Home न्यूज़ OnePlus Nord होगा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच

OnePlus Nord होगा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच

OnePlus Nord is likely to be a rebranded Oppo Reno 4 5G without 65W fast charging.

0

OnePlus काफी दिनों से अपनी अपकमिंग डिवाइस को लेकर मार्किट में काफी चर्चा में बना हुआ है। कल कंपनी ने साफ़ कर दिया की इस आगामी डिवाइस का नाम OnePlus Nord होने वाला है जिसकी कीमत 500 डॉलर से कम रह सकती है। अभी वैसे तो डिवाइस से जुडी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है। लेकिन आज क्वालकॉम के यूरोप ट्विटर अकाउंट से जो पोस्ट की गयी है उसके हिसाब से यह वनप्लस की ये अपकमिंग डिवाइस 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश की जाएगी।

क्वालकॉम की इस ट्वीट और कुछ अन्य जानकारी से भी संकेत मिलते है की OnePlus Nord में आपको स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वनप्लस ने अभी तक अपने स्मार्टफोन को हमेशा से प्रोमियम प्राइस रेंज को ध्यान में रख कर पेश किया है ज्सिके चलते Nord कंपनी का मिड-रेंज टियर में यह पहला कदम कहा जा सकता है। इंडिया में OnePlus 7T को लांच करने के साथ ही कंपनी ने कहा था की अब आने वाले सभी फ़ोनों में 90Hz की रिफ्रेश रेट डिस्प्ले ही देखने को मिलेगी और OnePlus 8 के लांच के समय भी कंपनी ने आने वाले सभी फ़ोनों में 5G सपोर्ट की बात कही थी।

OnePlus Nord के आपेक्षित फीचर

कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन में काफी हद तक Oppo Reno 4 की झलक देखने को मिलती है तो जो BBK की ही एक सब कंपनी है। उम्मीद यह भी है की OnePlus Nord Reno 4 का रीब्रांड वारेंट साबित हो सकता है जिसमे आपको कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

OnePlus Nord मार्किट में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ पेश की जा सकती है। इसके अलावा सामने की तरफ आपको ड्यूल पंच होल डिस्प्ले भी मिल सकता है जो हाल ही कंपनी के द्वारा जारी की गयी एक विडियो में भी दिखाई देता है। हो सकता है की इसमें 32MP + 8MP का ड्यूल सेल्फ़ी कैमरा दिया जाये और पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेंसर मिले।

बैटरी बैकअप के लिए फोन में लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए 4,000mAH की बड़ी बैटरी कम से कम 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तो पेश की ही जाएगी। इसके अलावा फोन के लांच होने से पहले कंपनी धीरे धीरे डिवाइस से जुडी कुछ जानकरी सामने लेट रहेंगे और हम आपको अपडेट देते रहेंगे।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version