे से चारो तरफ से सुरक्षित रखता है। विशेष रूप से Realme 1 के लिए बनाये गये इस कवर में आपको डस्ट एंड शॉक-प्रूफ सुरक्षा  के अलावा डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी मिलती है।

Jkobi Back Cover for OPPO Realme 1

जैसा की इमेज में दिखाया गया है केस के बीचों-बीच एक सपोर्ट हैंडल भी दिया गया है जो आपकी डिवाइस को टेबल पर रखने के लिए एक स्टैंड का काम भी देता है ताकि आप आराम से विडियो का आनंद उठा पाए।

यहाँ से खरीदे

8. ACM Leather Flip Cover

अगर आपको सिर्फ एक मोबाइल कवर से कुछ एक्स्ट्रा चाहिए तो यह फ्लिप कवर आपको जरुर पसंद आएगा। इस स्लिप कवर में आपको मोबाइल प्रोटेक्शन के अलावा एक वॉलेट की सुविधा भी देता है। यहाँ पर आपको कार्ड करने के लिए और पैसे रखने के लिए भी जगह दी गयी है जो इसको एक अलग तरह का मोबाइल कवर बनाता है।

ACM Flip Cover for OPPO Realme 1

यह स्मार्ट कवर ना सिर्फ डिवाइस को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि काफी हल्का और पतला भी है जो आपकी डिवाइस को और सुन्दर बनाएगा। कवर में दिया गया मगेंटिक लॉक भी इसकी काफी बेहतर बनाता है।

यहाँ से खरीदे

Oppo Realme 1 के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर

Realme 1 में आपको सामने की तरफ 6-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है जिसको खरोचों और दैनिक दुर्धटनाओ से बचाने के लिए एक अच्छी क्वालिटी के स्क्रीन प्रोटेक्टर की जरूरत पड़ती है। डिवाइस के साथ दिया गया प्रोटेक्टर उतना अधिक उपयोग साबित नहीं होता है इसलिए हम आपके लिये लेकर आये है आपकी डिवाइस उपयोगी स्क्रीन प्रोटेक्टर।

BIZBEEtech द्वारा टेम्पर्ड ग्लास – यहाँ से खरीदे

Vaso द्वारा टेम्पर्ड ग्लास – यहाँ से खरीदे

KrKis द्वारा टेम्पर्ड ग्लास – यहाँ से खरीदे

अगर उपरोक्त बताये गये कवर या टेम्पर्ड ग्लास के अलावा आपको कोई और बेहतर कवर अच्छा लगता है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरुर शेयर करे और ऐसे ही टेक-न्यूज़ के लिए पढ़ते रहे Smartprix न्यूज़!!

Related Articles

ImageiQOO Z9 सीरीज़ लॉन्च; 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों के साथ लॉन्च हुए ये फ़ोन

iQOO Z9 सीरीज़ में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं – जिनमें iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। ये नयी सीरीज़ iQOO Z7 सीरीज़ की सक्सेसर है और 144Hz AMOLED स्क्रीन, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों से लैस है। इनमें iQOO Z9x सबसे किफ़ायती विकल्प …

ImageSamsung Galaxy M20 की बिक्री शुरू; डिवाइस के साथ खरीदे ये केस-कवर

सैमसंग ने 30 जनवरी को इंडिया में अपनी डिवाइस Galaxy M20 को पेश किया था। यह डिवाइस किफायती कीमत के साथ वाटर-ड्राप नौच, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर के साथ आज से Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy M20 में आपको सामने की तरफ 6.3-इंच इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गयी है जिस पर …

ImageSamsung Galaxy M10 की सेल हुई शुरू; डिवाइस के साथ खरीदे ये आकर्षक केस-कवर

सैमसंग ने एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी लोकप्रियता को वापस हासिल करने के लिए नयी M-सीरीज के तहत Galaxy M10 को ड्यूल कैमरा सेंसर, फेस-अनलॉक और वाटर-ड्राप डिस्प्ले जैसे आकर्षक फीचर के साथ पेश किया है जो आज से Amaozn India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy M10 में आपको सामने की तरफ …

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

ImageRealme 12 Pro रिव्यु: रोज़ के कामों के लिए एक अच्छा मिड-रेंज ड्राइवर

Realme ने इस बार अपनी नयी नंबर सीरीज़ थोड़ा जल्दी लॉन्च कर दी है। इसमें Realme 11 Pro और Pro+ के सक्सेसर Realme 12 Pro और Pro+ भारतीय बाज़ार में आये हैं। बेस मॉडल Realme 12 Pro 30,000 रुपए से कम में टेलीफ़ोटो कैमरा जैसे फीचर लॉन्च हुआ है। इसके अलावा भी अपने यूज़र्स के …

Discuss

Be the first to leave a comment.