OnePlus 11 को आये अभी कुछ महीने ही हुए हैं और कंपनी इसके सक्सेसर OnePlus 12 की तैयारी में जुट गयी है। आज इस आने वाले नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लीक सामने आयी है, जिसमें OnePlus 12 के सारे फीचरों की जानकारी शामिल है। इस नयी लीक के आधार पर ये तो साफ़ है कि हमें OnePlus 11 के मुकाबले OnePlus 12 के फीचरों में काफी अच्छे अपग्रेड मिलने वाले हैं।
ये पढ़ें: मिड-रेंज में फ़ोन खरीदने वालों के लिए अच्छी ख़बर ! इस कीमत पर आएगा OnePlus Nord 3
टिपस्टर योगेश ब्रार ने OnePlus 12 के सभी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक किये हैं। उन्होंने ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा की है और साथ ही इसके लॉन्च का समय भी बताया है। इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की इस लीक के अनुसार, फ़ोन की डिस्प्ले, कैमरा और चिपसेट में काफी बड़े अपग्रेड नज़र आने वाले हैं।
इस लीक के अनुसार OnePlus 12 में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले, क्वाड एचडी+ रेज़ॉल्यूशन (QHD+) के साथ आएगी और ये 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। साथ ही फ़ोन में Qualcomm का आने वाला फ्लैगशिप चिपसेट जो साल के तीसरे क्वॉर्टर में आता है, Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिलेगा।
फ़ोन में कैमरा के सेक्शन में भी आपको काफी कुछ बदलाव नज़र आएंगे। OnePlus 12 में OnePlus 11 की ही तरह ट्रिपल रियर कैमरा होंगे, लेकिन यहां 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकते हैं। हालांकि कि कैमरा में कौन से लेंस इस्तेमाल होंगे या अन्य क्या कैमरा फ़ीचर होंगे, इसकी जानकारी अभी आणि बाकी है। OnePlus 11 में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस है, तो ज़ाहिर है कि 12 में कैमरा और बेहतर होने वाला है।
ये पढ़ें: जून 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in June 2023
बैटरी यहां आपको समान ही मिल सकती है। OnePlus के इस नए फ्लैगशिप फ़ोन में भी 5000mAh की ही बैटरी होगी और ये भी 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही दस्तक दे सकता है। फ़ोन के लॉन्च की समय की बात करें तो, योगेश ब्रार के इस पोस्ट के अनुसार, OnePlus 12 दिसंबर 2023 में चीन में लॉन्च किया जायेगा और फिर अगले साल की शुरुआत में ये अन्य बाज़ारों में दस्तक देगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।