POCO ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन POCO C85 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे पहले ही टीज़ कर चुकी थी, और अब ये फोन आधिकारिक तौर पर भारत में Flipkart पर उपलब्ध होगा। फीचर्स की बात करें तो फोन में बड़ा डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और HyperOS 2 UI है। आइये इसकी कीमतें और फीचरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें: realme P4x 5G लॉन्च: क्या 15,000 की रेंज में ये नया फोन मार्केट में नया बदलाव ला सकता है?
POCO C85 5G: स्पेसिफिकेशन

POCO C85 5G में 6.9-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker-Free सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ता है।
फोन को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर कंपनी ने चुना है, जो रोज़मर्रा के कामों और ऐप स्विचिंग में स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ आपको 8GB तक RAM मिलती है और स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप में पीछे 50MP प्राइमरी कैमरा और एक सेकंडरी सेंसर दिया है। फ्रंट में 8MP कैमरा मिलेगा। सबसे बड़ी हाईलाइट है, फोन में दी गई 6000mAh की बैटरी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार ये 28 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। साथ ही 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी आपको इसमें मिलेगा।
मुख्य स्पेसिफिकेशन:
- 6.9-इंच HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
- MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट
- 4GB/6GB/8GB RAM + 128GB स्टोरेज
- Android 15 आधारित Xiaomi HyperOS 2.2
- 50MP रियर प्राइमरी कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
- 6000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्ज
- IP64 रेटिंग
- 5G SA/NSA सपोर्ट
ये भी पढ़ें: Redmi 14C 5G भारत में लॉन्च: इतनी कम कीमत में 120Hz डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी?
POCO C85 5G: कीमत और उपलब्धता
POCO C85 5G में तीन रंग लॉन्च हुए हैं। इनमें बैंगनी (Mystic Purple), हरा (Spring Green) और काला (Power Black) शामिल हैं। भारत में आप इस फोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे, जिनकी कीमत इस प्रकार है:
- 4GB + 128GB – ₹11,999
- 6GB + 128GB – ₹12,999
- 8GB + 128GB – ₹14,499
फोन की बिक्री 16 दिसंबर से Flipkart पर शुरू होगी।
- लॉन्च ऑफर्स (पहले दिन के लिए): HDFC, ICICI और SBI कार्ड्स पर ₹1,000 का फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज पर ₹1,000 की अतिरिक्त छूट।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।



































