Nubia Alpha हुआ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ आज चीन में लांच: जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जैसा की पिछले हफ्ते से ख़बरे सामने आ रही थी की Nubia की Alpha स्मार्टवाच जल्द ही चीन में लांच करने वाली है तो आज कंपनी ने इस अनोखी डिवाइस को चीन में लांच कर ही दिया। पहले यह डिवाइस CES 2019 में दिखाई गयी है, उसके बाद MWC 2019 में इसको आधिकारिक रूप से पेश किया गया था।

अभी के लिए Nubia Alpha सिर्फ चीन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी लेकिन कंपनी ने पहले ही साथ किया था की इस डिवाइस को अन्य बाजारों में भी पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़िए: जाने कैसे करे अपनी Voter ID को ऑनलाइन चेक

Nubia Alpha के फीचर

Nubia के इस अनोखे स्मार्टफोन या कहे स्मार्टवाच में आपको 4.01-इंच फ्लेक्सिबल डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रेज़ोलुशन 960×192 पिक्सेल है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन वियर 2100 चिपसेट देखने को मिलता है जिसके साथ आपको 1GB रैम और 8GB की स्टोरेज भी दी गयी है। स्टोरेज में आप एप्लीकेशन और मीडिया फाइल स्टोर कर सकते है।

यह स्मार्टवाच Alpha OS नाम के कस्टम OS पर रन करती है जो आपको काफी अलग और नए फीचर इस्तेमाल करने के ली छुट देता है। इसके अलावा आपको 500mAh की बैटरी भी देखने को मिलती है को सामान्य इस्तेमाल पर 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है। इसको आप पीछे बने मग्नाटिक पिन की मदद से चार्ज भी कर सकते है।

डिस्प्ले के दोनों तरफ आपको मोटे बेज़ेल देखने को मिलता है जिसके ऊपर की तरफ तो 5MP वाला 82-डिग्री वाइड एंगल लेंस मिलता है तथा नीचे की तरफ एयर-जेस्चर ट्रैक करने के लिए सेंसर दिया गया है। स्मार्टवाच में eSim की सुविधा भी दी गयी है लेकिन यह अभी सिर्फ चीनी मार्किट तक ही सिमित है चीन से बहार सिर्फ ब्लूटूथ वरिएत्न ही उपलब्ध होगा।

Nubia Alpha की कीमत

यह डिवाइस आपको eSim सपोर्ट के साथ 3499 युआन में उपलब्ध होगी लेकिन इसका 18K गोल्ड कैरट वरिएन्त 4499 युआन की कीमत में पेश किया गया है। यह Alpha स्मार्टफोन/स्मार्टवाच 10 अप्रैल से बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध होगी।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Imageजल्द आ रहा है हाथ में पहने जाने वाला Nubia स्मार्टफोन; MWC 2019 में दिखेगी झलक

साल 2019 फोल्डेबल स्मार्टफोन का साल रहने वाला है यहाँ पर सैमसंग, शाओमी, हुवावे के बाद चीनी स्मार्टफोन मेकर Nubia ने भी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा कर दी है। सबसे खास बात जो इस डिवाइस को सबसे अलग बनाएगी वो है की आप इस स्मार्टफोन को हाथ में पहन भी सकते है। …

Imageसाल 2019 में उपलब्ध ड्यूल-डिस्प्ले वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

आज के स्मार्टफोन ट्रेंड में सबसे ख़ास अवयव है इसका डिस्प्ले। सभी स्मार्टफोन मेकर यूजर को ज्यादा बड़ी और बिना किसी नौच वाली डिस्प्ले देना चाहते है लेकिन इसी बीच में कुछ अलग करने की चाह में स्मार्टफोन ब्रांड जैसे Vivo, Samsung और ZTE ने अपने ऐसे स्मार्टफोन लांच किये है जिसमे आपको सिर्फ आगे …

ImageSamsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक

Samsung ने आज अपनी Galaxy M-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन फिलहाल ब्राज़ील में पेश किया गया है और आने वाले दिनों में ये भारत में भी दस्तक देगा। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

Discuss

Be the first to leave a comment.