OnePlus ने Ace 6T के चीन लॉन्च की तारीख जैसे ही कन्फर्म की, टेक कम्युनिटी में उत्साह बढ़ गया। ये फोन 3 दिसंबर को चीन में लॉन्च होगा। लेकिन इस फोन की असल खास बात कुछ और ही है। ये दुनिया का पहला फ्लैगशिप फोन होगा जिसमें 8300mAh की बैटरी होगी। साथ में मिलेगा 100W SuperVOOC फ़्लैश चार्ज।

दुनिया की पहली 8300mAh Glacier Battery
OnePlus चीन के हेड Louis Jie ने बैटरी को लेकर एक दिलचस्प तुलना की। उन्होंने कहा कि फोन की बैटरी लाइफ को सिर्फ नंबरों से नहीं, बल्कि असली यूसेज से समझा जाना चाहिए। उनके मुताबिक 8300mAh की Glacier Battery एक सबसे ऊंची चोटी जैसी है, और इसकी बैटरी लाइफ सबसे लंबी नदी। उनके अनुसार ये लगातार चलने वाली, भरोसेमंद और टिकाऊ होगी।
कंपनी के इंटरनल टेस्ट्स में यूज़र्स ने Ace 6T को नॉन-स्टॉप 7 घंटे गेमिंग के लिए चलाया और फिर भी चार्ज बचा मिला। कुछ लोग इसे इंटरनेशनल फ्लाइट पर ले गए, पूरे रास्ते वीडियो देखते रहे और लैंडिंग पर भी फोन बंद नहीं हुआ। कई यूज़र्स ने इसे सुबह से रात तक हैवी यूज़ में रखा और दिन खत्म होने पर भी बैटरी बाकी थी।

ये भी पढ़ें: Upcoming Smartphones in December: दिसंबर में होने वाला बड़ा धमाका
OnePlus में Ace 6T मिल सकते हैं ये फीचर
OnePlus Ace 6T की बैटरी इतनी एफिशिएंट इसलिए है क्योंकि इसे हाई-परफॉर्मेंस फोनों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट (3nm प्रोसेस) और ColorOS 16 इसे और ज्यादा पावर एफिशिएंट बनाते हैं।
Ace 6T पहला फोन है जिसमें Snapdragon 8 Gen 5 मिलेगा और इसका 3.56 मिलियन AnTuTu स्कोर कंपनी पहले ही दिखा चुकी है। फोन काले (Flash Black), हरे (Phantom Green) और बैंगनी (Electric Purple) रंगों में आएगा। इसमें बड़ी फ्लैट AMOLED स्क्रीन, अल्ट्रा नैरो बेज़ेल, 165Hz रिफ्रेश रेट, नया शॉर्टकट की और ग्लास व फाइबरग्लास फिनिश भी मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































