एचएमडी ग्लोबल द्वारा लोकप्रिय मोबाइल ब्रांड नोकिया की नई स्मार्टफोन सीरीज आगामी सप्ताह में लांच की जा रही है, जिसमें NOKIA 3, NOKIA 5 और NOKIA 6 शामिल हैं। की वापसी के बाद यह पहला बड़ा लांच होने जा रहा है, जिसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। लोगों में इन नए फोनों की कीमतों और स्पेसिफिकेशन को लेकर काफी जिज्ञासा है। हालांकि पूरी तस्वीर 13 जून को ही साफ़ हो पाएगी, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 13 जून को होने वाले इवेंट में नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। फिर भी हम आपको इनकी संभावित कीमतों के बारे में कुछ जानकारी दे रहे हैं।
NOKIA 3
2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले नोकिया 3 में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गयी है। यह स्मार्टफ़ोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से संचालित होता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया गया है जिसके माध्यम से स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात कैमरे की करें तो फ़ोन में ऑटोफोकस से लैस दोनों ही कैमरे 8-मेगापिक्सल के हैं। इस फोन की कीमत 9,000 रूपये तक हो सकती है।
NOKIA 5
2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले नोकिया 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश की खूबियों वाला 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। मेटल बॉडी वाले इस फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, यह फोन डुअल सिम वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 3000 एमएएच की बैटरी क्षमता वाले इस फोन की कीमत 12,000 रुपए हो सकती है।
NOKIA 6
2.5D गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाला नोकिया 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से संचालित होता है। यह फोन 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल मेमोरी से लैस है। जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में में डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स शामिल हैं। 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी के साथ यह फोन रूपये में 15,000 या 16,000 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।