Nothing की तरफ एक स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च होने की पुष्टि हो गयी है और ये भी लगभग तय है कि ये फ़ोन Nothing Phone (3a) ही होगा। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी होनी बाकी है। पहले खबरें ये थीं कि कंपनी 4 मार्च को Nothing Phone (3) को लॉन्च करेगी, लेकिन अब सामने आयी नयी रिपोर्ट बता रही है कि Phone (3) से पहले कंपनी 3 अन्य स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और 4 मार्च को इसकी शुरआत विश्व स्तर पर Phone (3a) को लॉन्च करके होगी।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3 में होगा iPhone जैसा एक्शन बटन: जानें किस कीमत पर और कब होगा भारत में लॉन्च
क्या Nothing Phone 3a 4 मार्च को होगा लॉन्च ?
दरअसल ये ख़बर टिपस्टर योगेश ब्रार द्वारा सामने आयी है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया है कि Nothing Phone 3 का इंतज़ार करने वाले लोगों का इंतज़ार थोड़ा और बढ़ेगा, क्योंकि कंपनी इससे पहले 3 अन्य स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है और इसकी शुरुआत Nothing Phone 3a के साथ होगी।
Nothing Phone 3a के स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

ये तो ज़ाहिर है कि Phone 3a जल्दी आने वाला है, इसके स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च की घोषणा नहीं की है।
इस किफ़ायती स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, इसमें 6.8-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलने के आसार हैं। वहीँ फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है और सॉफ्टवेयर में ये Nothing OS 3.1 पर काम करेगा, जो Android 15 पर आधारित होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP 2x टेलीफ़ोटो सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो ये कैमरा में वाकई एक बड़ा अपग्रेड होगा।
कंपनी इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दे सकती है और 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी यहां मिलेगी। इसके अलावा 32MP सेल्फी सेंसर, NFC और ग्लिफ लाइटिंग स्ट्रिप इसके अन्य मुख्य फ़ीचर हो सकते हैं।
ये स्पेसिफकेशन 25,000 के बजट में सुनने में वाकई अच्छे अलग रहे हैं, लेकिन ये कितने सही है, ये तो लॉन्च के समय ही हम जान पाएंगे।
ये पढ़ें: Nothing Phone (3) में मिलेगा Pixel फोनों जैसा कैमरा और Pokémon Edition, क्या ये होगा सबसे अनोखा फोन?
Nothing Phone (3a) के अलावा कंपनी और कौन से स्मार्टफोन करेगी लॉन्च
तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने में समय तो लगेगा ही, तो Nothing Phone (3) के आने में देरी होने की पूरी उम्मीद है। अगर ये खबर सही है, तो Phone (3) साल के बाद के महीनों में ही लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन से पहले कंपनी अपनी अन्य ब्रैंड CMF का नया फ़ोन CMF Phone 2 भी लॉन्च कर सकती है।
Nothing Phone (3) इस साल लॉन्च होगा, लेकिन उससे पहले मिड-रेंज (3a) का आना लोगों को असमंजस में डाल रहा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि पहले Nothing के CEO की लीक हुई ईमेल एक “महत्वपूर्ण” लॉन्च का इशारा दे रही थी। वहीँ अब Flipkart के 4 मार्च के लॉन्च टीज़र में Phone (3a) के संकेत मिले हैं। अब 4 मार्च को कौन सा फ़ोन दस्तक देने वाला है, इसके लिए आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना होगा।