OnePlus 7 Pro vs Oppo Reno: कौन साबित होगा बेस्ट स्मार्टफोन?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus 7 Pro को कंपनी ने सबसे बड़े बदलाव का टैग देकर पेश किया है जो अभी तक का उनका सबसे महंगा फोन भी साबित होता है। इस फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन की लेटेस्ट चिपसेट SD855 देखने को मिलती है जिसके साथ यह 50,000 हजार की कीमत को भी पार करता है।

OnePlus 7 Pro को टक्कर देने के लिए मार्किट में पहले से भी क्लास-1 स्मार्टफोन उपलब्ध है जैसे Pixel, Galaxy-सीरीज और iPhone। लेकिन इस नयी चिपसेट 855 के साथ एक लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo ने ग्लोबली लांच कर दिया है और 28 मई को इंडिया में लांच करने के लिए तैयार है।  हाँ हम बात कर रहे है Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन का। तो चलिए नज़र डालते है OnePlus 7 Pro और Oppo Reno की तुलना पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध 12GB रैम वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन

OnePlus 7 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन: स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus 7 Pro Oppo Reno 10x Zoom
प्लेटफार्म एंड्राइड 9 आधारित Oxygen OS एंड्राइड 9.0 पाई आधारित ColorOS 6.0
डिस्प्ले 6.67-इंच 3120x1440p पिक्सेल, 19.5:9 रेश्यो ,90Hz रिफ्रेश रेट, 516 PPI, Fluid AMOLED, कर्व साइड एज, गोरिल्ला ग्लास 5 6.6-इंच AMOLED (2340 × 1080) Full HD+ 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 6
बॉयोमीट्रिक्स इन-डिस्प्ले स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855, Adreno 640 स्नैपड्रैगन 855, Adreno 640
रैम 6GB/8GB/12GB LPDDR4X 6/8GB LPDDR4X
स्टोरेज 128/256GB; UFS 3.0 128/256GB; UFS 2.1
रियर कैमरा 48MP (f/1.6) OIS+EIS, Sony IMX586, 8MP 3x Zoom (f/2.4), OIS, 16MP 117° (f/2.2) 48MP(f/1.7) Sony IMX586 OIS+EIS, 13MP 10x hybrid optical zoom (f/3.0) periscope telephoto lens and an 8MP 120°(f/2.2)
फ्रंट कैमरा 16MP f/2.0, EIS 16MP f/2.0, EIS
बैटरी 4000mAh, 30W वार्प चार्ज 4065mAh, 20W VOOC 3.0 चार्ज
भारत में कीमत 48,999 रुपए / 52,999 रुपए / 57,999 रुपए 3999 युआन / 4499 युआन / 4799 युआन 

OnePlus 7 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन: डिस्प्ले

सबसे पहले बात करते है डिस्प्ले की तो OnePlus 7 Pro में आपको 6.67-इंच की कर्व फ्लूइड-AMOLED डिस्प्ले 3120×1440 पिक्सेल, 19.:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 516PPI के साथ दी गयी है। वही दूसरी तरफ Reno 10x ज़ूम एडिशन में आपको 6.6-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मिलती है।

OnePlus 7 Pro को डिस्प्ले को Displaymate के द्वारा A+ रेटिंग दी गयी है जिसका कारण है 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट। दोनों फ़ोनों में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलते है जिसमे OnePlus इसके सबसे तेज़ होने का भी दावा करता है। Oppo ने डिस्प्ले प्रोटेक्शन के रूप में गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया है जबकि OnePlus 7 Pro ग्लास 5 के साथ आती है।

दोनों फोन माप में हिसाब से काफी हद तक एक जैसे ही नहीं लेकिन Oppo Reno यहाँ 20 ग्राम वजन में हल्का है जो काफी अच्छी बात है।

OnePlus 7 Pro vs Reno 10x ज़ूम एडिशन: डिजाईन

डिजाईन को देखने तो दोनों ही फ़ोनों में आपको ग्रेडिएंट बैक-फिनिश के साथ-साथ सामने काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलती है। दोनों फ़ोनों में पॉप- कैमरा सेटअप मिलता है जो एक दुसरे से बिलकुल अलग तरह से काम करते है।

Oppo शार्क फिन डिजाईन वाला पॉप-अप कैमरा काफी नया और आकर्षक डिजाईन वाला नज़र आता है।

OnePlus 7 Pro मार्किट में Mirror Grey, Almond, Nebula BLue कलर ऑप्शन के साथ मिलता है जबकि Reno Ocean Green और Jet Black कलर वरेइत्न के साथ लांच किया गया है।

OnePlus 7 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन: सॉफ्टवेयर

OnePlus 7 Pro vs OPPO Reno

वैसे तो यहाँ पर Oxygen OS ही बेहतर नजर आता है लेकिन आपकी निजी पसंद भी इसमें काफी मायने रखती है। अगर आपको स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस पसंद है तो आप Oxygen OS को पसंद करेगे क्योकि इसमें स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ उपयोगी फीचर भी देखने को मिलते है।

Oxygen OS में Zen मोड, गेमिंग मोड, Parallel एप्प, एप्प लॉकर, स्मार्ट बूस्ट, डार्क मोड जैसे फीचर के साथ आता है लेकिन Color OS में काफी सारे कस्टमाइज फीचर देखने को मिलते है जिसके साथ फोन के एनीमेशन आपको थोडा पसंद भी आ सकते है।

OnePlus 7 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन: कैमरा परफॉरमेंस

इस दोनों ही फ़ोनों की खासियत इनका कैमरा सेटअप ही है। OnePlus 7 Pro में आपको पीछे 48MP(f/1.6) प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफ़ोटो लेंस और 16MP का 117-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलते है। सामने की तरफ 16MP का पॉप-अप कैमरा इसकोख़ास बनाता है जो डिवाइस के गिरने पर खुद से ही बंद हो जाता है।

OnePLus 7 Pro vs OPPO Reno

Oppo Reno में भी पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है लेकिन जैसे की नाम से पता चलता है यहाँ पर आपको 10x हाइब्रिड ज़ूम का सपोर्ट दिया गया है।इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी SonyIMX586 सेंसर LED फ़्लैश से साथ 13MP का हाइब्रिड ज़ूम टेलीफ़ोटो लेंस और 8MP का 120-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

 OnePlus 7 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन: हार्डवेयर

चलिए अब बात करे हार्डवेयर की तो OnePlus 7 Pro में आपको 7nm आधारित ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और AI इंजन, Adreno 640 GPU मिलता है। डिवाइस को आधिकतम 12GB रैम और 258GB UFS 3.0 स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश किया गया है।

Oppo Reno में भी आपको समान चिपसेट दी गयी है जिसके साथ यहाँ सिर्फ 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज का ही विकल्प दिया गया है।

दोनों फ़ोनों में आपको लिक्विड कुलिंग सिस्टम भी दिया गया है ताकि गेमिंग एक्सपीरियंस काफी स्मूथ प्राप्त हो। लम्बे बैटरी बैकअप के लिए OnePlus 7 Pro में 4,000mAh की 30W वार्प चार्जिंग सपोर्ट की बैटरी मिलती है जबकि Reno में 20W VooC चार्जिंग वाली 4065mAh की बैटरी मिलती है।

OnePlus 7 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन: निष्कर्ष

क्यों खरीदे OnePlus 7 Pro?

  • आकर्षक डिस्प्ले
  • कैमरा API 2.0
  • ज्यादा रैम/स्टोरेज विकल्प
  • लगभग स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस
  • 30W वार्प चार्जिंग सपोर्ट

क्यों खरीदे Oppo Reno 10x ज़ूम?

  • 10x ज़ूम कैमरा
  • शार्क-फिन पॉप-अप डिजाईन
  • लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
  • कस्टम स्किन सॉफ्टवेयर

 

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Imageफुल-व्यू डिस्प्ले वाले साल 2019 के 10 बेस्ट स्मार्टफोन

आज के समय मे स्मार्टफोन मार्किट साफ तौर पर यूजर को एक फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस देने के लिए लगभग सभी ब्रांड नए नए तरीके अपना रही है । चाहे बात करे नौच डिस्प्ले की या पंच होल की या पॉप-अप कैमरा सेटअप की तो सभी का मुख्य कारण यूजर को एक ऐसी डिस्प्ले देना है …

ImageOnePlus 7 Pro के 10 बेहतरीन विकल्प जिनको आप खरीद सकते है

OnePlus 7 Pro को हाल ही में लांच किया गया है जो इस साल के बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में से एक साबित होता है। डिवाइस में दिए गये हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ अब ये फ्लैगशिप किलर के टैग से निकल कर फ्लैगशिप ग्रेड लीग में शामिल हो गयी है। यहाँ लेटेस्ट चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, Oxygen …

ImageMotorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G कौन हैं बेहतर

हाल ही में भारतीय बाज़ार में  दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro और Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च हुए है। कीमत के मामले में Redmi Note 13 Pro 5G सस्ता है, लेकिन फीचर के मामले में  Motorola Edge 50 Pro आगे है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 6.7-inch 1.5K FHD+ pOLED 144Hz …

ImageSamsung Galaxy M55 vs OnePlus Nord CE4, फीचर्स के मामले में कौन है आगे

हाल ही में सैमसंग का Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसे फ़ोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। 30,000 की कीमत वाले इस फ़ोन में कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें Super AMOLED display और  Snapdragon 7 Gen 1 SoC भी शामिल हैं। 50 मेगापिक्सल …

Discuss

Be the first to leave a comment.