Home अफवाहे/लीक्स Xiaomi Redmi 6 और Redmi 6A को TENAA पर देखा गया: स्पेसिफिकेशन...

Xiaomi Redmi 6 और Redmi 6A को TENAA पर देखा गया: स्पेसिफिकेशन हुए लीक

0

शाओमी अपने नए फ्लैगशिप फोन Mi 8 को 31 मई के दिन चीन में लांच करने वाली है। इसी दौरान कंपनी के नए एंट्री-लेवल फोन मॉडल नंबर M1804C3CC, M1804C3DE, और M1804C3CE को हाल ही में चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है।

वैसे तो अभी फ़ोनों के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन देखने पर यह रेड्मी-सीरीज की डिवाइस प्रतीत होती है। यहाँ पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है की M1804C3DE मॉडल में आपको ड्यूल-रियर कैमरा तथा रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है जो Redmi 6 हो सकता है तथा दूसरी डिवाइस Redmi 6A हो सकता है।

यह भी पढ़िए: HTC U12 Plus हुआ कुछ अनोखी खूबियों के साथ लांच; प्रेशर सेंसिटिव बटन है खास फीचर

Xiaomi Redmi 6 के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

TENAA के अनुसार, Redmi 6 में आपको 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है जिसमे 18:9 रेश्यो और 2.5D कर्वड ग्लास की सुविधा दे सकते है। प्रोसेसर के रूप में 2GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB/3GB/4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, Redmi 6 में ड्यूल रियर कैमरा (12MP) तथा फ्रंट कैमरा 5MP का हो सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, 3000mAh बैटरी, एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 9, इन्फ्रारेड सेंसर दिए गये है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS. शामिल किये गये है।

Xiaomi Redmi 6A के फीचर (आपेक्षित)

Redmi 6A में आपको 5.45-इंच की HD+ (1440×720) 18:9 डिस्प्ले दी जा सकती है जिसके साथ आपको 2.0GHz का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। चिपसेट के साथ आपको 3GB रैम तथा 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Vivo Apex हो सकता है 12 जून को लांच; 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है खास

फोन में आपको रियर साइड में 12MP का LED फ़्लैश युक्त सेंसर दिया गया है तथा सामने की तरफ आपको LED फ़्लैश के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI पर रन करता हुआ दिखाई दे सकता है जो 3000mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया जा सकता है। यहाँ पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

Xiaomi Redmi 6 और Redmi 6A की उपलब्धता

Redmi 6 और Redmi 6A दोनों ही आपको ब्लू, ब्लैक, स्लिवर, वाइट, गोल्ड, रोज गोल्ड, पर्पल,और रेड कलर विकल्पों में उपलब्ध होंगे। अभी यह साफ़ नहीं है की शाओमी इन फ़ोनों को कब लांच करेगा इसलिए अपडेट के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

Xiaomi Redmi 6 और Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Redmi 6 Redmi 6A
डिस्प्ले 5.45-इंच (1440 x 720 पिक्सेल्स)  18:9 रेश्यो, 2.5D कर्वड डिस्प्ले 5.45-इंच (1440 x 720 पिक्सेल्स)  18:9 रेश्यो, 2.5D कर्वड डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.0GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर 2.0GHz का क्वैड-कोर प्रोसेसर
रैम 2GB/3GB/4GB 2GB/3GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB/64GB 128GB तक बढ़ा सकते है 16GB/ 32GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 ओरियो आधारित MIUI 9.0 एंड्राइड 8.0 ओरियो आधारित MIUI 9.0
प्राइमरी कैमरा 12MP +? ड्यूल कैमरा सेटअप, LED फ़्लैश 12MP,128GB तक बढ़ा सकते है 128GB तक बढ़ा सकते है  LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा 5MP, LED फ़्लैश, f/2.0 अपर्चर
माप 147.46×71.49×8.3mm 147.46×71.49×8.3mm
बैटरी 3000mAh 3000mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर
कीमत  अभी घोषित नहीं  अभी घोषित नहीं

यह भी पढ़िएHonor 7A और Honor 7C हुआ 18:9 रेश्यो और ड्यूल-कैमरे के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version