OPPO ने आज अपनी F-सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Oppo F23 5G लॉन्च किया है। इसके साथ भारत में Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्टफोनों में एक नाम और जुड़ गया है। इस स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले, 8GB वर्चुअल रैम, 256GB स्टोरेज और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर नज़र आएंगे। आइये फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Poco F5 5G – Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ भारत में आया पहला फ़ोन
Oppo F23 5G कीमतें
OPPO F23 5G केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। फ़ोन में 8GB की LPDDR4x रैम और 256GB की UFS 2.2 स्टोरेज दी गयी है। इसकी कीमत 24,999 रूपए है और आप इसे सुनहरे (Bold Gold) और काले (Cool Black) रंगों में खरीद सकते हैं।
फ़ोन के प्री-आर्डर 15 मई, 2023 यानि आज से ही शुरू हो गये हैं, और ये 18 मई, 2023 से उपलब्ध होगा। इसे आप Amazon.in और OPPO.com के अलावा ऑफलाइन स्टोरों से भी खरीद सकेंगे। साथ ही ICICI बैंक, SBI बैंक और Kotak Mahindra बैंक के कार्डों से खरीदने पर 10% का कैशबैक ऑफर भी है।
Oppo F23 5G स्पेसिफिकेशन
Oppo F23 5G, एक लोअर मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें 6.72-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगी। ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ, 8GB वर्चुअल रैम भी मिलेगी यानि ज़रुरत पड़ने पर स्टोरेज के भाग को मिलाकर आप इसमें 16GB रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, इसमें Android 13 आधारित ColorOS 13 मौजूद है। साथ ही कंपनी ने इस पर 4 बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा भी किया है।
Oppo F23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर हैं, जिनमें मुख्य कैमरा 64MP का है और ये f/1.7 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ आएगा। इसके अलावा 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर भी यहां दिए गए हैं। इस कीमत पर आने वाले अधिकतर फोनों में 16MP का ही सेल्फी सेंसर होता है, लेकिन Oppo ने यहां 32MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी भी है, जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। लेकिन कंपनी यहां फ़ोन के साथ आपको बॉक्स में 80W का चार्जर दे रही है। बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि OPPO Battery Health Engine, इस बैटरी की लाइफ को दोगुना कर देता है, जिससे ये चार साल तक या 1600 चार्जिंग साइकिल तक आराम से चलेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।