Neflix Season Download बटन: जब से अनलिमिट इंटरनेट मिलना शुरू हुआ है, लोगों में सभी वेब सीरीज को ऑनलाइन देखने का चलन बढ़ गया है, लेकिन इनमें कुछ मेरे जैसे लोग भी होते हैं, जो वेब सीरीज या फिल्मों को डाउनलोड करके ऑफलाइन देखना पसंद करते हैं। OTT पर ऑनलाइन सीरीज देखो तो अलग अलग मैसेज की नोटिफिकेशन परेशान करती है, और बीच में नेटवर्क चला जाएं, तो सीरीज देखने का मजा भी खराब हो जाता है, ऐसे में आप Netflix के “Season Download” फीचर का लाभ उठा सकते हैं।
ये पढ़ें: अब बिना सिग्नल के भी कर पाओगे वीडियो कॉल, वोडाफोन का बड़ा कारनामा
iOS डिवाइस पर भी मिलेगा Neflix Season Download बटन
पहले ये फीचर सिर्फ Android डिवाइसों me उपलब्ध था, लेकिन अब Netflix ने इसे iOS डिवाइस में भी शामिल कर दिया है, जिससे iOS डिवाइस वालो की परेशानी भी खत्म हो गई, नहीं तो उन्हें भी पहले किसी भी सीरीज के कोई भी सीजन को एपिसोड वाइस डाउनलोड करना पड़ता था, इसके लिए उन्हें बार बार अलग अलग एपिसोड को ओपन करके, डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता होती थी।
ये बटन “Share” ऑप्शन के दाईं ओर नजर आएगा। हालांकि, इस बटन को उपयोग करने की भी कुछ सीमाएं बनाई गई है, जो अलग अलग प्लान्स पर निर्भर करती है, जैसे “ad-free” प्लान्स वाले यूजर्स प्रति डिवाइस में 100 बार इसका उपयोग कर सकते हैं
Neflix Season Download बटन क्या है?
यदि हमें कोई वेब सीरीज देखना हो, तो हमें उसके अलग पार्ट्स को एक एक करके डाउनलोड करना पड़ता है, जो थोड़ा बहुत परेशान भी कर देता है, लेकिन अब Netflix ने अपने ऐप में “Season Download” बटन को शामिल कर लिया है, जिसके माध्यम से सिर्फ एक क्लिक पर आप आसानी से पूरा सीजन डाउनलोड कर पाएंगे।
ये पढ़ें: DeepSeek R1 भारत में नहीं होगा बैन, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।