हर साल स्मार्टफोन की दुनिया में iPhones के कारण सितम्बर काफी ख़ास महीना होता है, लेकिन इस बार अक्टूबर 2024 Android यूज़र्स के लिए ख़ास होने वाला है। कंपनी OnePlus के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानि OnePlus 13 इस बार थोड़ा जल्दी लॉन्च कर सकती है। इसका प्रीडिसेस्सर OnePlus 12 एक काफी सफल फ्लैगशिप फ़ोन रहा है और यही कारण है कि लोगों को अब OnePlus 13 का काफी इंतज़ार है। फ़ोन अक्टूबर के महीने में लॉन्च होने की सम्भावना है, लेकिन उससे पहले ही इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन और कीमतों से जुड़ी जानकारी लगातार इंटरनेट पर लीक हो रही हैं। अगर आप भी इसमें दिलचस्पी रखते हैं, तो आइये लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन, लॉन्च के समय और कीमतों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
ये पढ़ें : OnePlus 12 रिव्यु: कम कीमत में एक शानदार फ्लैगशिप
OnePlus 13 अक्टूबर 2024 में होगा लॉन्च
OnePlus 13 के अक्टूबर में लॉन्च होने की अफवाह ऐसे ही नहीं आ रही है, बल्कि OnePlus चीन के प्रेज़िडेंट लुइस जी (Louis Jie) ने हाल ही में एक इशारा दिया है। उनका कहना है कि BOE-X सेकेंड जनरेशन डिस्प्ले, जिसका नाम BOE X2 होगा, अक्टूबर 2024 में सामने आएगी। दरअसल, पहली जनरेशन BOE – X डिस्प्ले OnePlus 12 में आयी थी और इसी ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दूसरी जनरेशन BOE X डिस्प्ले OnePlus 13 में आ सकती है।
OnePlus 13 की संभावित कीमतें
ये तो हम सभी जानते हैं कि बाज़ार में उपलब्ध अन्य फ्लैगशिप फोनों के मुकाबले OnePlus अपने फ्लैगशिप फोनों को थोड़े किफ़ायती बनाने की कोशिश करता है। OnePlus 12 को इसी साल जनवरी में भारतीय बाज़ार में 64,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। आसार हैं कि OnePlus 13 की कीमतें इसी के आस – पास होंगी। हालांकि फीचरों में जो अपग्रेड मिलेंगे, उनके आधार पर ये थोड़ी ऊपर जा सकती हैं, लेकिन ज़्यादा नहीं। लेकिन वास्तविक कीमत जानने के लिए तो लॉन्च का इंतज़ार करना होगा।
ये पढ़ें : OnePlus Nord CE4 Lite 5G रिव्यु: नयी डिस्प्ले, पुराना परफॉरमेंस
OnePlus 13 में मिल सकते हैं ये फ़ीचर
अभी तक लीक ख़बरों में जो भी सामने आया है, उसके अनुसार OnePlus 13 में 6.8-इंच की माइक्रो – कर्व्ड 2K डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें भी LTPO पैनल होगा। हालांकि अन्य डिस्प्ले संबंधी फीचरों में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। चिपसेट में यहां पर अच्छा अपग्रेड आएगा। ये नया OnePlus नए Qualcomm फ्लैगशिप चिपसेट, यानि Snapdragon 8 Gen 4 के साथ आ सकता है।
ये पढ़ें : OnePlus Nord 4 रिव्यु: एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन ?
इसके अलावा इस फ़ोन में कैमरा सिस्टम में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्टों की मानें तो इसमें मल्टी – फोकल सिस्टम आएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस शामिल होंगे। इसके अलावा अल्ट्रा – सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, 512GB तक की स्टोरेज जैसे फ़ीचर भी इस फ़ोन का हिस्सा होंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।