Nokia 7 Plus First Impression in Hindi | नोकिया 7 प्लस का फर्स्ट इम्प्रैशन हिंदी में

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

नोकिया ने हाल ही में अपनी एंड्राइड वन फॅमिली को भारत में लांच किया है। यह तीनो फोन है- Nokia 6, Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco। यह तीनो ही फोन अलग-अलग प्राइस रेंज में लांच किये गये है। और इन तीनो में से सबसे आकर्षक डिवाइस है नोकिया 7 प्लस। (Read in English)

ये डिवाइस 25,000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में लांच की गयी है जिसमे आपको काफी पावरफुल हार्डवेयर दिया गया है। यह फोन OnePlus 5T से थोडा सस्ता भी है जो इसको वैल्यू फॉर मनी डिवाइस भी बनाता है। हमको इस फोन को नोकिया के लांच इवेंट में टेस्ट करने का मौका मिला जहाँ हम यह पता कर पाए की डिवाइस सिर्फ पेपर पर बेहतरीन है या सच में इसमें कुछ बात है।

तो चलिए शुरू करते है नोकिया 7 प्लस का एक क्विक रिव्यु:

सीधे पहुचे:

यह भी पढ़िएNokia 6 (2018) हुआ स्नैपड्रैगन 630 के साथ भारत में लांच; जाने कीमत

Nokia 7 Plus; डिजाईन और बिल्ड

  • 158.4 x 75.6 x 8mm; 77.2% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो
  • फुल मेटल बॉडी (एलुमिनियम 6000)

नोकिया 7 प्लस में 6-इंच की 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले पैनल दी गयी है जिसमे ऊपर और नीचे की तरफ थोडा बेज़ेल भी दिया गया है। यह एलुमिनियम के एक ही ब्लाक से बनाया गया है जिसपर पेंट की 6-लेयर के बाद नोकिया ने सिरेमिक फिनिश दी है।

फोन पर दी गयी मेट-सिरेमिक फिनिश आपको मेटल फील देती है। किनारों पर दी गयी पोलिश वाली एज (कॉपर) फोन के लुक में मैटेलिक झलक भी प्रदान करती है। इनके अलावा नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गयी है तथा रियर साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

  • नोकिया 7 प्लस एक पतला और लम्बा फोन है जो देखने में काफी आकर्षक और प्रीमियम फील देता है।
  • फोन देखने में मैटेलिक फील देता है तथा काफी मजबूत भी है। ड्यूल कलर एसेंट भी यहाँ फोन को आकर्षक बनती है।
  • फोन काफी पतला (8mm) है जो इसको और भी आकर्षक बनता है।
  • जिन लोगो को Notch नहीं पसंद है उनके लिए यह बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
  • फ़ोन में दिए गये वॉल्यूम बटन, पॉवर बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर आसानी के उपयोग किये जा सकते है।
  • फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Nokia 7 Plus; डिस्प्ले

  • 6-इंच FHD+ (1080 x 2160); 18:9 स्क्रीन रेश्यो
  • 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3

हमने फोन को इवेंट के दौरान आर्टिफिशल लाइटिंग में उपयोग किया है। फोन को यूज़ करने पर यह तो पता चलता है की इसमें काफी अच्छी क्वालिटी के IPS LCD पैनल का उपयोग किया गया है। यहाँ पर पैनल और डिजिटाइज़र  के बीच ज्यादा जगह नहीं दी गयी है जिस वजह से स्क्रीन काफी अच्छे से निखर कर सामने आती है। कलर, ब्राइटनेस और डायनामिक रेंज भी काफी बेहतर महसूस होती है।

फोन स्क्रीन स्क्रीन में कोई Notch नहीं दिया गया है जो इसको सबसे अलग और आकर्षक बने रहने में मदद करेगा। फोन स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गयी है जो गोरिल्ला ग्लास 5 से ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंट है।

  • नोकिया ने यहाँ काफी अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले पैनल यूज़ किया है वो भी बिना Notch दिए।
  • कलर काफी सजीव है और कंट्रास्ट भी अधिक है। फोन में मल्टीमीडिया कंटेंट देखने में काफी अच्छा अनुभव प्राप्त होगा।

Nokia 7 Plus; कैमरा

  • रियर: 12 MP (f/1.75, 1.4 µm) + 12 MP (f/2.6, 1.0 µm); Carl Zeiss ऑप्टिक्स
  • फ्रंट : 16 MP (f/2.0, 1.0 µm), Carl Zeiss ऑप्टिक्स

बाज़ार में मौजूदा मिड-रेंज फोन कैमरा प्रदर्शन के मामले में कोई खास छाप नहीं छोड़ते है। इस रेंज के फ़ोनों में फ्लैगशिप फोन जैसे आकर्षक फैक्टर की कमी रह ही जाती है। जिसके बाद यह फोन किफायती रेंज फ़ोनों से तो बेहतर साबित हो जाते है लेकिन थोडा कमी महसूस होती ही है।

  • हम अभी कोई निष्कर्ष नहीं दे सकते। नोकिया 7 प्लस को थोडा और टेस्ट करने के बाद ही इसके कैमरे के बारे में स्प्ष्ट रूप से राय दी जा सकती है।
  • फोन में हाई-एंड नोकिया 8 Sirocco जैसा ही ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • पीछे की तरफ दिया गया एक्स्ट्रा कैमरा सेंसर एक टेलीफ़ोटो लेंस है और यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम तथा पोर्ट्रेट मोड के लिए उपयोग किया जाता है।
  • फोन के कैमरे के लिए आपको एक प्रोफेशनल मोड भी दिया गया है।

Nokia 7 Plus; प्रदर्शन, सॉफ्टवेयर और बैटरी

  • 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर (4×2.2 GHz Kryo 260 & 4×1.8 GHz Kryo 260)
  • 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट (हाइब्रिड)
  • एंड्राइड 8.0 ओरियो (एंड्राइड वन)
  • 3800mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग

नोकिया 7 प्लस में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है जो आज के समय में सबसे बेहतर मिड-रेंज चिपसेट है। स्नैपड्रैगन 636 की ही तरह इसमें भी Kyro 260 cores दी गयी है को 2.2GHz की फ्रीक्वेंसी के साथ आती है। चिपसेट के साथ आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। फोन को यूज़ करने पर यह काफी तेज़ महसूस होता है।

फोन में दिया गया ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से एंड्राइड 8.0 ओरियो है। वैसे तो स्टॉक एंड्राइड काफी कुशल और हल्का है लेकिन कुछ ग्राहक इसको थोडा कम आकर्षक कहेंगे क्योकि इसमें कस्टमाइज़ेशन की कोई जगह नहीं है।

यह एक एंड्राइड वन फोन है तो आपको यहाँ पर समय से अपडेट मिलने और सिक्यूरिटी पैचेज मिलने का वादा भी साथ में मिलता है। यहाँ पर सोचने वाली बात है की यह फोन एंड्राइड 8.1ओरियो के साथ पेश क्यों नहीं किया गया।

  • कुल मिलकर, नोकिया 7 प्लस अपनी रेंज के हिसाब से आपको बहुत ही ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस देता है।
  • स्नैपड्रैगन 660 मोबाइल चिपसेट नोकिया 7 प्लस को अन्य फ़ोनों से थोडा ज्यादा बेहतर बनाती है।
  • पॉवर-एफ्फिसिएंट चिपसेट उपयोग करने की वजह से यहाँ फोन में दी गयी 3800mAh की बैटरी काफी बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

Nokia 7 Plus क्विक रिव्यु

नोकिया 7 प्लस एक काफी बेहतर मिड रेंज स्मार्टफोन है. हमको फोन से सम्बंधित जो भी फीडबैक मिल रही है  उसमे काफी लोग बोल रहे है की यह फोन थोडा ज्यादा कीमत पर लांच किया गया है लेकिन सभी OEM सिर्फ लागत पर ही फोन बेचना नहीं चाहती है। ये सही बात है की अगर फोन की कीमत 3 या 4 हज़ार कम होती तो काफी लोग इसको खरीदना चाहते लेकिन नोकिया ऐसा नहीं सोचती है। हमारे विचार से 7 प्लस अपनी कीमत के साथ न्याय करता है। लेकिन हम अभी कोई ठोस निष्कर्ष नहीं देंगे क्योकि अभी फोन का पूरी तरह टेस्ट नहीं हो पाया है लेकिन पहले अनुभव के आधार पर हम कह सकते है की यह फोन आकर्षक होने वाला है।

10 Best Qualcomm Snapdragon 660 Phones You Can Buy

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageNokia C20 Plus होगा 5,000mAh की बड़ी बैटरी और एंट्री लेवल फीचरों के साथ 11 जून को लांच

नोकिया ने आज अपने बजट स्मार्टफोन को लांच करने की घोषणा की है। कंपनी अपने अपकमिंग नोकिया सी 2 प्लस डिवाइस को 11 जून के दिन चीन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं बल्कि फोन के रियल डिजाइन को भी किया है। Nokia C20 Plus के आपेक्षित फीचर जैसा …

ImageNokia 110 (2019) फीचर फोन 1.77-इंच कलर डिस्प्ले के साथ सिर्फ 1,599 रुपए में हुआ लांच

Nokia ने आज इंडियन मार्किट में पीछे महीने IFA इवेंट में लांच किये गये Nokia 110 (2019) को लांच कर दिया है। ये डिवाइस मार्किट में Nokia 105 (2019) के अपग्रेड के तौर पर देखी जा सकती है। Nokia 105 पीछे साल ही लांच की गयी थी। Nokia 110 में आपको एक बेसिक फीचर फोन …

ImageNokia 7 Plus Review | नोकिया 7 प्लस का रिव्यु : भरोसेमंद और मजबूत

HMD ग्लोबल ने हाल ही में अपना Nokia 7 Plus लांच किया था जो एक उच्च-मध्यम वर्गीय स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया था। यह फोन जिस कीमत वर्ग में पेश किया गया है उस वर्ग में OnePlus काफी लोकप्रिय ब्रांड बन चूका है। (Read in English) Nokia 7 Plus ने यहाँ पर काफी …

ImageMoto G04 रिव्यु: 7,000 में स्टाइलिश बजट फ़ोन

Motorola ने हाल ही में भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G04 लॉन्च किया है। इस साल में कंपनी की Moto G-सीरीज़ का ये पहला सदस्य है और इसे इसे मात्र 6,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको कई अच्छे फ़ीचर जैसे 90Hz डिस्प्ले, Android 14 सॉफ्टवेयर, एक बड़ी बैटरी …

Discuss

Be the first to leave a comment.