ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्टेड फिल्म ‘अनुजा’ अब OTT पर रिलीज़ होने जा रही है और इस फिल्म का जमकर सपोर्ट कर रही हैं बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा। उनका कहना है कि वो इससे ज़्यादा उत्साहित नहीं हो सकतीं। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं।
हाल ही में प्रियंका ने ही इस फिल्म के OTT रिलीज़ की ख़बर फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर बताया कि उनकी ये फिल्म (Anuja) Netflix पर रिलीज़ होगी।
ये एक शार्ट फिल्म है, जिसे 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा के अलावा मिंडी कैलिंग और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Anuja के निर्माता निर्देशक एक पति-पत्नी हैं। इस फिल्म का निर्देशन एडम जे. ग्रेव्स ने किया है और इसकी निर्माता उनकी पत्नी सुचित्रा मत्ताई हैं। इस फिल्म में एक 9 साल की अनुजा की कहानी दिखाई गयी है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ एक गली के किनारे बने एक छोटे कपड़े के कारखाने में काम करती है। छोटी अनुजा अपने हालातों को देखते हुए एक एक ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर हो जाती है, जो उसके भविष्य और परिवार पर काफी असर डालता है।
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि ये फिल्म काफी अच्छी है और उन बच्चों के जीवन पर आधारित है, जो पूरी दुनिया में ऐसी ही स्थितियों का सामना कर रहे हैं और अपने आज और कल को देखते हुए उन्हें कई बार कठोर और लगभग असंभव निर्णय लेने पड़ते हैं। इसके अलावा उन्होंने इन फिल्म को Netflix पर लाने के लिए Netflix का भी धन्यवाद किया है, जिसके माध्यम से ये फिल्म पूरी दुनिया में देखी जा सकेगी।
Anuja ऑस्कर्स (Oscars) के लिए शॉर्टलिस्ट तो हुई है, लेकिन क्या इसे नामांकन मिल पायेगा या नहीं, ये देखना अभी बाकी है। ऑस्कर के नामांकनों की घोषणा आने वाली 19 जनवरी, 2025 को होनी थी, लेकिन लॉस एंजेलेस के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण फिलहाल इस डेट को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।