Nothing Phone 3a जल्दी ही लॉन्च होने वाला है। कम्पनी की तरफ से इस फ़ोन की घोषणा हो चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मिड-रेंज फ़ोन में कंपनी इस बार एक दिलचस्प फीचर लाने की तैयारी में है। हाल ही में इसमें एक नया कैमरा बटन टीज़ किया है, जिससे ये फोन फोटोग्राफी के शौकीनों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। सबसे पहले कैमरा कंट्रोल बटन iPhone 15 Pro में आया, जिसके तुरंत बाद Android कंपनियों ने इसे अपनाना शुरू कर दिया। ये एक एक्शन बटन जैसा ही है, जो नया कैमरा शॉर्टकट बटन का काम करेगा, जिससे यूज़र्स को फटाफट तस्वीरें क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने में सुविधा मिलेगी।
ये पढ़ें: Realme के आने वाले नए 6 ज़बरदस्त फोन – इन्हें देखे बिना नया स्मार्टफोन मत लेना, वरना पछताओगे
Nothing Phone 3a में क्या खास होगा?
Nothing ने हाल ही में अपने X अकाउंट पर एक नया टीज़र शेयर किया, जिसमें साफ दिखता है कि Phone 3a में एक अलग कैमरा बटन दिया जाएगा। Nothing ने इस नए बटन को एक टैगलाइन “your second memory” is “one click away के साथ टीज़ किया है, जिससे ये साफ़ समझ आता है कि ये कैमरा के लिए ही है और कैमरा खोलने और फोटो क्लिक करने की सुविधा देगा। ये बटन साइड फ्रेम पर मौजूद है।
हालांकि Nothing के फ़ोन कैमरा सेंट्रिक नहीं होते हैं, लेकिन लगता है कि कंपनी अब अपनी इस मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज़ को और बेहतर बनाने की तरफ कदम ले रही है। ये नया कैमरा बटन उन मिड-रेंज स्मार्टफोन यूज़र्स को काफी लुभा सकता है, जो फोटोग्राफी करना ज़्यादा पसंद करते हैं। साथ ही ये इस बजट में एक्शन बटन जैसी सुविधा देने वाला पहला Android फोन भी हो सकता है। साथ ही इस बार इस मिड-रेंज सीरीज़ में टेलीफ़ोटो सेंसर भी देखने को मिल सकता है।
ये पढ़ें: इंटरनेट स्लो चल रहा है? बदल लो ये सेटिंग्स और स्पीड मिलेगी धुआंधार
Nothing Phone 3a स्पेसिफिकेशन (संभावित)

इस नए फ़ोन के साथ भी कंपनी अपने सिग्नेचर ग्लिफ लाइटिंग को बनाये रखेगी। साथ ही इसमें Nothing Phone 2a की तरह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल होगा। फ़ोन में Snapdragon 7 Gen 3 या Dimensity 7200 चिपसेट हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
इसके साथ Nothing Phone 3a Pro भी हमें इस साल पहली बार देखने को मिलेगा। इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। कुछ अफवाहों के अनुसार Phone 3a में थोड़ी छोटी 6.1-6.2-इंच की स्क्रीन भी मिलने के आसार हैं। ये Nothing OS 3 (शायद 3.5) के साथ आएंगे। इसके अलावा इनमें 5000mAh की बैटरी और 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
क्या होगी फ़ोन 3a और 3a Pro की कीमत?
Nothing Phone 3a 4 मार्च को लॉन्च होगा सकता है। कीमत की जानकारी नहीं आयी है, लेकिन Nothing Phone 2a की कीमत 23,999 रुपए और Nothing Phone (2a) Plus की कीमत 24,999 रुपए थी। तो आसार यहीं है कि इस बार भी इन दोनों फोनों की कीमत 25,000 से 30,000 के आसपास ही होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।