OnePlus 8 vs Samsung Galaxy S20 vs OnePlus 7T: बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डिवाइस?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus 8 सीरीज को हाल ही में ग्लोबली लांच करने के बाद कल कंपनी ने दोनों ही फ़ोनों OnePlus 8 और 8 Pro की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। दोनों ही डिवाइस क्रमश: 41,999 रुपए और 54,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किये है। इस लेटेस्ट सीरीज में आपको लेटेस्ट कैमरा सेटअप, बड़ी डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग जैसे अपडेट मिलते है जो इस कीमत को सही भी साबित करते है।

यहाँ हम बात करेंगे OnePlus 8 मॉडल की जो एक इस सीरीज का स्टैण्डर्ड मॉडल है। कीमत को देखते हुए यहाँ पर इसको खरीदने वालो के मान में यह जरुर आएगा की क्या OnePlus 7T अच्छा विकल्प नहीं होगा? या सैमसंग की लेटेस्ट S20 सीरीज का Galaxy S20 इसको फोन को कड़ी टक्कर नहीं देगा?

तो चलिए नज़र डालते है इन तीनो ही फ़ोनों की तुलना पर और जानते है की कौन सा फोन आपके लिए बनेगा बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डिवाइस।

OnePlus 8 vs OnePlus 7T vs Samsung Galaxy S20: स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus 8 OnePlus 7T Samsung Galaxy S20
डिस्प्ले 6.55-inch, AMOLED, 1080 x 2400 pixels, HDR 10+, (~402 PPI density, ~88.7% screen-to-body ratio, 90Hz refresh rate, Gorilla Glass 6 6.55-inch, AMOLED, 1080 x 2400 pixels, HDR10+, ~402 PPI density, 90Hz refresh rate, ~86.5% screen-to-body ratio, Gorilla Glass 5 6.2-inch, AMOLED, 1440 x 3200 pixels, 563 PPI, ~89.5% screen-to-body ratio, Gorilla Glass 6, 120Hz@FHD/60Hz@QHD
चिपसेट Qualcomm Snapdragon 865 Qualcomm Snapdragon 855+ Qualcomm Snapdragon 865 (North America, China, Korea, Japan) or Exynos 990 (Rest of the world incl. India)
रैम 8/12GB LPDDR5 8GB LPDDR4x 8GB LPDDR5
स्टोरेज 128/256GB UFS 3.0 128/256GB UFS 3.0 128 UFS 3.0
रियर कैमरा 48MP,
8MP Ultrawide
2MP Macro
48MP,
12MP, 2x optical telephoto,
16MP ultrawide
12MP,
64MP, 3x hybrid optical telephoto, OIS,
12MP, ultrawide
फ्रंट कैमरा 16MP 16MP 10MP
वीडियोग्राफी Up to 4k@60fps (rear)
HD@30fps (front)
Up to 4k@60fps (rear)
HD@30fps (front)
Up to 8K @24fps (rear)
Up to 4k@60fps (front)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित OxygenOS 10.0 एंड्राइड 10 आधारितOxygenOS 10.0 एंड्राइड 10 आधारित One UI 2.0
बैटरी 4300mAh 30W फ़ास्ट चार्जिंग 3800mAh 30W फ़ास्ट चार्जिंग 4500mAh 25W फ़ास्ट चार्जिंग, USB Power Delivery 3.0
Fast Qi/PMA फ़ास्ट चार्जिंग 15W
पॉवर बैंक / रिवर्स वायरलेस चार्जिंग 9W
कलर Glacial Green, Onyx Black, Interstellar Glow Frosted Silver, Glacier Blue Cosmic Grey, Cloud Blue, Cloud Pink, Cloud White, Aura Red
माप और वजन 160.2 x 72.9 x 8 mm; 180 grams 160.9 x 74.4 x 8.1 mm (6.33 x 2.93 x 0.32 in); 190 grams 151.7 x 69.1 x 7.9 mm (5.97 x 2.72 x 0.31 in);163 grams
कीमत 41,999 रुपए /
44,999 रुपए / 49,999 रुपए
37,999 रुपए /  39,999 रुपए 66,990 रुपए

डिस्प्ले और डिजाईन

OnePlus सीरीज में आपको मैट फिनिश के साथ 3 आकर्षक कलर देखने को मिलते है। इसके साथ ही OnePlus 7T भी वैसे तो मैट फिनिश में ही मिलता है लेकिन उसमे कलर ऑप्शन अलग है। पर अगर आप थोडा सा सिंपल कलर ऑप्शन चाहते है S20 का कॉस्मिक ग्रे आपको काफी पसंद आ सकता है।

तीनो ही मॉडल आपको मेटल ग्लास सैंडविच डिजाईन के साथ पेश किये गये है जिसमे आपको मेटल के तौर पर एल्युमीनियम देखने को मिलता है। OnePlus 7T में डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है जबकि बाकि दोनों फोन गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ पेश किये गये है।

वनप्लस के फ़ोनों को IP रेटिंग न होने की वजह से यूजर एक कमी के तौर पर इसको देखते है। लेकिन इस लेटेस्ट OnePlus 8 सीरीज के साथ बदलाव हुआ है। फोन में आपको वाटर रेसिस्टेंट मिलता है लेकिन कोई अधिकारिक IP रेटिंग नहीं दी गयी है। इन तीनो ही में से सिर्फ S20 में ही IP68 सर्टिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है।

अगर नंबरों को देखें तो Galaxy S20 अपने हल्के वजन और कॉम्पैक्ट डिजाईन के साथ लगभग सभी यूजरों को पसंद आएगा। इसके अलावा फोन में आपको बेहतर पिक्सेल डेंसिटी, ज्यादा

स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और रिफ्रेश स्मूथ्नेस देखने को मिलती है। यहाँ पर जो यूजर अभी भी वाटरड्राप नौच को पसंद सकते है तो वो OnePlus 7T को खरीद सकते है वरना S20 और OnePlus 8 में से कोई भी डिस्प्ले आपको पसंद आ सकती है।

कैमरा परफॉरमेंस

तीनो ही फ़ोनों में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा दिया गया है। कीमत को कम रखने के लिहाज से OnePlus ने टेलीफ़ोटो लेंस की जगह पर 2MP का मैक्रो लेंस इस्तेमाल किया है, साथ ही इसमें कम रेज़ोलुशन वाला अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। बाकि दोनों फ़ोनों में आपको SonyIMX586 48MP प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर आता है।

Samsung Galaxy S20 में आपको 12MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड सेसर और 64MP का टेलीफ़ोटो सेंसर भी दिया गये है। सामने की तरफ 10MP का सेल्फी कैमरा आता है।

विडियो के मामले में, S20 में रियर और फ्रंट साइड दोनों ही तरफ काफी बेहतर फीचर देखने को मिलते है जिसमे 8K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट काफी खास नज़र आता है लेकिन उसमे अभी भी कुछ सुधार की गुंजाईश है।

परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

अगर प्रोसेसर की बात करे तो तीनो में ही वैसे तो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट देखने को मिलती है लेकिन सैमसंग को अगर इंडियन मार्किट में खरीदे तो यह Exynos 990 चिपसेट के साथ आता है। OnePlus 8 सीरीज में जहाँ आपको SD 865 चिपसेट मिलती है वही OnePlus 7T में भी SD 855+ आ जाती है।

सभी फ़ोनों में आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन तो मिलता ही है साथ में OnePlus 8 में 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी उपलब्ध है। इनके साथ Galaxy S20 में आपको 1TB तक का कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है लेकिन यह बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

सॉफ्टवेयर वैसे तो निजी पसंद है लेकिन दोनों ही कंपनिया अपनी कस्टम स्किन को बेहतर बनाने के लिए काफी अच्छा काम कर रही है। जहाँ पर सैमसंग डिवाइस OneUI 2.0 कस्टम स्किन के साथ आती है वही पर OnePlus के दोनों फ़ोनों में Oxygen OS मिलता है। दोनों ही स्किन एंड्राइड 10 आधारित है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

सैमसंग ने Galaxy S20 में बाकि दोनों ही फ़ोनों से थोडा बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है लेकिन चार्जिंग सपोर्ट में OnePlus अपने 30W फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आगे निकलता हुआ दिखाई देता है। इसमें यह बताना जरूरी है की यह 30W वायरलेस चार्जिंग आपको सीरीज के साथ में लांच किये गये चार्जर से ही प्राप्त होगी इसको आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

अगर आप थोडा सा छोटी बैटरी और बिना वायरलेस चार्जिंग के स्मार्टफोन को खरीद सकते है तो 7T आपके लिए एक ऑप्शन बनता है क्योकि 30W वायर चार्जिंग तो इसको बेहतर बनाती ही है। Galaxy S20 में 9W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है जिसकी सहायता से आप अपनी अन्य वायरलेस डिवाइसों को चार्ज कर सकते है।

कनेक्टिविटी को देखे तो OnePlus 8 और S20 में 5G सपोर्ट दिया गया है लेकिन इनके इंडियन वरिएन्त में आपको 5G सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है। दोनों ही डिवाइस Wi-Fi 6, NFC, GPS + GLONASS, और USB टाइप-C पोर्ट के सपोर्ट के साथ आती है। ब्लूटूथ के मामले में OnePLus 8 सबसे आगे है क्योकि बाकि दोनों फ़ोनों के ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट की जगह वनप्लस 8 में ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है।

तीनो ही फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किये गये है लेकिन OnePLus का सेंसर काफी तेज़ी से डिवाइस को अनलॉक करता है।

कीमत

OnePlus 8 को 41,999 की शुरूआती कीमत के साथ इंडियन मार्किट में पेश किया गया है जबकि 8GB+128GB वरिएन्त की कीमत 44,999 रुपए तय की गयी है। टॉप वरिएन्त यानि 12GB+256GB ऑप्शन के लिए आपको 49,999 रुपए खर्च करने होंगे। जल्द ही यह सीरीज बिक्री के लिए मार्किट में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर उपलब्ध होगा।

फरवरी महीने में लांच किये गये Galaxy S20 की कीमत 66,999 रुपए रखी गयी है।

कीमत में सबसे कम रहते हुए OnePlus 7T के बेस मॉडल की कीमत 34,999 रुपए है जबकि टॉप मॉडल को 37,999 रुपए के टैग के साथ मार्किट में उतारा गया है।

अगर कीमत को देखे तो Galaxy S20 आपको थोडा महंगा नज़र आएगा लेकिन प्राइस और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए तीनो ही फोन एक दुसरें को काफी काफी टक्कर देती है। तो अगर आपको इन तीनो फोन के अलावा इस प्राइस का कोई अन्य स्मार्टफोन पसंद है तो नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते है।

 

 

 

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageOnePlus 7T हुआ स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 7 सीरीज को हाल ही में इंडिया में लांच किया गया था और हमेशा की ही तरह लांच के तुरंत बाद ही इसके “T” वरिएन्त को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी। प्रो वरिएन्त को वैसे भी 10 अक्टूबर को लन्दन में लांच किया जायेगा। लेकिन इंडिया में आज OnePlus 7T को आज इंडियन …

ImageOnePlus 7T Pro और Oneplus 7T Pro McLaren Edition हुए स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 90hz डिस्प्ले के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 7 सीरीज को हाल ही में इंडिया में लांच किया गया था और हमेशा की ही तरह लांच के तुरंत बाद ही इसके “T” वरिएन्त को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी। तो Oneplus 7T को इंडियन मार्किट में पेश करने के बाद आज कमपनी ने इसके अपग्रेड वर्ज़न यानी OnePlus 7T Pro और …

ImageSamsung Galaxy M55 vs OnePlus Nord CE4, फीचर्स के मामले में कौन है आगे

हाल ही में सैमसंग का Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसे फ़ोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। 30,000 की कीमत वाले इस फ़ोन में कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें Super AMOLED display और  Snapdragon 7 Gen 1 SoC भी शामिल हैं। 50 मेगापिक्सल …

ImageSamsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Vs Google Pixel 8 Pro – स्मार्टफोन बाज़ार के टॉप 3 दावेदारों में सबसे बेहतर कौन ?

आखिरकार Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra भारतीय बाज़ार में आ चुका है। इस मॉडल में सबसे ख़ास हैं कैमरा, एक फ़ास्ट प्रोसेसर और नया Galaxy AI । ये बाज़ार के सबसे प्रीमियम फोनों में से एक है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,50,000 रुपए तक है। लेकिन इसी की तरह बाज़ार में …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products