Xiaomi Pocophone F1 के कुछ आकर्षक विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

शाओमी के सब-ब्रांड Poco ने इंडिया में अपना पहला और अभी तक का सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त स्मार्टफोन PocoPhone F1 को लांच कर दिया है। Poco F1 में आपको सिर्फ 20,999 रुपए की कीमत में एक फ्लैगशिप ग्रेड के स्पेसिफिकेशन प्रदान किये गये है। डिवाइस की पहली सेल 29 अगस्त को आयोजित की गयी थी जिसमे कंपनी के अनुसार सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में लगभग 200 करोड़ रुपए की बिक्री हो गयी है।

स्नैपड्रैगन 845, ड्यूल कैमरा, नौच-डिस्प्ले, बड़ी बैटरी को देखते हुए डिवाइस बहुत ही बेहतर विकल्प साबित होती है। Poco F1 को किफायती कीमत में फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस के रूप में पेश किया गया है लेकिन शाओमी की यह डिवाइस फ्लिप्कार्ट पर सेल के दौरान ही प्राप्त किया जा सकता है।

तो जो यूजर Poco F1 की सेल का इन्तजार नहीं कर सकते या सेल में डिवाइस को खरीदने में कामयाबी नहीं मिल रही है तो उनके लिए हम लेकर आये है कुछ चुन्निदा स्मार्टफोन को शायद से Poco F1 का विकल्प बन सकते है:

Poco F1 के कुछ आकर्षक विकल्प

1. Xiaomi A2

शाओमी द्वारा पेश किये गये Mi A1 की ही तरह इसके अपग्रेड वर्जन Mi A2 में आपको USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। वैसे तो डिवाइस की बैटरी क्षमता उतनी ज्यादा नहीं है लेकिन इंडिया में यह डिवाइस आपको क्विक चार्ज 4.0 के साथ पेश किया गया है।

Mi A2 में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दी गयी है पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो पर रन करती हुई मिलती है और जल्द ही एंड्राइड Pie का अपडेट भी मिल जायेगा।

Xiaomi A2 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.99-इंच (18:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 12MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 166g | |बैटरी: 3000mAh

2. Vivo V11 Pro

Vivo ने कल अपने Vivo V11 Pro को इंडिया में लांच कर दिया है। सिर्फ 25,990 रुपए की किफायती कीमत में पेश किया गया यह स्मार्टफोन आपको 6.41-इंच की (19.5:9 रेश्यो) FHD+ डिस्प्ले वाटर-नौच के साथ लांच किया गया है। कीमत के हिसाब से यहाँ पर आपको काफी बेहतर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की भी सुविधा दी गयी है।

Vivo V11 Pro में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 660, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। पीछे की तरफ 12MP+5MP ड्यूल कैमरा सेंसर के अलावा यहाँ पर 25MP का AI ब्यूटी वाला सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 3400mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Vivo V11 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.41-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 660 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित Funtouch OS | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 25MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3400mAh

 3. Honor Play 

Honor Play कंपनी द्वारा पेश किया गया अभी तक का सबसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ सही कीमत पर पेश किया गया स्मार्टफोन है जो अब इंडिया में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने यहाँ पर अपनी डिवाइस में फ्लैगशिप ग्रेड Kirin 970 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया है।

Honor Play में आपको ड्यूल रियर कैमरा, GPU टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ 3750mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है।

Honor Play के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 970 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 176g | |बैटरी: 3750mAh

4. Oppo F9 Pro

Oppo F9 Pro वाटर-ड्राप नौच के साथ पेश किया गया अभी तक का पहला स्मार्टफोन है। नौच काफी छोटा है जिसमे सिर्फ सेल्फी कैमरा को जगह दी गयी है। नौच का आकर छोटा होने के कारण स्टेटस बार में आपको सिस्टम आइकन के लिए काफी जगह मिल जाती है तथा आप फुल-व्यू स्क्रीन का मज़ा भी ले सकते है।

Oppo F9 Pro में आपको ओक्टा-कोर Helio P60 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा सामने की तरफ 25MP का सेल्फी कैमरा, 3500mAh की बैटरी और एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित सॉफ्टवेयर दिया गया है। Oppo F9 (F9 Pro का थोडा छोटा वर्जन) में आपको कम रैम, थोडा छोटा सेल्फी कैमरा (16MP) मिलता है जिसकी कीमत 20,000 रुपए से सिर्फ 10 रुपए कम रखी गयी है।

Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Helio P60 | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 25MP | |बैटरी: 3400mAh

5. Asus Zenfone 5Z

Asus Zenfone 5Z को इस साल MWC 2018 में 6.2-इंच FHD+ 19:9 रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लांच किया गया तथा। अगर आपको ऊपर की तरफ दी गयी Notch वाली पट्टी को हटा देते है तो बाकि बचा पैनल 18:9 रेश्यो का रह जाता है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो की काफी बेहतर 90% दिया गया है। फ़ोनों की डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

Zenfone 5Z में स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। दोनों फ़ोनों में AI सपोर्टेड ड्यूल रियर कैमरा, फ़ास्ट फेस अनलॉक, ग्लास बैक, बेहतरीन ऑडियो आउटपुट और 3300mAh की बैटरी दी गयी है।

Asus Zenfone 5Z के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.2-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3300mAh

6. Oppo F7

Vivo की ही तरह Oppo ने भी अपना नौच-डिस्प्ले युक्त स्मार्टफोन Oppo F7 लांच कर दिया है।

इस सेल्फी-एक्सपर्ट स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ नौच-डिस्प्ले और आकर्षक स्क्रीन-टू-बोसी रेश्यो दिया गया है। फोन में नीचे की तरफ थोडा मोटा बेज़ेल दिया गया है। Oppo F7 पहला फोन है जिसमे 12nm आधारित MediaTek Helio P60 चिपसेट दी गयी है।

Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.23-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: MediaTek Helio P60 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP | फ्रंट कैमरा: 25MP |बैटरी: 3400mAh

7. Nokia 7 Plus

Nokia ने अपने हाल ही में लांच किये गये 7 प्लस में OTA अपडेट द्वारा ड्यूल VoLTE सपोर्ट प्रदान कर दिया है। इस से पहले फोन में आपको 4G + 3G कनेक्टिविटी की सुविधा दी लेकिन अब इसको अपडेट कर दिया गया है।

पहले मिड-रेंज स्टॉक एंड्राइड OS वाले फ़ोनों में Motorola और OnePlus विकल्प थे लेकिन अब Nokia 7 Plus ने इस सेगमेंट में काफी अच्छी पकड़ बना ली है।

8. Vivo X21

Vivo X21 (रिव्यु) भारत में पेश किया गया पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन है जो OnePlus 6 को काफी बेहतर टक्कर देता है। डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दी गयी है।

Vivo X21 में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसने प्राप्त इमेज आउटपुट कीमत के हिसाब से काफी बेहतर प्रतीत होता है।

Vivo X21 की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19:9) FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट| रैम: 4GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 12MP+5MP | फ्रंट कैमरा: 12MP |बैटरी: 3200mAh

 9. Honor 10

Huawei ने नौच डिस्प्ले को काफी जल्दी अपना लिया था और तभी से भारत में Huawei और Honor अधिकतर नौच डिस्प्ले के साथ ही अपनी डिवाइसों को पेश कर रही है। इसी क्रम में OnePlus 6 के एक बेहतरीन विकल्प के रूप में Honor 10 को पेश किया गया था जहाँ पर आपको नौच डिस्प्ले दी गयी है।

Honor 10 में आपको सामने की तरफ 5.84-इंच डिस्प्ले के साथ प्रोसेसर के रूप में Kirin 970 ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। AI आधारित काम के लिए यहाँ डेडिकेटेड NPU भी दिया गया है। एंड्राइड आधारित सॉफ्टवेयर वाली इस डिवाइस में 3400mAh की बैटरी दी गयी है।

Huawei Honor 10 की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.84-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट| रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP+24MP | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 3400mAh

10. Huawei Nova 3

अपने सब-ब्रांड के तहत OnePlus के विकल्प को पेश करने के बाद भी Huawei ने अपना खुद का Nova 3 भी इंडिया में लांच कर दिया है। इस डिवाइस में किफायती कीमत में एक iPhone X जैसी नौच दी गयी है।

यह डिवाइस अपनी कीमत वर्ग में थोडा बड़ा नौच और शानदार स्पेसिफिकेशन पेश करता है।

Huawei Nova 3 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 24MP  | फ्रंट कैमरा: 24MP+2MP बैटरी: 3750mAh

11. Vivo V9

Vivo V9 (रिव्यु) भारत में उपलब्ध होने वाला पहला नौच-डिस्प्ले युक्त फोन है। डिवाइस में आपको 6.3-इंच 19:9 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट तथा एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित OS दिया गया है। अभी के लिए प्राइस डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस आपको 20,000 रुपए से कम की कीमत में उपलब्ध हो जाता है।

फोन में  आपको ड्यूल कैमरा (16MP+5MP) तथा 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर में AR स्टीकर, AI-आधारित ब्यूटी मोड, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिए गये है।

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 3260mAh

Pocophone F1 के कुछ बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

भारत में Poco F1 को एक काफी किफायती कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है जिसका विकल्प ढूँढना काफी मुश्किल है लेकिन उपरोक्त बताये गये फ़ोनों पर आप विचार कर सकते है क्योकि हर डिवाइस अपने आप में एक बेहतरीन डिवाइस साबित होने में सक्षम है। इनके अलावा भविष्य में आपको कुछ अन्य विकल्प भी देखने को मिल सकते है क्योकि कुछ कंपनी जल्द ही अपने फ्लैगशिप फोन लांच कर सकती है।

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImagePoco F1 का Lite वरिएन्त गीकबेंच पर आया सामने; जल्द हो सकता है लांच

पिछले साल लांच किया गया Poco F1 अभी तक सबसे किफायती कीमत वाला स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त स्मार्टफोन बना हुआ है को 20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है। कुछ अफवाहे ऐसी भी सामने आ रही है की कंपनी जल्द ही Poco F2 को लांच करेगी जो Poco F1 का अपग्रेड वरिएन्त होगा। लेकिन …

Imageकैसे पायें सिर्फ 1 रुपए में Poco F1 या Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोनों के अलावा और भी बहुत-कुछ

Xiaomi इस दिवाली एक त्योहार को और भी अच्छा बनाने के लिए Diwali With Mi नाम से एक सेल का आयोजन कर रहा है जो आज 23 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। यहाँ पर आपको काफी प्रोडक्ट आकर्षक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। आप कंपनी वेबसाइट Mi.Com पर जाकर सभी …

ImageiPad Mini 7 इस महीने के आखिर तक लॉन्च हो सकता है, कुछ खास बातें जो आपको पता होनी चाहिए

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद अब Apple जल्द ही iPad Mini 7 को लॉन्च कर सकता है। इसके बारे में काफी समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। यदि आप Apple लवर हैं, और आपको Apple के गैजेट्स इस्तेमाल करना पसंद है, तो इसके बारे में आपको कुछ खास बाते पता होना चाहिए, …

ImageOnePlus Nord 4 नहीं पसंद, तो ये बेहतरीन स्मार्टफोन विकल्प भी चुन सकते हैं आप

काफी लम्बे इंतज़ार के बाद, कंपनी ने OnePlus Nord 4 को लॉन्च कर दिया है। ये पहला मिड-रेंज 5G फ़ोन है, जो पूरे मेटल-डिज़ाइन के साथ आया है और OnePlus का ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जिसमें चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और छः साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। हालांकि ये नया स्मार्टफोन काफी दमदार है, …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products