TL; DR
- OPPO Find X8 Pro दो रंगों में उपलब्ध होगा – काला (Space Black) और सफ़ेद (Pearl White)।
- हमें इसका सफ़ेद (Pearl White) रंग का मॉडल मिला है और ये देखने में काफी प्रीमियम है।
- OPPO का कहना है कि इसके मल्टी-लेयर टेक्सचर के कारण आप दो सफ़ेद रंग के OPPO Find X8 Pro डिवाइसों को एक साथ रखेंगे, तब भी ये एक जैसे नहीं लगेंगे।
OPPO Find X8 और Find X8 Pro विश्व स्तर पर 21 नवंबर को लॉन्च होने वाले हैं और ये इस साल की पहली Oppo Find सीरीज़ होगी जो अंत्तराष्ट्रीय स्तर पर पेश की जाने वाली है। दोनों स्मार्टफोनों में नए डिज़ाइन और अनोखे फ़ीचर मौजूद हैं। हमारे पास Find X8 Pro रिव्यु के लिए आया है और यहां हम आपके इसके नए और आकर्षक डिज़ाइन की पहली झलक दिखाने वाले हैं।
काले और सफ़ेद रंगों में आएगा ये नया प्रीमियम फ़ोन
Find X8 Pro दो- काले (Space Black) और सफ़ेद (Pearl White) रंगों में आएगा। काले रंग के वैरिएंट में मेट फिनिश मिलेगा, जो उँगलियों के सभी निशानों को आसानी से छुपा जाता है। वहीँ दूसरी तरफ सफ़ेद रंग के मॉडल में एक हल्की और अच्छी लगने वाली चमक नज़र आती है, जो रौशनी के पड़ने पर और भी सुन्दर लगती है। OPPO ने यहां कई परतों वाला एक टेक्सचर (मल्टी-लेयर टेक्सचर) इस्तेमाल किया है, जिससे हर सफ़ेद रंग का मॉडल एक दूसरे से अलग लगे।
गौर से देखने पर आपको कैमरा रिंग में एक बारीक टेक्सचर दिखेगा और बीच में Hasselblad (H) का लोगो है। इसमें चार कैमरे हैं, जिनका डिज़ाइन और पोज़िशन सामान रुप से रखी गयी है और फ़्लैश लाइट ऊपर बायीं तरफ है।
इसके फ्रेम पर आपको वॉल्यूम बटन और पावर बटन मिलेंगी। वहीँ ऊपर की तरफ IR ब्लास्टर और माइक्रोफोन हैं। इसमें एक अलेर्ट स्लाइडर भी है, जो बायीं एज पर लगा है। निचली एज पर वही पोर्ट हैं, जो आपको लगभग सभी फोनों में मिलते हैं। इसके अलावा इसमें दायीं साइड पर एक Quick Button भी है, जिसके बारे में हम रिव्यु में विस्तार से बात करेंगे।
Find X8 Pro हाथों में काफी प्रीमियम अनुभव देता है और इसका वज़न भी संतुलित है, जिसके साथ ये भारी नहीं लगता। कैमरा बम्प भी कम है, तो पकड़ने में भारीपन या एक तरफ को असमान नहीं लगता। फ़ोन इस्तेमाल करने में आरामदायक है और देखने में भी स्टाइलिश है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।