Panasonic P100 5-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लांच:जाने मूल्य और विशेषताएं

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पैनासोनिक ने भारत में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफ़ोन, पी100 पेश किया है। स्पेसिफिकेशन के मामले में विशेष रूप से बताने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन पैनासोनिक के फुल-व्यू डिस्प्ले ने हमको इसपर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया है।(Read in English)

फोन में एक नियमित 5-इंच HD, 16: 9 स्क्रीन रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है लेकिन पैनासोनिक ने 18:9 रेश्यो का भ्रम पैदा करने के लिए एक काले रंग के बॉर्डर के साथ सीमाओं को बढ़ाया है। नेविगेशन बार इस एक्सटेंड-बॉर्डर पर मौजूद है, पीछे की तरफ, प्लास्टिक का बैक पैनल भी घुमावदार ग्लास फिनिश दिखाता है। इन सभी डिज़ाइन पैनासोनिक पी -100 की थोड़ा अलग दिखने में मदद करते हैं।

Panasonic P100 की विशेषताएँ

Pansonic P100 में प्रारंभिक 1.25GHz MediaTek MT6737 चिपसेट दिया गया है जो दो रैम विकल्पों में आता है – 1 जीबी और 2 जीबी जबकि प्रत्येक में 16GB इंटरनल स्टोरेजदी गयी है जिसको 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़े:Nokia MWC 2018 प्रीव्यू: ये फ़ोन हो सकते है लांच

फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन में 8MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है दोनों ही कैमरा सेटअप LED फ़्लैश से युक्त है। फ़ोन एंड्राइड नोगत द्वारा संचारित है जिसमे ‘ऑन बॉडी डिटेक्शन मोड’ भी दिया गया है जिससे फ़ोन अपने हाथ में रहने पर स्लीप मोड में नहीं जायेगा।

9.9mm मोटाई वाले इस स्मार्टफोन का भार 175 ग्राम है जो थोड़ा भारी महसूस होता है। अन्य सुविधाओं में ब्लूटूथ 4.0, Wi-FI ,4G VoLTE ,FM रेडियो ,बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर,2.5डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 2200mAh की बैटरी शामिल है।

इस नए स्मार्टफोन के बारे में बात करते हुए  पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड-मोबिलिटी डिवीजन श्री पंकज राणा ने कहा, “पी100 एक स्मार्ट डिवाइस है जो यूनिक वैल्यू एडेड सर्विसेज और सुविधाओं से लैस है। यह उन लाखो लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो अपने लिए एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन चाहते है। इस स्मार्टफोन से आप न केवल उन्नत कैमरे का आनद ले सकते है बल्कि यह आपको एक आकर्षक डिज़ाइन भी मुहैया करता है वो भी किफायती कीमत पर। हम पैनासोनिक में लगातार अपने आप को री-इनवेंट करते हैं और हमारे ग्राहकों को किफायती उत्पाद प्रदान करने का प्रयास करते हैं। ”

Panasonic P100 की कीमत और उपलब्धता

पैनासोनिक पी 1100 का 1GB रैम संस्करण 5299 रुपए और 2GB रैम विकल्प 5,999 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। पैनासोनिक P100 फ्लिपकार्ट पर ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Panasonic P100 का विवरण

मॉडल Panasonic P100
डिस्प्ले 5-इंच HD+720P IPS डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.25GHz क्वॉर्ड- कोर MT6737 प्रोसेसर
रैम 1GB/2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट,
प्राथमिक कैमरा 8MP LED  फ़्लैश के साथ,
सेकेंडरी कैमरा 5MP  LED Flash के साथ सेल्फी कैमरा
माप और वजन 145×73×9.9mm; 175 grams
बैटरी 2200mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, 3.5 ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, जीपीएस और अन्य सामान्य सुविधाएँ
कीमत 5,299/5,999 रुपए

 

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageफेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 10,000 रुपए से कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

जिस तरह समय के साथ-साथ स्मार्टफोन डिस्प्ले बिना बेज़ेल के पेश की जा रही है जल्द ही सामने की तरफ दिए जाने वाले सभी विकल्प आपको मिलने बंद हो जायेंगे या उनको कुछ नए क्रिएटिव तरह से पेश किया जायेगा। कुछ समय पहले फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ दिया जाता था लेकिन अभी यह पीछे …

Imageसाल 2019 में उपलब्ध ड्यूल-डिस्प्ले वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

आज के स्मार्टफोन ट्रेंड में सबसे ख़ास अवयव है इसका डिस्प्ले। सभी स्मार्टफोन मेकर यूजर को ज्यादा बड़ी और बिना किसी नौच वाली डिस्प्ले देना चाहते है लेकिन इसी बीच में कुछ अलग करने की चाह में स्मार्टफोन ब्रांड जैसे Vivo, Samsung और ZTE ने अपने ऐसे स्मार्टफोन लांच किये है जिसमे आपको सिर्फ आगे …

ImageRealme C21Y हुआ 6.5-इंच डिस्प्ले और UNISOC चिपसेट के साथ लांच, जाने फीचर और कीमत

Realme अपनी C-सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लांच कर चुकी है। आज विएतनाम मार्किट ने कंपनी ने रियलमी C21Y के रूप के एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश किया है जिसमे आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर: Realme …

ImageSamsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक

Samsung ने आज अपनी Galaxy M-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन फिलहाल ब्राज़ील में पेश किया गया है और आने वाले दिनों में ये भारत में भी दस्तक देगा। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.