Home बेस्ट 5 19 अक्टूबर से फिर लौट रही है Flipkart Diwali Sale; 10,000 रूपए...

19 अक्टूबर से फिर लौट रही है Flipkart Diwali Sale; 10,000 रूपए से भी कम में ( phones under 10000 ) उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन

0

Flipkart की Big Diwali Sale 2022 कल यानि 16 अक्टूबर को समाप्त हुई, लेकिन अगर आप इस सेल में शॉपिंग नहीं कर पाएं हैं, तो चिंता ना करें। दिवाली से पहले Flipkart आपको शॉपिंग का एक और मौका दे रहा है और ये मौका है – 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक की नयी दिवाली सेल। Flipkart पर इस हफ्ते एक और सेल शुरू होने वाली है, जिसमें कई प्रोडक्ट अच्छे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे। इसी सेल में कई स्मार्टफोन ऐसे है, जिन्हें आप 10,000 रूपए से भी कम में (phones under 10000 ) खरीद सकते हैं।

ये पढ़ें: 12,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

Infinix Hot 11s

Infinix Hot 11s पिछले साल लॉन्च हुआ फ़ोन है, लेकिन इस बजट में फिर भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं।

इसमें 50MP + 2MP + AI लेंस समेत ट्रिपल रियर सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फ़ोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मौजूद है।

इस स्मार्टफोन की कीमत इस सेल में मात्र 9,999 रूपए होगी।

खरीदने के लिए क्लिक करें

Redmi A1+

Redmi A1+ ने अभी अभी भारत में दस्तक दी है और इस फ़ोन की कीमत 6,999 रूपए से शुरू है, जिसमें आपको 2GB+32GB का वैरिएंट मिलता है। वहीँ इसका 3+32GB वैरिएंट 7,999 रूपए में उपलब्ध है।

Redmi A1+ में लैदर फिनिश टेक्सचर के साथ रियर पैनल पर ड्यूल रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। सामने की तरफ आपको 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले, नौच में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हलांकिइसमेँ बैटरी 5000mAh की है, जो साधारण इस्तेमाल के साथ लगभग 1.5 दिन तक चल सकती है।

अभी खरीदें

Samsung Galaxy F13

ये Samsung का 10,000 के बजट में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफ़ोन है और इसमें कंपनी ने अपना Exynos 850 चिपसेट दिया है। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है और इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी है।

इस कीमत पर भी Galaxy F13 50+8+2+2 MP के क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ फ्रंट पर वॉटरड्रॉप में 8MP का सेल्फी सेंसर के साथ आता है। इस फ़ोन में दो स्टोरेज विकल्प हैं।

  • 4GB+128GB – 9,499 रूपए
  • 4GB+128GB – 10,999 रूपए

अभी खरीदें

ये पढ़ें: अक्टूबर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Redmi 10

Redmi 10 भी इसी साल आया है और इस बजट में Snapdragon चिपसेट के साथ उपलब्ध ये एकलौता फ़ोन है। ये ओक्टा कोर Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करता है। फ़ोन में 6.71-इंच की एचडी+ डिस्प्ले, 50+2 MP के ड्यूल रियर कैमरे और 5MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी भी यहां काफी बड़ी 6000mAh की दी गयी है और 18W का फ़ास्ट चार्जर भी आपको बॉक्स में मिलेगा। इस कीमत पर एक ये अच्छी डील है।

  • 4+64GB – 9,499 रूपए
  • 6+128GB – 12,499 रूपए

अभी खरीदें

Poco C31

Poco C31 भी लेटेस्ट बजट फ़ोन है, जिसके 4+64GB वैरिएंट की कीमत 9,499 रूपए और 3+32GB वैरिएंट की कीमत 7,999 रूपए है।

इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट के साथ 6.53-इंच की एचडी+ डिस्प्ले, 13+2+2 MP के रियर कैमरे और 5MP का फ्रंट सेंसर मौजूद है। इसमें भी 5000mAh की बैटरी है, लेकिन चार्जर सपोर्ट यहां केवल 10W का ही है।

Flipkart पर खरीदें

Amazon पर खरीदें

Redmi 9 Activ

Redmi 9 Activ भी कंपनी का बजट फ़ोन है, जिसमें आपको MediaTek Helio G35 प्रोसेसर ही मिलता है, जो Poco C31 में भी है।

इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर भी Poco C31 से काफी मिलते हैं, जैसे कि इसमें 6.53-इंच की एचडी+ डिस्प्ले, 5MP का फ्रंट कैमरा, 13+2 MP के रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी शामिल हैं।

  • 4+64GB – 8,299 रूपए – Flipkart
  • 6+128GB – 10,099 रूपए – Amazon

Realme C33

Realme C33 भी इसी बजट में सितम्बर 2022 में ही लॉन्च हुआ है। इसमें ग्राहकों को 6.52-इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलता है और 50MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ सेकेंडरी VGA (0.3 MP) सेंसर दिया गया है। इसमें आपको UNISOC T612 प्रोसेसर के साथ 64GB तक की स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है।

  • 3+32GB – 8,999 रूपए
  • 4+64GB – 9,999 रूपए

अभी खरीदें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version