OnePlus 7T से जुडी 11 से भी ज्यादा बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus हमेशा से ही फ्लैगशिप किलर डिवाइस के तौर पर मार्किट में पेश किया जाता रहा है और जो एक चीज इसको सबसे लोकप्रिय ब्रांड साबित करने में काफी मायने रखती है वो इसका सॉफ्टवेयर Oxygen OS है। इस सॉफ्टवेयर में आपको हमेशा से ही लगभग स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ सभी बेसिक फीचर और कुछ एक्स्ट्रा कस्टम फीचर भी देखने को मिलते है जो यूजर को काफी पसंद आते है। (OnePlus 7T Tips and Tricks Read in English)

OnePlus 7T एक दमदार स्पेसिफिकेशन, हार्डवेयर और बेहतरीन सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन है। इसमें आपको थोडा सा कम कीमत पर 7 Pro के कुछ आकर्षक फीचर मिलते है जो इसको अपने प्राइस सेगमेंट की बेस्ट डिवाइसों में से एक बनाता है।

अगर आपने डिवाइस को खरीद लिया है तो हम आपके लिए लाये है OnePlus 7T से जुडी कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स जिनको आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है:

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro रिव्यु: iPhone Xs और Samsung Galaxy S10+ को देगा टक्कर?

1. Android 10 फोकस मोड

एंड्राइड 10 का सबसे ख़ास फीचर है इसका फोकस मोड। ये वनप्लस के Zen Mode की तरफ डिवाइस को इस्तेमाल से रोकता नहीं है, ये सिर्फ आपको यह दिखता है की अप अपनी डिवाइस पर कितनी देर तक क्या एक्टिविटी कर रहे है। एक बार फोकस मोड ऑन करने के बाद इस के तहत लिस्ट की गयी एप्लीकेशन इसको वापस ऑफ करने तक इस्तेमाल नहीं की जा सकेंगी।

फोकस मोड OnePlus 7T में डिफ़ॉल्ट तौर पर नहीं दिया गया है। तो फोकस मोड को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्ले-स्टोर पर Digital Wellbeing से डाउनलोड करके बीटा प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। एप्लीकेशन को अपडेट करने के बाद आपको फोकस मोड को एप्लीकेशन में देख सकते है। आपको फोकस मोड को क्विक-सेटिंग्स में भी जगह दे सकते है।

2. DC Dimming

AMOLED डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम करने के लिए PWM या Pluse Width Modulation का इस्तेमाल करते है। तो कभी कभी कम ब्राइटनेस की वजह से स्क्रीन पर फ्लिकर देखने को मिलते है। जो यूजर थोडा सेंसिटिव आँखों वाले होते है तो उनकी आँखे के लिए थोडा नुकसानदायक होता है।

यह कुछ यूजर के लिए कोई ज्यादा ख़ास बात नहीं होगी लेकिन OnePlus ने अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए फोन में आपको DC Dimming का विकल्प पेश किया है। इसके लिए सबसे पहले जाये सेटिंग्स >> यूटिलिटीज >> लेबोरेटरी पर और DC Dimming को ऑन करे। DC Domming को ऑन करने पर कलर एक्यूरेसी पर थोडा फर्क पड़ता है लेकिन यह आपकी आँखों के लिए बेहतर साबित होता है।

3. Wi-Fi पासवर्ड को शेयर करना

एंड्राइड 10 के अपडेट के बाद यूजर अपने Wi-Fi को QR कीसहायता से आप आसानी से रिसीव और शेयर कर सकते है जिस से डिवाइस कनेक्ट है।

इसके लिए जाये सेटिंग्स पर फिर Wi-Fi पर टैप करे और वहाँ पर Wi-Fi पासवर्ड को शेयर कर सकते है।

4. रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले कलर में बदलाव

OnePlus 7T में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गयी है। फोन का काफी इस्तेमाल करने के बाद हम यह जरुर कह सकते है की ज्यादा रिफ्रेश रेट कोई बहुत आकर्षक प्रभाव नहीं डालता है लेकिन स्क्रीन स्क्रोल करते समय आपको अंतर जरुर महसूस होगा।

यह आकर्षक डिस्प्ले इस्तेमाल करने के लिए आपको बैटरी से समझोता करना पड़ता है क्योकि 90Hz रिफ्रेश रेट पर बैटरी खपत बढ़ जाती है। लेकिन OnePlus ने यहाँ पर आपको रिफ्रेश रेट और रेज़ोलुशन में बदलाव करने का भी विकल्प दिया है। इसने बदलाव करने के लिए सबसे पहले जाये सेटिंग्स >> डिस्प्ले और फिर अपनी पसंद के अनुसार रिफ्रेश रेट और रेज़ोलुशन को आप चुन सकते है।

5. कस्टमाइज़ ऑप्शन – डार्क मोड, एक्सेंट कलर आदि

OxygenOS 10, OnePlus ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर में आपको एक्सेंट कलर या डार्क मोड जैसे ऑप्शन अलग से कस्टमाइजेशन ऑप्शन टैब के तहत दिए गये है।

अगर आप डार्क मोड कैस्तेमाल चाहते है तो “टोन” ऑप्शन पर टैप करके आप डार्क टोन को सेलेक्ट कर सकते है।

कस्टमाइजेशन ऑप्शन के अंदर ही आपको फिंगरप्रिंट अनलॉक एनीमेशन और एम्बिएंट डिस्प्ले क्लॉक में भी बदलाव करने की भी सुविधा दी गयी है।

6. क्विक लांच शॉर्टकट

स्क्रीन पर बने फिंगरप्रिंट के आइकॉन पर अनलॉक होने के बाद भी अगर आप टेप करे रखते है तो क्विक सेटिंग्स स्लाइडर दिखाई देता है इसमें आप 6 शोर्टकट तक रजिस्टर कर सकते है। आप सेटिंग्स के जेक इन् शॉर्टकट में बदलाव भी कर सकते है।

क्विक सेटिंग को ऑन करने के लिए, सेटिंग्स के बाद Utility पर जाये और विकल्प को चुने। आप यहाँ डिफ़ॉल्ट शॉर्टकट को भी डिलीट करके अपनी पसंद की शॉर्टकट चुन सकते है।

7. Fantic गेमिंग मोड

रैम बूस्ट पहले लेबोरेटरी विकल्प के तहत दिया गया है लेकिन इस बार इसको सेटिंग >> सिस्टम मेनू के अंदर दिया गया है। रैम बूस्ट OnePlus फ़ोनों में फ्री रैम का अच्छा इस्तेमाल करके डिवाइस को तेज़ बनाता है।

इसके अलावा Fnatic मोड के रूप में एक और परफॉरमेंस बूस्टर दिया गया है जो गेमिंग मोड से भी थोडा ज्यादा काम करता है। ये मोड में काफी जरूरी फीचर को नज़रंदाज़ करते हुए सिर्फ गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनता है।

8. पॉवर बटन या गूगल अस्सिस्टेंट बटन

OnePlus ने इस डिवाइस में आपको पॉवर-बटन को गूगल अस्सिस्टेंट बटन या अलेक्सा बटन की तरह इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिया गया है। इसके लिए सबसे पहले जाये सेटिंग्स >> बटन एंड जेस्चर। गूगल अस्सिस्टेंट काफी बेहतर होता जा रहा है जो अभी के लिए वौइस् अस्सिस्टेंट के लिए आदर्श भी बना हुआ है।

यह कस्टम फीचर काफी बेहतर साबित होता है लेकिन इसके लिए थोडा आदत भी डालनी पडती है।

9. एप्प ड्रावर में हिडन स्पेस

OnePlus की एप्प ड्रावर में आपको लेफ्ट साइड स्वाइप करने पर आपको एक हिडन स्पेस दिखाई देता है जिसमे आप उन एप्लीकेशनों को रख सकते है जो किसी और को आप दिखाना नहीं चाहते है। आप हिडन स्पेस का इस्तेमाल नेविगेशन बटन के साथ ही कर सकते है नेविगेशन जेस्चर के साथ नहीं।

10. ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग

वैसे तो आप OnePlus में डायल स्क्रीन से ही कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते है लेकिन यहाँ पर आपको ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प भी दिया गया है।

अपने फोन में फ़ोन या डायलर एप्प को ओपन करे तथा ऊपर बने मेनू आइकॉन पर क्लिक करके डायलर सेटिंग्स को खोले। यहाँ पर आपको “कॉल रिकॉर्डिंग” का विकल्प मिलता है जिसके साथ आप अपने किसी विशेष कॉलर या सभी कॉलरों की कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है।

11. पैरेलल एप्लीकेशन (Parallel Apps)

OnePlus 7 Pro में आपको एक ही एप्लीकेशन को 2 अलग-अलग अकाउंट के साथ इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिया है। इस विकल्प को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जाये सेटिंग्स >> फिर यूटिलिटीज पर और फिर आप अपनी पसंद की सोशल मीडिया एप्लीकेशन ही नहीं बल्कि Paytm और Ola जैसे एप्लीकेशनों को भी चुन सकते है।

12. स्टेटस बार

7 Pro से अलग 7T में आपको डिस्प्ले के ऊपर छोटी सी नौच दी गयी है जिस वजह से यहाँ स्टेटस बार के लिए अच्छा स्पेस प्राप्त होता है। आपको स्टेटस बार को कस्टमाइज़ करने के लिए जाना होगा सबसे पहले सेटिंग्स >> डिस्प्ले >> स्टेटस बार।

इसमें आप आसानी से बैटरी परसेंटेज, बैटरी आइकॉन और नेटवर्क स्पीड शो होना जैसे ऑप्शनों का इस्तेमाल कर सकते है।

13. एंड्राइड 10 नेविगेशन जेस्चर

OnePlus 7T में आपको एंड्राइड 10 के नेविगेशन जेस्चर देखने को मिलते है। डिवाइस में ये काफी अच्छे से काम करते है जो स्क्रीन एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देते है।

अगर आप इसको इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले जाये सेटिंग्स >> बटन एंड जेस्चर। इसके अलावा बॉटम बार में इनको डिसएबल करने का विकल्प भी दिया है।

13 OnePlus 7T से जुडी बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स

ऊपर बताई गयी सभी ट्रिक्स Oxygen OS में दी गयी गयी है जो यूजर को काफी पसंद आएँगी। और ऊपर बताई टिप्स के अलावा डिवाइस में आपको नाईटस्केप, फेस अनलॉक जैसे भी फीचर दिए गये है। इनमे से लगभग सभी  एंड ट्रिक्स OnePlus 7 Pro या OnePlus 7 में भी इस्तेमाल करने के साथ Oxygen OS पर आधारित पुराने फ़ोनों में भी इस्तेमाल की जा सकती है।

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageOxygen OS 11 के कुछ बेस्ट फीचर आये सामने, साथ में अपडेट टाइमलाइन

OnePlus ने अपने लेटेस्ट एंड्राइड 11 आधारित सॉफ्टवेयर अपडेट को Hydrogen OS 11 के नाम से आज पेश किया है। जिनको नहीं पता उनको बता दे की गूगल प्ले सर्विस के बिना Oxygen OS को चीन में Hydrogen OS के नाम से जाना जाता है। ग्लोबल सॉफ्टवेयर लांच से पहले आज कुछ नए फीचर सामने …

ImageOnePlus 7 Pro से जुडी 20 से भी ज्यादा बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स

OnePlus हमेशा से ही फ्लैगशिप किलर डिवाइस के तौर पर मर्केट में पेश किया जाता रहा है और जो एक चीज इसको सबसे लोकप्रिय ब्रांड साबित करने में काफी मायने रखती है वो इसका सॉफ्टवेयर Oxygen OS है। इस सॉफ्टवेयर में आपको हमेशा से ही लगभग स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ सभी बेसिक फीचर और कुछ …

ImageOnePlus 6 से जुडी कुछ उपयोगी टिप्स एंड ट्रिक्स और फीचर

OnePlus के लिए हमेशा से ही प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर सबसे जरुरी चीज़े रही है जिस वजह से OnePlus की डिवाइस आपको एक अलग ही अनुभव प्रदान करती है। हाल ही में लांच किया गया OnePlus 6 एक एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Oxygen OS युक्त स्मार्टफोन है जो काफी दमदार प्रदर्शन के साथ एक बेहतरीन डिवाइस …

ImageXiaomi Redmi Note 7 Pro से जुडी 12 बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स

Redmi Note 7 Pro (रिव्यु) का इस साल की शुरुआत से ही काफी इन्तजार किया जा रहा तथा और इंडिया में लांच होने के साथ ही यह काफी लोकप्रिय साबित हुआ है जो शायद से इस साल का इस कीमत के साथ बेस्ट स्मार्टफोन भी साबित हो सकता है। बेहतर हार्डवेयर के साथ आपको यहाँ …

Discuss

Be the first to leave a comment.